बॉलीवुड एक्टर राघव जुयाल और हीरोइन साक्षी मलिक का एक वीडियो वायरल हो रहै है। इस वीडियो में राघव ने साक्षी को जोरदार थप्पड़ जड़ा है और झूमाझपटी भी करते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद साक्षी ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें साक्षी ने बताया कि ये एक एक्टिंग रिहर्सल का सीन है और असल में ऐसा नहीं है। वीडियो वायरल होते ही फैन्स का गुस्सा राघव पर निकलने लगा था और एक्टर को खरी-खोटी सुना रहे थे। लेकिन अब साक्षी मलिक की सफाई के बाद लोगों का गुस्सा ठंडा हो गया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल हाल ही में रेडिट नाम की सोशल मीडिया साइट पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में राघव जुयाल और साक्षी मलिक दिख रहे हैं। इसके साथ ही वहां कुछ और लोग भी मौजूद हैं। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही है। देखते ही देखते ये बहस हाथापाई में बदल जाती है। दोनों के बीच झूमाझटकी होने लगती है। हालांकि वहां मौजूद लोग दोनों को अलग करते हैं। इसी दौरान राघव मौका पाते ही साक्षी को एक थप्पड़ जड़ देते हैं। इसके बाद लोग दोनों को एक दूसरे से दूर करते हैं और वीडियो एंड हो जाता है। जब ये वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने राघव की खूब आलोचना की और कुछ ने महिला पर हाथ उठाने को लेकर बुरा-भला तक कह दिया।
अब साक्षी मलिक ने बताई सच्चाई
जब वीडियो वायरल होने के बाद राघव को कमेंट्स में गालियां पड़ने लगीं तो साक्षी को सामने आकर इसकी सच्चाई बतानी पड़ी। साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और इस वीडियो के पीछे की सच्चाई बताई। साक्षी ने बताया कि ये वीडियो सही है लेकिन हमारे बीच में असल में कोई लड़ाई नहीं हुई है। हालांकि ये एक सीन है जिसकी हम रिहर्सल कर रहे थे। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। साक्षी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'दोस्तों ये हमारे प्ले की एक स्क्रिप्ट थी जिसकी हम रिहर्सल कर रहे थे। कृपया इसे असल न समझें। हम अच्छा एक्टर बनने की प्रेक्टिस कर रहे हैं।'
कौन हैं साक्षी मलिक?
साक्षी मलिक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और अब तक 2 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साल 2018 में आई कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में अहम किरदार निभाया था। इसके बाद अरमान मलिक के गाने वहम में भी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा दिखा चुकी हैं। बॉलीवुड के हिट सिंगर विशाल मिश्रा के गाने एक मुलाकात में भी काम किया है और ड्राई डे नाम के प्रोजेक्ट में भी नजर आई थीं। वहीं राघव जुयाल बॉलीवुड के एक स्टार एक्टर और सुपरहिट डांसर हैं। राघव अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।