Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मिठाई के चटकारे लेने पर था स्टारकिड का ध्यान, पीछे से ग्लैमरस मम्मी ने दी आवाज, फिर दिखाई ऐसी क्यूट अदाएं, बिछ गए फैंस

मिठाई के चटकारे लेने पर था स्टारकिड का ध्यान, पीछे से ग्लैमरस मम्मी ने दी आवाज, फिर दिखाई ऐसी क्यूट अदाएं, बिछ गए फैंस

महिला चौधरी की बेटी अर्याना चौधरी बेहद क्यूट हैं। बाकी स्टारकिड्स की तुलना में लाइमलाइट से दूर रहने वाली अर्याना चौधरी कभी-कभी अपनी मम्मी के साथ स्पॉट की जाती हैं, जहां उन्हें देखने वाले देखते ही रह जाते हैं। ठीक ऐसा ही इस बार भी हुआ है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Aug 29, 2025 03:36 pm IST, Updated : Aug 29, 2025 03:36 pm IST
Mahima Chaudhry daughter Aryana Chaudhry- India TV Hindi
Image Source : VIRAL BHAYANI अर्याना चौधरी और महिमा चौधरी।

बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चों का क्रेज किसी से कम नहीं है। ये स्टारकिड्स भी अपने माता-पिता की तरह जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखते हैं। बचपन से ही इन पर कैमरों की नजर बनी रहती है और फैशन के मामले में भी ये बड़े सितारों को फेल कर देते हैं। बॉलीवुड की पार्टीज और इवेंट्स में इनका अंदाज अक्सर चर्चा में रहता है। एयरपोर्ट फैशन के मामले में भी ये किसी से पीछे नहीं रहते हैं। तैमूर अली खान, राहा कपूर या आराध्या बच्चन से भी क्यूट एक स्टारकिड है, जो हर बार अपनी मासूमियत और स्टाइल से हर महफिल की जान बन जाती है। इस स्टार किड की एक झलक तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग तारीफें करते नहीं थक रहे। ये कोई और नहीं बल्कि महिमा चौधरी की बेटी अर्याना हैं।

वीडियो में आर्याना ने दिखाई क्यूट अदाएं

सामने आए वीडियो में महिमा चौधरी और उनकी बेटी अर्याना को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। दोनों की कैजुअल लुक में नजर आए। जहां महिमा ने डेनिम को शर्ट और ब्लेजर के साथ पेयर किया था, वहीं अर्याना कैजुअल क्रॉप टॉप और डेनिम में दिखीं। अर्याना के लुक से ज्यादा उनकी क्यूट हरकतों और अदाओं ने लोगों का ध्यान खींचा। सामने आए वीडियो में अर्याना हाथ में मिठाई लिए आगे-आगे जाती नजर आ रही हैं। वो मिठाई के चटकारे लेने में इतना व्यस्त थीं कि उन्होंने लाइमलाइट और पैपराजी को नजरअंदाज करते हुए मिठाई पर फोकस किया और धीरे-धीरे एटरपोर्ट की एंट्री पर पहुंच गई। इसी बीच पीछे से उनकी मां महिमा चौधरी ने उन्हें आवाज मारी।

यहां देखें वीडियो

https://www.instagram.com/reel/DN47tZwk3ii/?utm_source=ig_web_copy_link

लोगों का रिएक्शन

मां की आवाज सुनते ही अर्याना पीछे आईं और अपनी मां के साथ खड़ी होकर पोज देने लगीं। उन्होंने चेहरे को हल्का सा टिल्ट किया और बड़ी डिंपल वाली मुस्कान बिखेर दी। इस दौरान वो काफी क्यूट लगीं। उनकी क्यूटनेस की काफी तारीफें हो रही हैं। उन्हें देखने वाले हर शख्स का यही कहना है कि उनमें कोई टैंट्रम नहीं है, जैसा बाकी स्टारकिड्स में होता है। एक शख्स ने कमेंट में लिखा, 'मां की तरह सुंदर है और सिंपल भी।' एक शख्स ने लिखा, 'इसकी स्माइट और क्यूटनेस पर तो मरमिटने का दिल चाहता है।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'ऐसे इठला के मुस्कुराओगी तो मर मिटेंगे।'

मां के साथ रह रही हैं अरियाना

अभिनेत्री महिमा चौधरी ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। इसी रिश्ते से उनकी बेटी अरियाना का जन्म हुआ। हालांकि, ये शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी। आपसी अनबन और लगातार मतभेदों के कारण दोनों ने अलग होने का फैसला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई मुद्दों यहां तक कि अर्याना की पढ़ाई को लेकर भी दोनों के बीच सहमति नहीं बन पाई। महिमा चौधरी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि तलाक के बाद अर्याना की कस्टडी उन्हें मिली और वही उनकी परवरिश कर रही हैं। फिलहाल अर्याना अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं। हालांकि उन्होंने अब तक फिल्मों में करियर बनाने को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं लिया है, लेकिन उनकी हालिया पब्लिक अपीयरेंस और स्टाइलिश लुक्स को देखकर इंडस्ट्री में उनके डेब्यू की अटकलें ज़रूर लगाई जा रही हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement