Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रश्मिका मंदाना के साथ जमेगा आयुष्मान खुराना का रोमांस? नए गाने में दिखी जोरदार कैमिस्ट्री, देखें वीडियो

रश्मिका मंदाना के साथ जमेगा आयुष्मान खुराना का रोमांस? नए गाने में दिखी जोरदार कैमिस्ट्री, देखें वीडियो

रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा का गाना 'रहे न रहे हम' रिलीज हो गया है। महज 2 घंटे में ही ये गाना 1 लाख व्यूज हासिल भी कर चुका है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Oct 10, 2025 04:54 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 04:54 pm IST
Ayushman Khurana And Rashmika Mandanna- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE@UNIVERSALMUSICINDIA आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'थामा' 21 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म का बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ था और खूब सुर्खियों में रहा था। अब आयुष्मान और रश्मिका की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री भी काफी जमती दिख रही है। थामा का नया गाना 'रहे न रहे हम' रिलीज हो गया है। इस गाने के रिलीज होते ही लोगों ने इस पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया है। 

खूब जमी ऑनस्क्रीन जोड़ी

बता दें कि फिल्म में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की जोड़ी ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आने वाली है। फिल्म रिलीज से पहले आज यानी शुक्रवार को फिल्म का नया गाना 'रहे न रहे हम' रिलीज हो गया है। जिसमें दोनों की कैमिस्ट्री काफी जम रही है। इस गाने के वीडियो में रश्मिका और आयुष्मान इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं। गाने को सचिन जिगर की जोड़ी ने कंपोज किया है और गाया है। अमिताभ भट्टाचार्ज ने इसके लिरिक्स लिखे हैं। साथ ही इस गाने का हुक उस क्लासिकल गाने से मिलता है जिसका जलवा बीते 70 साल से जारी है। साल 1966 में आई फिल्म धर्मेंद्र स्टारर फिल्म 'ममता' में इस गाने को मोहम्मद रफी ने गाया था और ये गाना आज भी लोगों के लिए एक कल्ट क्लासिक माना जाता है। अब इसी हुक के नाम से आयुष्मान की फिल्म का गाना रिलीज हो गया है। 

हॉरर और थ्रिल से भरी है फिल्म

फिल्म का जॉर्नर हॉरर, थ्रिल और कॉमेडी है और ये 21 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म की कहानी सुपरनेचुरल पावर्स को पर्दे पर उकेरने में सफल होती है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। आयुष्मान और रश्मिका के साथ फिल्म में परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, डायना पेंटी, संजय दत्त, मलाइका अरोड़ा, नोरा फतेही, आसिफ खान, फैजल मलिक, अपराशक्ति खुराना जैसे कलाकार अहम किरदारों को निभाते नजर आएंगे। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना असर छोड़ पाती है। फिल्म को आदित्य सरपोटदार ने डायरेक्ट किया है। जो इससे पहले मुंज्या जैसी शानदार फिल्में बना चुके हैं। अब देखना होगा कि क्या आदित्य इस फिल्म 'थामा' से लोगों का कितना दिल जीत पाते हैं। 

ये भी पढ़ें- ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है सिद्धार्थ और जाह्नवी की ये हिट फिल्म, साउथ-नॉर्थ की लवस्टोरी को दर्शकों ने किया था पसंद

सुनील शेट्टी ने की पर्सनालिटी राइट्स सुरक्षा की मांग, बच्चन फैमिली से लेकर करण जौहर खटखटा चुके हैं कोर्ट का दरवाजा

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement