Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मेरे पापा की दो शादी..' रणवीर सिंह की फिल्म पर फूटा रैपर का गुस्सा, क्या है नाराजगी की वजह?

'मेरे पापा की दो शादी..' रणवीर सिंह की फिल्म पर फूटा रैपर का गुस्सा, क्या है नाराजगी की वजह?

बिग बॉस ओटीटी 3 फेम रैपर नैजी ने खुलासा किया कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय' में मेकर्स ने क्रिएटिविटी के चक्कर में कहानी को वास्तविकता से दूर कर दिया। इसी के साथ नैजी ने कई और खुलासे किए।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 23, 2025 16:18 IST, Updated : Jan 23, 2025 16:20 IST
ranveer singh
Image Source : INSTAGRAM गली बॉय पर क्या बोले नैजी?

डिवाइन और नैजी जाने-माने रैपर हैं, लेकिन ये रैपर तब और सुर्खियों भी ज्यादा सुर्खियों में रहे जब रणवीर सिंह स्टारर 'गली बॉय' रिलीज हुई। गली बॉय एक ऐसी फिल्म थी जिसने मुंबई के स्ट्रीट रैप को दर्शकों के सामने रखा था। जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आए थे। 2019 में रिलीज हुई 'गली बॉय' में स्ट्रीट रैपर्स की कहानी दिखाई गई थी, जो मूल रूप से रणवीर सिंह के किरदार 'मुराद' के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म को लेकर कहा जाता है कि ये रैपर नैजी की जिंदगी पर आधारित है, लेकिन खुद नैजी ऐसा नहीं मानते।

गली बॉय पर फिर फूटा नैजी का गुस्सा

नैजी ने हाल ही में खुलासा किया कि गली बॉय में क्रिएटिविटी के चक्कर में ऐसे कई बदलाव कि गए, जिसके चलते इसकी कहानी वास्तविकता से दूर चली गई। रैपर ने कहा कि ये एक फिक्शनल स्टोरी है। इसी के साथ उन्होंने फिल्म की कहानी में एक ऐसे झोल का खुलासा किया, जिसे देखकर उन्हें काफी निराशा हुई थी।

गली बॉय पूरी तरह फिक्शन है- नैजी

मैशबैल इंडिया के साथ बातचीत के दौरान नैजी ने 'गली बॉय' के उनके जीवन पर प्रभाव के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा- 'गली बॉय पूरी तरह से फिक्शन है, इसमें कोई रियेलिटी नहीं है। वो जिस तरह से रैपर्स को दूसरों से मिलते हुए दिखाते हैं, ऐसा नहीं होता। ये सब बनाया गया है, रियेलिटी से कोसों दूर है ये। मुझे ये बहुत निराशाजनक लगी, क्योंकि सच कहा ही नहीं गया। लेकिन, फिर मुझे लगा ये बॉलीवुड है। ये फिक्शन की दुनिया है।'

मेरे पापा ने दो शादी नहीं कीं- नैजी

नैजी ने आगे बताया कि कैसे फिल्म को मसालेदार बनाने के चक्कर में मेकर्स ने रियल कहानी के साथ छेड़छाड़ की और उनके पिता की भी दो शादियां दिखाई गईं, जो कि गलत है। नैजी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा- 'उदाहरण के लिए, मेरे पिता ने कभी दो शादियां नहीं कीं, जैसा कि फिल्म में दिखाया गया है। हम समझते हैं कि यह काल्पनिक है, लेकिन दर्शक सोचेंगे कि यह मेरा वास्तविक जीवन है।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement