Wednesday, November 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पीरियड ड्रामा का हिस्सा बनेंगे सलमान खान, निभाएंगे छत्रपति शिवाजी महाराज के इस वीर सेनानी का रोल

पीरियड ड्रामा का हिस्सा बनेंगे सलमान खान, निभाएंगे छत्रपति शिवाजी महाराज के इस वीर सेनानी का रोल

छत्रपति शिवाजी महाराज पर एक फिल्म बनाई जा रही है, जिसका नाम ‘राजा शिवाजी’ है। इस फिल्म में सलमान खान नजर आने वाले हैं, वो भी एक अहम किरदार में। फिल्म में उनका रोल कैसा होगा, जानने के लिए नीचे स्क्रोल करें।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 05, 2025 06:15 am IST, Updated : Nov 05, 2025 06:31 am IST
Salman khan- India TV Hindi
Image Source : SALMAN KHAN/INSTAGRAM सलमान खान।

सलमान खान की स्टार वैल्यू किसी भी फिल्म को चलाने के लिए काफी रहती हैं। सलमान पीरियड ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले हैं और इसकी चर्चाएं तेज हो गई हैं। सलमान खान को लेकर खबर है कि वह रितेश देशमुख की ऐतिहासिक फिल्म राजा शिवाजी में एक अहम किरदार निभाने जा रहे हैं। फिल्म में उनका रोल काफी प्रभावी होने वाला है। वो इस फिल्म में शिवाजी का नहीं बल्कि उनके एक सहियोगी और वीर सेनानी का रोल निभाने की तैयारी में हैं। इस किरदार को लेकर खुलासा हो चुका है।

इस किरदार में नजर आएंगे सलमान खान

सुपरस्टार फिल्म में जीवा महाला का रोल करेंगे, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे भरोसेमंद और बहादुर योद्धाओं में से एक थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान अपना सीन 7 नवंबर को शूट करेंगे और बताया जा रहा है कि यह सीन फिल्म के सबसे यादगार पलों में से एक होगा। जब भी सलमान खान बड़े पर्दे पर आते हैं, वो एक अलग ही जादू बिखेर देते हैं। अब वो रितेश देशमुख की आने वाली फिल्म राजा शिवाजी में अपने दमदार रोल के साथ वही करिश्मा दिखाने वाले हैं। ऐसे अहम किरदार के लिए सलमान का चुना जाना वाकई एक परफेक्ट फैसला है।

रितेश देशमुख संग पहले भी कर चुके हैं काम

सलमान खान इससे पहले रितेश देशमुख की फिल्म 'लई भारी' में कैमियो रोल कर चुके हैं और फिल्म वेद के गाने वेद लवले में भी नजर आए थे। जीवा महाला ने अफजल खान के भरोसेमंद सैनिक सय्यद बांदा के जबरदस्त हमले के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज की रक्षा करने में अहम भूमिका निभाई थी। ये साहस का पल फिल्म का बड़ा आकर्षण बनने वाला है। सलमान खान जहां जीवा का किरदार निभा रहे हैं, वहीं संजय दत्त अफजल खान की भूमिका में नजर आएंगे। दर्शक इस भव्य और भावनाओं से भरे सीन के ज़रिए वीरता, वफादारी और इतिहास को फिर से जी पाएंगे।

इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान खान

इसके अलावा, सलमान खान की फिल्मों की लाइनअप भी जबरदस्त है, जिसमें उनकी आने वाली और काफी चर्चित वॉर ड्रामा फिल्म 'बैटल ऑफ गालवान' शामिल है, जिसने पहले लुक के सामने आने के बाद से ही इंटरनेट पर खूब चर्चा और दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है। दूसरी तरफ कबीर खान के साथ उनकी मुलाकात, खासकर 'बजरंगी भाईजान 2' के जरिए उनके पहले के काम की तरह इमोशनल और असरदार कहानी कहने की राह में एक नया मोड़ साबित हो सकती है। आखिरी बार एक्टर 'सिकंदर' में नजर आए थे।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की सबसे शापित फिल्म का कलंक लिए बैठी है ये मूवी, बनाने में लगे 24 साल, दो सुपरस्टार हीरो की हुई थी मौत

अक्षय कुमार की इस हीरोइन का दीवाना था जमाना, अब बेटियों की खूबसूरती ने चुराई लाइमलाइट, अदाओं में मां से भी आगे

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement