पवन कल्याण की 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। गुरुवार को फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में 70% की भारी गिरावट आई। वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने 27% छागल लगाई। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, पावर स्टार पवन कल्याण की नई एक्शन ड्रामा फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर केवल तीन दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह सुपरस्टार की यह आंकड़ा छूने वाली पहली फिल्म है। यह फिल्म 'गेम चेंजर' को कमाई के मामले में पीछे छोड़ चुकी है।
पवन कल्याण की 'ओजी' का धमाका
सुजीत द्वारा निर्देशित 'दे कॉल हिम ओजी' में पवन कल्याण के साथ बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी, ओमी भाऊ के रूप में हैं। इसके अलावा प्रियंका मोहन, प्रकाश राज, अर्जुन दास और श्रीया रेड्डी भी हैं। पवन कल्याण ने ओजस गंभीरा उर्फ ओजी नाम के एक पूर्व गैंगस्टर की भूमिका निभाई है, जो 1993 में एक दशक बाद बॉम्बे लौटता है। परिस्थितियां उसे ओमी भाऊ के खिलाफ खड़ा करती हैं।
दे कॉल हिम ओजी ने तीसरे दिन की इतनी कमाई
सैकनिल्क के अनुसार, तीसरे दिन शनिवार, 27 सितंबर को 'दे कॉल हिम ओजी' ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 18.5 करोड़ की कमाई की, जो पिछले दिन के 18.45 करोड़ से मामूली गिरावट है। शनिवार को इसकी ऑक्यूपेंसी 42% रही। पवन कल्याण की फिल्म 'ओजी' ने तीन दिनों में भारत में जहां 137 करोड़ कमाए तो वहीं, विदेशों में लगभग 55 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।
ओजी ने इस फिल्म को चटाई धूल
पवन कल्याण की ओजी ने राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' जिसने 186.25 करोड़ और सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' जिसने 184.6 करोड़ कमाए थे। उनके कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। 'ओजी' अब वेंकटेश की 'संक्रांतिकी वस्तुनम' जिसने दुनिया भर में 255.2 करोड़ कमाए थे। उसके बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म है। जिन लोगों को नहीं पता, उन्हें बता दें कि 24 सितंबर की शाम को फिल्म के प्रीमियर के लिए ओजी को आंध्र प्रदेश में टिकटों की कीमत 1000 और तेलंगाना में 800 रखने का फायदा मिला था। उन्हें रिलीज के पहले दस दिनों में टिकटों की कीमतें 100 या उससे ज्यादा बढ़ाने की भी अनुमति दी गई है।
ये भी पढे़ं-
स्मृति ईरानी ने कुछ इस अंदाज में की दुर्गा पूजा, बांधनी साड़ी में शेयर किया नवरात्रि लुक