बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग की है। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी छवि और व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि बिना अनुमति उनके नाम, फोटो और वीडियो का इस्तेमाल करने पर रोक लगाई जाए। सुनील शेट्टी से पहले अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, नागार्जुन, अभिषेक बच्चन और करण जौहर जैसे एक्टर याचिका दायर कर चुके हैं।
अदालत पहुंते सुनील शेट्टी
अदालत में सुनवाई के दौरान सुनील शेट्टी की ओर से वरिष्ठ एडवोकेट बिरेन्द्र सराफ ने बताया कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट अभिनेता की तस्वीरें, वीडियो और डीपफेक कंटेंट बिना किसी अनुमति के प्रसारित कर रही हैं। सराफ ने कहा कि इन तस्वीरों का इस्तेमाल विज्ञापनों और प्रमोशनल सामग्री में किया जा रहा है, जिससे ऐसा लगता है कि शेट्टी इन ब्रांड्स या सेवाओं से जुड़े हैं, जबकि हकीकत में उनका उनसे कोई संबंध नहीं है।
कोर्ट जल्द सुनाएगी फैसला
याचिका में यह भी कहा गया कि कुछ वेबसाइटों ने तो उनके पोते की डीपफेक तस्वीरें तक बनाई और साझा की हैं, जो पूरी तरह फर्जी हैं। अभिनेता का कहना है कि इस तरह के कंटेंट से उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है और उनकी निजता का उल्लंघन हो रहा है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति अरिफ डॉक्टर की पीठ के समक्ष हुई, जिन्होंने दलीलें सुनने के बाद फिलहाल आदेश सुरक्षित रख लिया है। अदालत ने मामले में जल्द निर्णय सुनाने की बात कही है।
क्या है सुनील की मांग
सुनील शेट्टी ने अपनी याचिका में कहा है कि वे पूरी वेबसाइट को ब्लॉक करने की मांग नहीं कर रहे हैं, बल्कि सिर्फ उन लिंक और पोस्ट्स को हटाने का अनुरोध कर रहे हैं, जहां उनके पर्सनालिटी राइट्स का उल्लंघन हो रहा है। बीते दो महीनों में सेलिब्रिटी लगातार सामने आ रहे हैं और अपने पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। कई सितारों के केस पर सुनवाई हुई और उनके हक में फैसला भी आ चुका है, जिसमें बच्चन परिवार और करण जौहर शामिल है। कोर्ट गूगल और यूट्यूब को आदेश भी जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें: गांव से निकलकर क्रैक किया UPSC, IAS बन कर जागी हीरो बनने की चाहत, फिर रास नहीं आया ग्लैमर तो पकड़ी नई राह