Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. न ऐश्वर्या राय न दीपिका, कतर की राजकुमारी सिर्फ इस बॉलीवुड हसीना को करती हैं फॉलो, सबसे लंबे किसिंग से लूटी थी महफिल

न ऐश्वर्या राय न दीपिका, कतर की राजकुमारी सिर्फ इस बॉलीवुड हसीना को करती हैं फॉलो, सबसे लंबे किसिंग से लूटी थी महफिल

कतर की राजकुमारी शेखा अल-मयासा बिंत हमद अल थानी सोशल मीडिया का चर्चित नाम हैं। वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर शेखा अल-मयासा सिर्फ एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को फॉलो करती हैं, जानें इस हसीना के बारे में।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 16, 2025 8:21 IST, Updated : May 16, 2025 8:21 IST
Princess Al-Mayassa follows Mallika Sherawat
Image Source : INSTAGRAM एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को फॉलो करती हैं शेखा अल-मयासा।

कतर की राजकुमारी शेखा अल-मयासा बिंत हमद अल थानी कतर के शाही परिवार की एक प्रमुख और लोकप्रिय सदस्य हैं। वे कतर के पूर्व अमीर शेख हमद बिन खलीफा अल थानी की बेटी और मौजूदा अमीर शेख तमीम की बहन हैं। सोशल मीडिया पर खासकर इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है और वो काफी एक्टिव भी रहती हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह इंस्टाग्राम पर न शाहरुख खान, न आमिर खान, बल्कि सिर्फ एक बॉलीवुड अभिनेत्री को फॉलो करती हैं और वह न तो ऐश्वर्या राय या न ही प्रियंका चोपड़ा। ये एक्ट्रेस बॉलीवुड की सबसे बोल्ड हसीनाओं में गिनी जाती है। पहली ही फिल्म में बोल्ड अदाएं दिखाकर इस एक्ट्रेस ने खूब लाइमलाइट लूटी थी। ये कौन हैं चलिए आपको बताते हैं। 

ये वो हसीना जिसे फॉलो करती हैं शेखा अल-मयासा

शेखा अल-मयासा जिस एकमात्र बॉलीवुड सेलिब्रिटी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं, वह हैं मल्लिका शेरावत। मल्लिका को 2004 में आई फिल्म 'मर्डर' से बड़ी पहचान मिली थी और उन्होंने भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी एक खास जगह बनाई है। आज भी उन्हें बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्रियों में गिना जाता है। फिल्म 'मर्डर' से उनका बीस मिनट लंबा किसिंग सीन आज भी चर्चित है। कहा जाता है कि या बॉलीवुड का सबसे लंबा किसिंग सीन था। इसे शूट करने में काफी वक्त लगा था। इमरान हाशमी के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था, लेकिन इस फिल्म के बाद दोनों कभी भी साथ काम करते नजर नहीं आए। 

Princess Al-Mayassa follows Mallika Sherawat

Image Source : INSTAGRAM
मल्लिका शेरावत हैं वो हसीना जिसे शेखा अल-मयासा करती हैं फॉलो।

ऐसे शुरू हुई दोनों की दोस्ती

अब सवाल उठता है कि कतर की राजकुमारी मल्लिका शेरावत को ही क्यों फॉलो करती हैं? इसका जवाब साफ है और कई रिपोर्ट्स में देखने को मिलता है। कई साल पहले अमेरिका में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान शेखा अल-मयासा और मल्लिका शेरावत की मुलाकात हुई थी। तभी से दोनों के बीच दोस्ताना संबंध बन गए। इसके बाद से ही शेखा अल-मयासा, मल्लिका शेरावत को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने लगीं। 

इनकी शादी में भी पहुंती थी मल्लिका

इतना ही नहीं, मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की इकलौती अभिनेत्री थीं जो साल 2006 में शेखा अल-मयासा की शादी में शामिल हुई थीं। इसके अलावा साल 2010 में वे फ्रांस के कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान आयोजित दोहा फिल्म फेस्टिवल में भी नजर आई थीं। राजकुमारी अल-मयासा ने साल 2005 में अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की थी और साल 2006 में उन्होंने अपने चचेरे भाई शेख जसीम बिन अब्दुलअजीज अल थानी से दोहा में विवाह किया था। आज वे चार बेटों और एक बेटी की मां हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement