Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. ब्रैड पिट चाहते थे दर्जन भर बच्चे

ब्रैड पिट चाहते थे दर्जन भर बच्चे

लंदन: हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट का कहना है कि वह और उनकी पत्नी एंजेलिना जोली 12 बच्चे पैदा करने के लिए बेताब थे लेकिन छह बच्चों के बाद ही वे रूक गए क्योंकि उनका पारिवारिक

PTI
Published : Nov 30, 2015 05:48 pm IST, Updated : Nov 30, 2015 05:53 pm IST
ब्रैड पिट चाहते थे...- India TV Hindi
ब्रैड पिट चाहते थे दर्जन भर बच्चे

लंदन: हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट का कहना है कि वह और उनकी पत्नी एंजेलिना जोली 12 बच्चे पैदा करने के लिए बेताब थे लेकिन छह बच्चों के बाद ही वे रूक गए क्योंकि उनका पारिवारिक जीवन पहले ही अस्त-व्यस्त हो चुका था। फीमेल फस्र्ट की खबर के अनुसार, यह दंपति पहले से ही अपने व्यस्ततम करियर और छह बच्चों की देखभाल के बीच तालमेल बैठाने में जुटा रहता है।

ब्रैड ने कहा कि शुरूआत में उनकी योजना परिवार में छह बच्चे और लाने की थी। इनके छह बच्चों के नाम मेडोक्स (14), पैक्स (11), जहारा (10), शिलोह (9), नॉक्स और विविएने (7) हैं।

ये भी पढ़ें- मेरा ब्रैड का रिश्ता बहुत स्थिर : एंजेलिना

ब्रैड ने कहा, "सुनो, एंजी और मैं एक दर्जन बच्चों का लक्ष्य लेकर चले थे लेकिन छह के बाद ही हम रूक गए।" ब्रैड ने कहा कि उनका पारिवारिक जीवन कई बार बेहद अव्यवस्थित भी हो सकता है।

उन्होंने कहा, "परिवार में बहुत प्यार है, बहुत झगड़े हैं, बहुत सा बीच-बचाव है....अव्यवस्था..बहुत सी अव्यवस्था भी है। लेकिन बहुत आनंद है।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement