कुछ लोगों की खूबसूरती वक्त के साथ फीकी नहीं पड़ती, वह और निखरती जाती है। 90 के दशक की मशहूर अदाकारा मधु शाह इसका जीता-जागता उदाहरण हैं। उनकी सादगी, गरिमा और शालीनता आज भी उतनी ही मनमोहक है जितनी उनकी फिल्मों के दौर में थी। हाल ही में जब मधु अपनी बेटियों केया और अमेया के साथ वेदांत बिड़ला की शादी में नजर आईं तो यह दुर्लभ पारिवारिक झलक सोशल मीडिया पर छा गई। तीनों को एक साथ देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई और इंटरनेट मानो उनकी खूबसूरती और स्टाइल से जगमगा उठा।
बेटियों संग दिखीं एक्ट्रेस
यह पहली बार था जब मधु शाह अपनी दोनों बेटियों के साथ किसी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आईं। हमेशा की तरह उन्होंने अपने शालीन अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। मधु ने एक सीक्विन्ड साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने एक स्टाइलिश मैचिंग क्लच के साथ पेयर किया। उनकी दोनों बेटियां, किया और अमेया, बिल्कुल अपनी मां की तरह सुरुचिपूर्ण और स्टाइलिश नजर आईं। उन्होंने भी चमचमाती साड़ियां चुनीं और अपने लुक को मिनी हर्मीस केली बैग के साथ पूरा किया। तीनों का यह संयोजन ग्लैमर और ग्रेस का ऐसा मेल था जिसने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
लोगों का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर जैसे ही इन तस्वीरों ने जगह बनाई, कमेंट्स की झड़ी लग गई। एक यूजर ने लिखा, 'एक ही फ्रेम में पसंदीदा,' जबकि दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मां तो आज भी बेटियों से ज्यादा खूबसूरत है भाई।' किसी ने उन्हें 'खूबसूरत तिकड़ी” कहा, तो किसी ने 'एलीगेंस का परफेक्ट उदाहरण।' एक शख्स ने लिखा, 'ये मां बेटी नहीं बल्कि बहनें लग रही हैं।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'मधु की बेटियां बिल्कुल उन पर ही गई हैं और कितनी सुंदर हैं...अब ये भी फिल्मों में तबाही मचाएंगी।'
इन फिल्मों से मिली पहचान
मधु शाह जिन्हें दर्शक आज भी 'फूल और कांटे', 'ऐलान' और 'रोजा' जैसी फिल्मों में उनके यादगार किरदारों के लिए याद करते हैं, फिल्मों से भले ही दूर हैं, लेकिन अपने निजी जीवन में वह हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और अक्सर अपने परिवार की झलकियां साझा करती रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी बेटी किया के साथ पारंपरिक परिधान में एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिस पर प्रशंसकों ने खूब प्यार लुटाया था।
कौन हैं मधु के पति
अभिनेत्री मधु शाह ने 1999 में व्यवसायी आनंद शाह से शादी की थी। दोनों एक स्नेहमय और घनिष्ठ पारिवारिक जीवन जीते हैं। मधु अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए भी अपनी शालीनता और सौम्यता से प्रशंसकों का दिल जीतती रही हैं। उन्होंने डीडी नेशनल के मशहूर कार्यक्रम रंगोली की मेजबानी भी की थी और कई रियलिटी शोज में अतिथि के रूप में नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: भूल जाएंगे शिल्पा-आलिया की एंगेजमेंट रिंग जब सामने आएगी इस हसीना की अंगूठी, बड़े से सॉलीटेयर पर टिकेगी नजर