Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Vicky Kaushal का दिखा गंभीर लुक, Sam Bahadur के नए पोस्टर के साथ किया ट्रेलर के रिलीज का ऐलान

Vicky Kaushal का दिखा गंभीर लुक, Sam Bahadur के नए पोस्टर के साथ किया ट्रेलर के रिलीज का ऐलान

विक्की कौशल अब जल्द ही एक और देशभक्ति फिल्म 'सेम बहादुर' में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म के रिलीज से पहले हाल ही में इसका एक नया पोस्टर सामने आया है। साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Nov 06, 2023 01:28 pm IST, Updated : Nov 06, 2023 01:28 pm IST
Sam Bahadur , Vicky Kaushal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सेम बहादुर का नया लुक आया सामने

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों काफी बिजी चल रहे हैं। हाल में ही उनकी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' रिलीज हुई थी। अब जल्द ही उनकी एक और फिल्म 'सैम बहादुर' आने वाली है। इस फिल्म को लेकर काफी बज भी बना हुआ। फिल्म से विक्की कौशल के कई लुक सामने आ चुके हैं, जिसे फैंस का काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। ऐसे में हाल ही में फिल्म का एक और नया पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें एक बार फिर से विक्की कौशल का दमदार लुक देखने को मिला है। 

'सैम बहादुर' के नए पोस्टर में दिखा विक्की का धांसू लुक

'सैम बहादुर' के नए पोस्टर में विक्की कौशल काफी गंभीर लुक में नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके पीछे कई सैनिक खड़े दिख रहे हैं। विक्की की आंखों में जोश तैरता नजर आ रहा है। इस फिल्म में विक्की पूर्व सेना प्रमुख सैम मानेकशॉ के मुख्य किरदार में है। इस पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह कहानी है उस आदमी की, जिसने इंडियन आर्मी, इस देश को अपनी जिंदगी दे दी।' इसके साथ ही एक्टर ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट को लेकर भी घोषणा की है। जो कि कल यानि की मंगलवार को रिलीज किया जाएगा।  

कौन हैं सेम मानेकशॉ

सेम मानेकशॉ, एक भारतीय युद्ध नायक, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष थे। वह फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी बने। उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में सेवा के साथ अपना करियर शुरू किया और उनका सक्रिय सैन्य करियर चार दशकों और पांच युद्धों तक फैला रहा।

'एनिमल' से होगी 'सेम बहादुर' की टक्कर

फिल्म में विक्की कौशल के अलावा एक्ट्रेस फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक, रिचर्ड भक्ति क्लेन, साकिब अयूब और कृष्ण कांत सिंह बुंदेला भी हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जहां इसकी टक्कर रणबीर कपूर-स्टारर गैंगस्टर फिल्म 'एनिमल' से होगी।

 

फिर अकेले ही पार्टी में पहुंचीं ऐश्वर्या राय, बाद में अमिताभ की नातिन को आता देख लोग कर रहे अटपटे सवाल

विराट कोहली के डांस ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, मैच के दौरान बीवी अनुष्का शर्मा के गानें पर थिरकते आए नजर

बिना किसी दिखावे के मनीष मल्होत्रा की पार्टी में पहुंचीं MS Dhoni की पत्नी साक्षी, पैप्स को किया इग्नोर, फिर भी लूट रहीं तारीफें

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement