Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गोविंदा की भांजी संग डेब्यू, एक्टर शहीर शेख जिसने अर्जुन का रोल कर बटोरी शोहरत, आज हैं TV के सुपरस्टार

गोविंदा की भांजी संग डेब्यू, एक्टर शहीर शेख जिसने अर्जुन का रोल कर बटोरी शोहरत, आज हैं TV के सुपरस्टार

टीवी स्टार शहीर शेख को अर्जुन के किरदार ने स्टार बनाया था। शहीर ने गोविंदा की भांजी के साथ बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jul 03, 2025 04:11 pm IST, Updated : Jul 03, 2025 04:11 pm IST
shaheer sheikh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM शहीर शेख

टीवी की दुनिया के सुपरहिट एक्टर शहीर शेख ने बतौर हीरो गोविंदा की भांजी सौम्या सेठ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2011 में प्रीमियर हुआ सीरियल 'नव्या: नई धड़कन नए सवाल' से शहीर शेख टीवी के हिट एक्टर बन गए थे। ये सीरियल 1 साल चला और शहीर को खूब पहचान दिला गया। लेकिन शहीर को टीवी की दुनिया का सुपरस्टार बनाने वाला सीरियल महाभारत बना। इस सीरियल में अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर शहीर टीवी की दुनिया के सुपरस्टार बन गए। लेकिन इस किरदार के लिए शहीर शेख ने 20 किलो वजन बढ़ाया था। 

'झांसी की रानी' की कहानी से शुरुआत

शहीर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर साइड एक्टर की थी। साल 2009 में प्रीमियर हुए सीरियल 'एक वीर स्त्री की कहानी: झांसी की रानी' के जरिए शहीर ने अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि उन्होंने इस सीरियल में 'नाना' का छोटा किरदार किया और कोई खास पहचान नहीं मिल पाई। हालांकि बतौर साइड रोल ही सही शहीर को टीवी की दुनिया में एंट्री मिली। इसके बाद 2008 में आए सीरियल 'सान्या' में भी काम किया। इसके बाद शहीर ने 'क्या मस्त लाइफ है', 'रिक्की देव: तेरी पलके', 'बेस्ट ऑफ लक निक्की', 'दीवाली रिश्तों की मिठास' और 'तेरी मेरी लवस्टोरी' जैसे सीरियल्स में भी छोटे-बड़े किरदार निभाए। लेकिन शहीर को पहचान मिली 'नव्या: नई धड़कन नए सवाल' से और स्टार बन गए। इसके बाद शहीर को लगातार सीरियल्स में दमदार किरदार मिले और करीब 2 दर्जन कहानियों में काम किया। 

shaheer sheikh

Image Source : INSTAGRAM
शहीर शेख

महाभारत के अर्जुन ने पलट दी जिंदगी

शहीर ने साल 2013 में प्रीमियर हुए सीरियल 'महाभारत' में अर्जुन का किरदार निभाया और छा गए। ये सीरियल हिट रहा और किरदार सुपरहिट। अर्जुन के किरदार के लिए एक्टर ने 20 किलोग्राम वजन बढ़ाया था। साल 2020 में शहीर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिटनेस की जर्नी पर खुलकर बात की थी। एक फोटो शेयर करते हुए शहीर ने लिखा था कि 20 किलोग्राम वजन बढ़ाया एक दिलचस्प यात्रा रही है। इस फोटो में शहीर की बॉडी में भी साफ अंतर नजर आ रहा था। इस सीरियल ने शहीर के लिए टीवी की स्टारडम के दरवाजे खोले और सुपरहिट कहानियों की झड़ी लगा दी। शहीर ने इसके बाद कई सीरियल किए और अब फिल्मों की दुनिया में भी गोता लगाने के लिए तैयार हैं। शहीर ने बीते साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'दो पत्ती' में दमदार किरदार निभाया था। इस फिल्म में शहीर शेख के साथ काजोल, कृति सैनन ने अहम किरदार निभाए थे। अब शहीर टीवी की दुनिया के सुपरस्टार हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement