
अंबानी परिवार की लाडली और छोटी बहु राधिका मर्चेंट गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ मुंबई की सैर पर निकलीं। इस मौके पर राधिका ने ज्वैलरी शॉप भी विजिट की और शॉपिंग भी की। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में राधिका सफेद ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं और ज्वैलरी शॉप से बाहर निकल रही हैं। यहां राधिका को देख पैपराजी की भीड़ लग गई। लोगों ने फोटो और वीडियो निकालने शुरू कर दिए। राधिका ने भी गार्ड्स के बने घेरे में खड़े होकर पोज दिए और फोटो खिंचाई। राधिका मर्चेंट भी किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं और अक्सर ही उन्हें फैन्स देखकर खुश हो जाते हैं।
महाकुंभ में परिवार के साथ पहुंची थी राधिका
बता दें कि राधिका हाल ही में अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंची थीं। यहां राधिका ने अपने परिवार के साथ मां गंगा की पूजा की थी। इसके वीडियो और फोटो खूब सोशल मीडिया पर छाए रहे थे। राधिका का परिवार भी यहां भक्ति में डूबा नजर आया था। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने मुकेश अंबानी, कोकिलाबेन अंबानी, श्लोका मेहता और आकाश अंबानी के साथ मंगलवार 11 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दौरा किया था। अंबानी परिवार ने गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। अनंत और राधिका ने पारंपरिक परिधानों में परंपरा को अपनाया और अनुष्ठानों में भाग लेते हुए भव्यता दिखाई। मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से 12 से 30 जुलाई 2024 तक मुंबई के एंटीलिया और जियो कन्वेंशन सेंटर में छह दिवसीय भव्य समारोह में शादी की थी। अब अनंत और राधिका अक्सर ही सामाजिक ईवेंट्स में हिस्सा लेते नजर आते रहते हैं। राधिका भी अपने परिवार के साथ काफी खुश नजर आती हैं।
सादगी की फैन्स ने की तारीफ
राधिका मर्चेंट के स्टाइल और फैशन सेंस को लेकर तो लोग अक्सर ही उनकी तारीफ करते रहते हैं। बीते दिनों महाकुंभ में राधिका की ड्रेस और मंगलसूत्र को लेकर लोग उनकी तारीफ करते रहे। लेकिन राधिका सादगी में भी किसी से कम नहीं हैं। गुरुवार को मुंबई में शॉपिंग के लिए निकलीं राधिका की सादगी ने भी फैन्स का दिल जीत लिया। राधिका ने खूबसूरत और सादगी से भरी सफेद ड्रेस पहनी हुई थी। राधिका की इस सादगी को देख फैन्स भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए। अब राधिका के ये वीडियो वायरल हो रहे हैं।