Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रफ्तार का राजा है ये 54 साल का सुपरस्टार, इसी साल दी है 153 करोड़ी फिल्म, अब परिवार के साथ कर रहे एडवेंचर

रफ्तार का राजा है ये 54 साल का सुपरस्टार, इसी साल दी है 153 करोड़ी फिल्म, अब परिवार के साथ कर रहे एडवेंचर

साउथ सुपरस्टार अजित कुमार इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर निकले हैं। अजित कुमार हाल ही में सुपरहिट फिल्म देने के बाद एक बार फिर रेसिंग ट्रेक पर पहुंच गए हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : May 03, 2025 04:33 pm IST, Updated : May 03, 2025 04:33 pm IST
Ajith Kumar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अजित कुमार

साउथ सुपरस्टार अजित कुमार भले ही 54 साल के हैं लेकिन जोश अभी भी जवान है। हाल ही में 153 करोड़ी सुपरहिट फिल्म देने के बाद अब रफ्तार का राजा फिर से एडवेंचर पर निकला है। बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म 'गुड बैड अग्ली' ने 153 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। अब बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद अजीत कुमार एक बार फिर अपनी रेसिंग कार को दौड़ाने के लिए ट्रेक पर उतर गए हैं। इस एडवेंचर की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। बता दें कि अजीत कुमार रेसिंग कारों के राजा हैं और अक्सर ही अपनी कारों को ट्रेक पर दौड़ाते नजर आते रहते हैं। बीते दिनों अजित कुमार की कार का संतुलन भी बिगड़ गया था और बाल-बाल बचे थे। लेकिन अपने जुनून और शौक के लिए अक्सर ही एडवेंचर करते रहते हैं। अब अजित कुमार एक बार फिर अपने परिवार के साथ रेसिंग ट्रेक पर पहुंचे हैं। 

इसी साल दी है सुपरहिट फिल्म

बता दें कि 54 साल की उम्र में भी अजित कुमार का स्टारडम रत्ती भर भी नहीं घटा है। आज भी अजित कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहती हैं। इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'गुड बैड अग्ली' ने 153 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की है। अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज के लिए तैयार है। 8 मई को इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। 

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार हैं अजित कुमार

अजित कुमार तमिल सिनेमा के अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने तमिल थ्रिलर आसई (1995) में महत्वपूर्ण पहचान हासिल करने से पहले एक तेलुगु फिल्म में सहायक अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू किया। इसके बाद कई उच्च कमाई वाली फिल्में आईं, जिनमें अजित को आमतौर पर एक रोमांटिक नायक के रूप में दिखाया गया, जिसमें कधल कोट्टई (1996) और कधल मन्नान (1998) सबसे खास हैं। बाद में उन्होंने मेथड एक्टिंग में कदम रखा, जैसा कि वाली (1999), मुगावरी (2000), कंदुकोंडेन कंदुकोंडेन (2000) और सिटिजन (2001) में देखा गया, इससे पहले कि वे अमरकलाम (1999), धीना (2001), विलेन (2002), वरलारु (2006) और बिल्ला (2007) जैसी लोकप्रिय फिल्मों के साथ एक एक्शन हीरो के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने तमिल में तीन बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता है, सभी फिल्मों के लिए जिसमें उन्होंने कई शानदार किरदार निभाए हैं अजीत मुख्य रूप से प्रमुख स्टूडियो फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाते हैं, जिनमें रोमांटिक कॉमेडी और ड्रामा से लेकर एक्शन थ्रिलर तक की शैलियां शामिल हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement