Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बिना मेकअप कई फिल्मों में किया काम, कभी दाग-धब्बों के कारण घर से निकलने में लगता था डर, आज हैं साउथ की नेचुरल ब्यूटी

बिना मेकअप कई फिल्मों में किया काम, कभी दाग-धब्बों के कारण घर से निकलने में लगता था डर, आज हैं साउथ की नेचुरल ब्यूटी

साउथ की नेचुरल ब्यूटी बन लाखों दिलों पर राज कर रही ये एक्ट्रेस इन दिनों अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म को लेकर खूब चर्चा में हैं। बिना मेकअप कई फिल्मों और इवेंट में नजर आ चुकी ये क्यूट बच्ची अपनी पहली फिल्म से ही साउथ सिनेमा में छा गई थीं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 17, 2024 8:14 IST, Updated : Oct 17, 2024 8:15 IST
sai pallavi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM बिना मेकअप कर चुकी कईं फिल्में

साई पल्लवी अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जानी जाती हैं क्योंकि वह बिना किसी मेकअप के फिल्मों में काम करना पसंद करती हैं। वह इतनी सुंदर है कि जब तक जरूरी न हो वो मेकअप नहीं करती हैं। अपनी पहली फिल्म 'प्रेमम' में साई पल्लवी बिना मेकअप में नजर आई थीं। साई पल्लवी अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए भी फेमस हैं। इतना ही नहीं अगर साई एक्ट्रेस नहीं बनती तो आज वो एक कार्डियोलॉजिस्ट होतीं। एक्ट्रेस फिलहाल रणबीर कपूर के साथ 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि, साई पल्लवी ने हाल ही में बताया था कि कैसे वह अपने लुक को लेकर इनसिक्योर रहती थीं।

घर से निकलने में लगता था डर

साई पल्लवी उन मशहूर साउथ एक्ट्रेस में से हैं जो हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। वहीं इस बार एक्ट्रेस अपने एक इंटरव्यू की वजह से लाइमलाइट में हैं, जिसमें वह अपने लुक के बारे में बात करते दिख रही हैं। ब्रूट को दिए इंटरव्यू में साई पल्लवी ने कहा, 'प्रेमम से पहले, मैं सैकड़ों क्रीम लगा चुकी थी क्योंकि मेरे चेहरे पर मुंहासे बहुत थे। मुझे इस चक्कर में बहुत कुछ सहना पड़ा है। मैं घर से बाहर नहीं जाना चाहती थी। मैं घर पर ही रहती और सोचती कि लोग हमेशा मेरे मुंहासों ऐसे क्यों देखते रहते हैं और उनके बारे में बात करते रहते हैं। वो मेरी आंखों में क्यों नहीं देखते। इसलिए, मुझे इससे परेशानी थी। मैंन घर से निकलना बंद कर दिया था। प्रेमम में मैंने बिना मेकअप काम किया था, लेकिन मैं अपने दाग-धब्बों को लेकर काफी इनसिक्योर थीं।'

बिना मेकअप फिल्म कर छा गईं एक्ट्रेस

इसके अलावा अभिनेत्री ने आगे बताया कि 'प्रेमम' के बाद सब कुछ बदल गया क्योंकि लोगों ने उन्हें उनकी खामियों के साथ अपनाया और पसंद किया। साई पल्लवी ने यह भी कहा कि 'लोगों को इस बात से मतलब होता है कि आप कैसे इंसान है न कि आप कैसे दिख रहे हैं। खासकर टीनएजर गर्ल जो ऑनस्क्रीन अपने चेहरे को दिखाने में इस वजह से डरती है कि लोग क्या कहेंगे। दर्शकों ने उस समय मेरा साथ दिया जब मैं खुद के लुक्स को लेकर बहुत परेशान रहती थी और घर से बाहर जानें के अलावा लोगों से मिलने में भी डरती थी। मुझे खुशी है कि मुझे समझ आ गया कि दाग-धब्बों से कुछ नहीं होता है सब कुछ आपके काम और व्यवहार पर निर्भर होता है।'

साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म

इस बीच, काम की बात करें तो साई पल्लवी अपनी अपकमिंग फिल्म 'अमरन' की रिलीज के लिए तैयार हैं। राजकुमार पेरियासामी द्वारा निर्देशित इस जीवनी पर आधारित फिल्म में शिवकार्तिकेयन भी हैं। वहीं दूसरी ओर साई पल्लवी रणबीर कपूर के साथ 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement