Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. 5 साल से चल रहे आपसी मनमुटाव को इस तरह दूर कर रही हैं टेलर स्विफ्ट और कैटी पेरी

5 साल से चल रहे आपसी मनमुटाव को इस तरह दूर कर रही हैं टेलर स्विफ्ट और कैटी पेरी

फिल्मी इंडस्ट्री में हस्तियों के बीच मनमुटाव होना भी आम बात है। खासतौर पर अक्सर कैट फाइट की खबरें तो मीडिया में आती ही रहती हैं। इसी लिस्ट में जानी मानी सिंगर टेलर स्विफ्ट और कैटी पेरी का नाम भी शामिल है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 10, 2018 07:24 am IST, Updated : May 10, 2018 07:24 am IST
taylor katy- India TV Hindi
taylor katy

लॉस एंजलिस: फिल्मी इंडस्ट्री में जहां एक ओर सितारों को हमेशा एक दूसरे के समर्थन में खड़ा देखा जाता है। वहीं दूसरी ओर यहं मनमुटाव होना भी आम बात है। खासतौर पर अक्सर कैट फाइट की खबरें तो मीडिया में आती ही रहती हैं। इसी लिस्ट में जानी मानी सिंगर टेलर स्विफ्ट और कैटी पेरी का नाम भी शामिल है। पिछले करीब 5 साल से इनके बीच ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि अब ये दोनों ही अपने मतभेदों को दूर करने के लिए तैयार हैं। टेलर स्विफ्ट ने मंगलवार को अपने 'रेपुटेशन' स्टेडियम टूर की उद्धघाटन की रात पर कैटी पेरी द्वारा भेजे गए गुड लक कार्ड को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर किया।

नोट में लिखा गया है, "मेरी पुरानी दोस्त, मैं हमारे बीच पिछली गलतफहमियों और मनमुटावों के बारे में सोच रही हूं और अपने बीच के मतभेदों को दूर करना चाहती हूं।" इस नोट में 'बेहद अफसोस' लिखा भी साफ दिखाई दे रहा था। स्विफ्ट ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "धन्यवाद कैटी" और इसके साथ एक दो दिलों वाला इमोजी भी शेयर किया। बता दें कि स्विफ्ट और पैरी एक वक्त पर अच्छे दोस्त थे और एक दूसरे को शुभकामनाओं के ट्वीट दिया करते थे।

लेकिन 2014 में जब स्विफ्ट ने रोलिंग स्टोन पत्रिका को बताया कि उनका नया गाना 'बैड ब्लड' उस महिला कलाकार से प्रभावित हैं जिसने उन्हें धोखा दिया, तो दोनों के बीच रिश्ते में तल्खी आ गई थी। पेरी ने भी "स्विश स्विश" शीर्षक के तहत एक गीत से पलटवार किया था और 2017 में जेम्स कॉर्डन के साथ 'कारपूल कराओके' के एक सत्र में स्विफ्ट के साथ अपने मतभेदों पर बात की थी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Hollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement