Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. महज 11 करोड़ पर सिमटा अक्षय कुमार की फिल्म का कलेक्शन, पहले दिन मिली निराशाजनक ओपनिंग

महज 11 करोड़ पर सिमटा अक्षय कुमार की फिल्म का कलेक्शन, पहले दिन मिली निराशाजनक ओपनिंग

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर फिल्म 'स्काई फोर्स' बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले दिन 11 करोड़ रुपयों से ज्यादा की ओपनिंग की है। अब फिल्म से वीकेंड पर अच्छी कमाई की उम्मीद लगाई जा रही है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 25, 2025 9:01 IST, Updated : Jan 25, 2025 9:02 IST
Sky Force Collection
Image Source : INSTAGRAM स्काई फोर्स

अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी की एक्शन ड्रामा फिल्म स्काई फोर्स बीते रोज गणतंत्र दिवस के पहले हफ्ते ही सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। सैकनिल्क के अनुसार अक्षय कुमार, वीर पहरिया, सारा अली खान और निम्रत कौर स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन में भारत में ₹11 करोड़ से अधिक की कमाई की है। सेकनिल्क वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक स्काई फोर्स ने अपने शुरुआती दिन में भारत में लगभग 11.63 करोड़ रुपयों की कमाई की। फिल्म के 2डी संस्करण में सुबह के शो के लिए 10.26%, दोपहर के लिए 14.12% और शाम के शो के लिए 22.76% की ऑक्यूपेंसी थी। IMAX 2D संस्करणों की कुल भागीदारी 14.82% थी।

ये है फिल्म की कहानी

मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज के तहत ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित स्काई फोर्स 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के हमले पर आधारित है। फिल्म की आधिकारिक घोषणा 2023 में की गई थी और इसकी शूटिंग शुरू हो गई थी। फिल्म के बारे में बात करते हुए वीर पहाड़िया जिन्होंने इससे डेब्यू किया, ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही निजी कहानी है। यह एक बहुत ही मानवीय कहानी है। और यह परिवार के बारे में है। यह भाईचारे के बारे में है। यह दोस्ती और वफादारी के बारे में है। इसलिए, मैं हर किसी से कुछ नया सीखने के लिए इस फिल्म को देखने का आग्रह करता हूं।

यह एक बहुत ही गंभीर चरित्र है।' दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर अज्जमदा बोप्पय्या देवय्या पर आधारित उनकी भूमिका का जिक्र करते हुए अक्षय ने देशभक्ति फिल्में करने के बारे में बात की और कहा, 'मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इतने सारे किरदार निभाने का मौका मिला। भगवान बहुत दयालु हैं, मुझे भगवान कृष्ण और भगवान शिव की भूमिका निभाने का मौका मिला... मैं और क्या मांग सकता हूं? अगर मुझे इतना अच्छा मौका मिल रहा है, तो आपको लगता है कि मुझे इसे छोड़ देना चाहिए क्योंकि कुछ लोग कहते हैं, 'आप देशभक्ति की फिल्म क्यों करते हो?' क्यों न करें।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement