Thursday, October 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. साउथ की ये 5 धांसू फिल्में सिनेमाघरों में उड़ाएगी गर्दा, बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचने को तैयार

साउथ की ये 5 धांसू फिल्में सिनेमाघरों में उड़ाएगी गर्दा, बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचने को तैयार

इस हफ्ते ओटीटी के अलावा सिनेमाघरों में भी कई साउथ की फिल्में रिलीज होने वाली हैं। एक्शन से लेकर कॉमेडी तक सबकुछ एक साथ देखने को मिलने वाला है। 'सारिपोधा सनिवारम', 'लाफिंग बुद्धा' और 'कोटेशन गैंग पार्ट 1' के अलावा भी कई फिल्में धूम मचाने को तैयार हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published on: August 27, 2024 23:13 IST
South movies releasing this week- India TV Hindi
Image Source : X अपकमिंग साउथ मूवीज

अगस्त 2024 के इस हफ्ते कई साउथ की फिल्में सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होने वाली है। इस बार एक्शन से लेकर कॉमेडी तक, सबकुछ आपको बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाला है। अगर आप भी अगस्त के आखिरी वीकेंड को मजेदार बनाने का सोच रहे हैं तो बिल्कुल भी ये फिल्में मिस न करें, जिसमें थलपति विजय की 'द गोट' और टोविनो थॉमस स्टारर 'अजयंते रंदम मोशनम' शामिल हैं। ऐसे में आप ये धमाकेदार साउथ फिल्में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ सिनेमाघरों में देख सकते हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट...

1. सारिपोधा सनिवारम

तेलुगू सुपरस्टार नानी की अपकमिंग फिल्म 'सारिपोधा सानिवारम' रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं जो इस सप्ताह बड़े पर्दे पर आने वाली है। नेचुरल स्टार एक बार फिर धमाकेदार एक्शन फिल्म में सूर्या बन धूम मचाने वाले हैं। फिल्म में नानी के अलावा एसजे सूर्या, प्रियंका अरुल मोहन, अभिरामी, अदिति बालन, पी. साई कुमार, सुभलेखा सुधाकर, मुरली शर्मा, अजय और सुप्रीत हैं। फिल्म 'सारिपोधा सानिवारम' 29, अगस्त 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है।

2. लाफिंग बुद्धा
एम भरत राज द्वारा निर्देशित और 'कंतारा' फेम ऋषभ शेट्टी फिल्म 'लाफिंग बुद्धा' के प्रोडूसर हैं। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में प्रमोद शेट्टी पुलिस कांस्टेबल गोवर्धन के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में प्रमोद शेट्टी, तेजू बेलवाडी, सुंदर राज और दिगंत हैं। 'लाफिंग बुद्धा' सिनेमाघरों में 30, अगस्त 2024 को दस्तक देगी।

3. कोटेशन गैंग पार्ट 1
प्रियामणि, सनी लियोन, जैकी श्रॉफ, सारा अर्जुन, अशरफ मल्लिसेरी, जया प्रकाश और अक्षया की 'कोटेशन गैंग पार्ट 1' विवेक के कन्नन द्वारा निर्देशित एक तमिल क्राइम थ्रिलर है। फिल्म एक गैंगवॉर पर बेस्ड है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 30, अगस्त 2024 को रिलीज होगी।

4. पेपे
कन्नड़ भाषा में फिल्म 'पेपे ' सिनेमाघरों में 30, अगस्त 2024 को रिलीज होगी। इस एक्शन फिल्म को श्रीलेश एस नायर ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में विनय राजकुमार, मयूर पटेल, नवीन डी पाडिल, यश शेट्टी, काजल कुंदर, मेदिनी केलमाने, रविप्रसाद मांड्या, किटी श्रीधर, शशिधर भट, बाला राजवाड़ी, अरुणा बलराज और संध्या अरेकेरे दमदार किरदार में दिखाई देने वाले हैं।

5. संभव स्थलाथु निन्नुम
सिंटो डेविड द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म 'संभव स्थलथु निन्नुम' एक थ्रिलर फिल्म है जो 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सिंसीर और दयाना हमीद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दयाना हमीद, प्रमोद पडियाथ, लाल जोस, सुधीर करमना, अजित कूथट्टुकुलम, अखिलेश थय्यूर, शिवाजी गुरुवयूर, सुनील सुखदा और रेशमा रमेश हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement