सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' बीते 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दोनों की ये जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई थी और फिल्म हिट भी रही थी। वर्ल्डवाइड करीब 85 करोड़ रुपयों की कमाई करने वाली ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। मेकर्स ने इसकी घोषणा कर दी है और ये फिल्म प्राइम वीडियो पर 24 अक्तूबर को रिलीज हो जाएगी।
प्राइम वीडियो पर दिखेगा नॉर्थ-साउथ का लव
फिल्म को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है और इसमें जाह्नवी कपूर के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पर्दे पर इश्क लड़ाया है। ये कहानी 2 उन लोगों की है जो प्यार में पड़ जाते हैं। दोनों में कल्चर का जमीन आसमान का अंतर है। इसके बाद भी दोनों आखिर प्रेम में पड़ जाते हैं और कहानी ट्विस्ट से भर जाती है। सिद्धार्थ ने परम सचदेवा का किरदार निभाया है जो एक बिजनेसमैन है। परम कई स्टारर्टअप कर चुका होता है और असफल रहता है। आखिर में तंग आकर उसके पिता उसे फंड देना बंद कर देते हैं। परम तय करता है कि वो एक डेटिंग एप बनाएगा। लेकिन इसकी फंडिंग देने के लिए पिता एक शर्त रखते हैं कि इसे तुम सफल बनाकर दिखाओ तब जाकर फंडिंग मिलेगी। इसके बाद परम का मैच साउथ इंडियन लड़की सुंदरी से मिलता है और वो उसके पास पहुंच जाता है। यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू होती है और फिल्म दिलचस्प हो जाती है। पूरी कहानी देखने के लिए प्राइम वीडियो पर फिल्म आने का इंतजार करना होगा।
बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी फिल्म
परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी। दोनों की इस जोड़ी पर फैन्स ने भी काफी प्यार लुटाया था। सेकनिल्क के आंकड़ों की मानें तो 29 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 84.26 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था। वहीं बजट की बात करें तो फिल्म का अनुमानित बजट 50 से 60 करोड़ रुपयों का बताया जा रहा है। हालांकि ये फिल्म उम्मीदों से कम ही कमाई कर पाई थी। लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। अब ये फिल्म प्राइम वीडियो पर 24 अक्तूबर को देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें- सुनील शेट्टी ने की पर्सनालिटी राइट्स सुरक्षा की मांग, बच्चन फैमिली से लेकर करण जौहर खटखटा चुके हैं कोर्ट का दरवाजा