Friday, June 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक साल में इस सुपरस्टार ने कर डालीं 36 फिल्में, कोई नहीं टोड़ सका रिकॉर्ड, बेटा 13 साल में भी नहीं हासिल कर सका ये मुकाम

एक साल में इस सुपरस्टार ने कर डालीं 36 फिल्में, कोई नहीं टोड़ सका रिकॉर्ड, बेटा 13 साल में भी नहीं हासिल कर सका ये मुकाम

न अक्षय कुमार न अजय देवगन, बल्कि इंडस्ट्री में इनसे भी बड़ा एक सुपरस्टाप है जो धड़धड़ फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। इस एक्टर के नाम एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 13, 2025 16:55 IST, Updated : May 13, 2025 16:55 IST
Mammootty
Image Source : INSTAGRAM ममूटी।

आजकल फिल्मों के पोस्ट-प्रोडक्शन में लंबा वक्त लगने के कारण कई एक्टर्स को अपनी एक फिल्म की रिलीज का महीनों, कभी-कभी सालों तक इंतजार करना पड़ता है। लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो लगातार एक के बाद एक प्रोजेक्ट में व्यस्त रहते हैं और तेजी से काम करते हैं। अक्षय कुमार और अजय देवगन अपनी इसी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। दोनों ही सितारे साल भर के भीतर 4-5 फिल्में कर लेते हैं। आज एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने इतिहास रच दिया। इस एक्टर के पास एक साल में सबसे ज्यादा फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड है। क्या आप गेस कर पाए हैं कि ये सुपरस्टार कौन हैं। ये रिकॉर्ड कायम करने वाला स्टार कोई और नहीं बल्कि दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ममूटी हैं। 

इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

ममूटी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1971 में अनुभवंगल पालीचकल में एक छोटी सी भूमिका से की थी। 1980 में फिल्म मेला से उन्हें पहली बार मुख्य भूमिका में देखा गया, और यहीं से उनका स्टारडम शुरू हुआ। जल्द ही वे मलयालम सिनेमा के सबसे चमकते सितारों में शुमार हो गए। 1982 में ममूटी ने 24 फिल्मों में काम किया। इसके अगले साल यानी 1983 में उन्होंने रिकॉर्डतोड़ 36 फिल्मों में अभिनय किया। 1984 में वे 34 और 1985 में 28 फिल्मों का हिस्सा बने। उनकी मेहनत, अनुशासन और समर्पण ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के सबसे कर्मठ अभिनेताओं में से एक बना दिया है। आज तक उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

यहां देखें पोस्ट

13 साल में बेटा कर पाया 36 फिल्में

वहीं उनके बेटे अभिनेता दुलकर सलमान को इतनी ही फिल्मों में अभिनय करने में लगभग 13 साल का समय लग गया। ममूटी की 1983 में आई फिल्म आ रात्री मलयालम सिनेमा की पहली फिल्मों में से एक थी, जिसने 1 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया। इसके बाद कूडेविडे और अडियोझुक्कल जैसी सुपरहिट फिल्मों ने उनकी अभिनय प्रतिभा को और भी उजागर किया। उन्होंने आई.वी. ससी और एम.टी. वासुदेवन नायर जैसे महान निर्देशकों के साथ काम किया।

इस फिल्म के लिए जीता राष्ट्रीय पुरस्कार

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की बात करें तो ममूटी ने मथिलुकल के लिए अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीता। इसके बाद उन्हें विधेयन और पोंथन माडा के लिए फिर से यह सम्मान मिला। साल 2000 में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर में उनके दमदार अभिनय ने उन्हें एक और राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया। करीब 340 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक ममूटी की जीवनशैली बेहद शानदार है, और उनकी महंगी पसंदें उनके स्टाइल और क्लास को दर्शाती हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement