Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मशहूर निर्देशक का हुआ निधन, 58 की उम्र में ली अंतिम सांस

मशहूर निर्देशक का हुआ निधन, 58 की उम्र में ली अंतिम सांस

तमिल फिल्म निर्माता और अभिनेता एसएस स्टेनली का चेन्नई में निधन हो गया। वे 58 साल के थे। वह 'अप्रैल माधाथिल', 'पुधुकोट्टायिलिरुंधु सरवनन', 'रावणन' और 'सरकार' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके थे।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Apr 15, 2025 15:39 IST, Updated : Apr 15, 2025 16:02 IST
SS Stanley Death
Image Source : INSTAGRAM मशहूर साउथ निर्देशक का हुआ निधन

तमिल फिल्म निर्देशक और अभिनेता एसएस स्टेनली का चेन्नई में 15 अप्रैल, 2025 को निधन हो गया है। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे 58 वर्ष के थे। दिग्गज अभिनेता के मौत की खबर सामने आते ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है। उनके मौत की खबर के बाद शुभचिंतकों और फिल्म प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने 'रावणन', 'अंदावन कट्टलाई', थलपति विजय की 'सरकार' और विजय सेतुपति की 'महाराजा' जैसी फिल्मों में नजर आए थे। वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री अपनी दमदार एक्टिंग और किरदार के लिए जाने जाते थे।

एसएस स्टेनली का कहां होगा अंतिम संस्कार

एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'निर्देशक-अभिनेता एसएस स्टेनली का निधन हो गया है। अप्रैल माधाथिल मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक थी।' जबकि दूसरे ने पोस्ट किया, 'अप्रैल माधाथिल, पुधुकोट्टायिलिरुंधु सरवनन, मर्करी पूकल के निर्देशक #एसएसस्टेनली का निधन हो गया। उनकी आत्मा को शांति मिले।' डीटी नेक्स्ट के अनुसार, एसएस स्टेनली का अंतिम संस्कार आज शाम वलसरवक्कम विद्युत शवदाह गृह में किया जाएगा।

एक्टिंग-डायरेक्शन में भी दिखाया जलवा

एसएस स्टेनली ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत जाने-माने फिल्मकार महेंद्रन और शशि के साथ की थी। एक दशक से ज्यादा समय तक सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने के बाद, उन्होंने 2002 में 'अप्रैल माधाथिल' के साथ निर्देशन की शुरुआत की। श्रीकांत और स्नेहा की यह कैंपस रोमांस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने 2004 में धनुष अभिनीत 'पुधुकोट्टईयिलिरुंधु सरवनन' फिल्म बनाई। हालांकि, फिल्म सेमी हिट रही।

एक फ्लॉप के बाद छोड़ा निर्देशन

बाद में उन्होंने रवि कृष्ण और सोनिया अग्रवाल अभिनीत एक नई फिल्म पर काम करना शुरू किया। दुर्भाग्य से, फाइनेंशियल लॉस के कारण फिल्म की शूटिंग बीच में रोक दी गई और एसएस स्टेनली ने फिल्म निर्माण से ब्रेक ले लिया। उन्होंने श्रीकांत के साथ दो और फिल्मों में काम किया, जिनमें मर्करी पुक्कल भी शामिल है। उनकी अंतिम निर्देशित फिल्म'किज़क्कु कदलकराई सलाई' (2006) थी। इसके फ्लॉप होते ही उन्होंने निर्देशन करना छोड़ दिया। एसएस स्टेनली ने बाद में 'पेरियार' (2007) जैसी फिल्मों में कमबैक कर धूम मचा दिया, जिसमें उन्होंने सीएन अन्नादुरई की भूमिका निभाई थी। उन्होंने चियान विक्रम की 'रावणन', 'अंदावन कट्टलाई', थलपति विजय की 'सरकार' और विजय सेतुपति की 'महाराजा' जैसी फिल्मों में भी काम किया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement