Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘मुंह काला करो इसका’, ठगी का लगा तृप्ति डिमरी पर आरोप, ट्रोलिंग के बाद अब एक्ट्रेस ने दी सफाई

‘मुंह काला करो इसका’, ठगी का लगा तृप्ति डिमरी पर आरोप, ट्रोलिंग के बाद अब एक्ट्रेस ने दी सफाई

एक्ट्रेस त्रिप्ति डिमरी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जयपुर की कई महिलाएं उन पर गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही हैं। इस मामले के चर्चा में आने के बाद एक्ट्रेस ने इस पर सफाई दी है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 02, 2024 13:41 IST, Updated : Oct 02, 2024 13:41 IST
Tripti Dimri- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM तृप्ति डिमरी।

अभिनेत्री त्रिप्ति डिमरी पर मंगलवार को गंभीर आरोप लगाए गए थे। जयपुर के उद्यमियों ने कहा कि त्रिप्ति डिमरी ने पैसे लिए और उसके बाद भी इवेंट में नहीं पहुंचीं। अभिनेत्री ने विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। फिक्की एफएलओ के जयपुर चैप्टर के नारी शक्ति कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा था कि त्रिप्ति ने मंगलवार को उनके कार्यक्रम में आने का वादा किया था, लेकिन फिर नहीं आईं। अभिनेत्री ने अब इस बात से इनकार किया है।

तृप्ति ने दी सफाई

'एनिमल' और 'कला' से फेम हासिल करने वाली एक्ट्रेस तृप्ति ने बयान जारी किया जिसमें कहा कि उन्होंने जयपुर में जो भी कार्यक्रम फाइनल किए थे, वो उसका हिस्सा बनी हैं। जारी किए गए बयान में कहा गया, 'अपनी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के लिए चल रहे प्रचार अभियान के दौरान, त्रिप्ति डिमरी ने अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों का पूरा ख्याल रखा और फिल्म से संबंधित सभी निर्धारित कार्यक्रमों और सत्रों में भाग लिया।' 

तृप्ति ने नहीं लिए पैसे

बयान में आयोजकों के इस दावे को भी खारिज किया गया है कि उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोई वादा किया था या इसके लिए कोई पैसे लिए थे। जारी बयान में कहा गया, 'विशेष रूप से उन्होंने अपने प्रचार कर्तव्यों से परे किसी भी व्यक्तिगत उपस्थिति या कार्यक्रम में भाग नहीं लिया या भाग लेने के लिए प्रतिबद्ध नहीं थी। यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि इन गतिविधियों में उनकी भागीदारी के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क या भुगतान स्वीकार नहीं किया गया था।'

क्या है पूरा मामला

बता दें, मंगलवार को यह बताया गया कि त्रिप्ति को जयपुर में जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में नारी शक्ति पर FICCI FLO द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेना था, लेकिन वह नहीं आईं। कार्यक्रम आयोजित करने वाली महिला उद्यमियों में से एक ने दावा किया कि इस विशेष कार्यक्रम के लिए एक्ट्रेस के साथ 5.5 लाख रुपये में सौदा हुआ था। अब आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्द करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जयपुर को उनका और उनकी फिल्म का बहिष्कार करना चाहिए क्योंकि उन्होंने उन्हें इस तरह से धोखा दिया है। इतना ही नहीं महिलाओं ने एक्ट्रेस का मुंह काला करने की बात भी कही।

वायरल हुआ वीडियो

कार्यक्रम से एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें कई लोग कार्यक्रम में त्रिप्ति के पोस्टर को खराब करते और उनके बहिष्कार का आह्वान करते हुए दिखे गए। फिल्म का पोस्टर भी हटा दिया गया। त्रिप्ति अपनी आगामी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के प्रचार के लिए जयपुर आई थीं, जिसमें राजकुमार राव भी हैं। फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement