Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. 'इंडियाना जोन्स' स्टार Christian Oliver की प्लेन क्रैश में हुई मौत, दर्दनाक हादसे में दो बेटियों की भी गई जान

'इंडियाना जोन्स' स्टार Christian Oliver की प्लेन क्रैश में हुई मौत, दर्दनाक हादसे में दो बेटियों की भी गई जान

क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दोनों बेटियों की प्लेन क्रैश में बेहद दर्दनाक मौत हो गई है। हॉलीवुड अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर, जो जॉर्ज क्लूनी के साथ 'द गुड जर्मन' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। साथ ही पायलट रॉबर्ट सैक्स की भी मौत हो गई।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 06, 2024 10:33 IST, Updated : Jan 06, 2024 10:50 IST
Christian Oliver dies along with two daughters in Plane Crash- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM क्रिश्चियन ओलिवर संग दो बेटियों की प्लेनक्रैश में मौत

हॉलीवुड से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसे सुन आप दुखी होने वाले हैं। जर्मन में जन्मे हॉलीवुड अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर, जो जॉर्ज क्लूनी के साथ 'द गुड जर्मन' और 2008 की एक्शन-कॉमेडी 'स्पीड रेसर' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई है। एक्टर क्रिश्चियन ने अपनी दो बेटियों के साथ अपनी जान प्लेन क्रैश में गंवा दी। इस दर्दनाक मौत की खबर सुन Christian Oliver  के फैंस और परिवार वालों को जबरदस्त झटका लगा है। प्लेन क्रैश की घटना 4 जनवरी 2024 को हुई।

क्रिश्चियन ओलिवर की प्लेन क्रैश में मौत

स्थानीय पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, ये दर्दनाक हादसा तब हुआ जब प्लेन ने उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही कैरेबियन सागर में जा गिरा। प्लेन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रॉयल सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि क्रिश्चियन ओलिवर एक इंजन वाले प्लेन में उनकी मौत हुई। मछुआरों, गोताखोरों और तट रक्षक को दुर्घटनास्थल पर चार शव बरामद हुए। 51 साल की उम्र के ओलिवर, उनकी बेटियों के साथ-साथ पायलट रॉबर्ट सैक्स की भी जान चली गई। 

क्रिश्चियन की बेटीयों की प्लेन क्रैश में गई जान

यह दुखद घटना तब घटी जब प्लेन गुरुवार को दोपहर के तुरंत बाद ग्रेनेडाइंस के एक छोटे से द्वीप बेक्विया से सेंट लूसिया जा रहा था। बता दें कि क्रिश्चियन ओलिवर की एक बेटी मदिता 10 साल की और एनिक 12 साल की थी। बताया जा रहा है कि पायलट ने प्लेन से उड़ान भरने के बाद टावर को रेडियो सिग्नल भेजा था कि कुछ दिक्कत है, लेकिन कम्युनेकिशन को सीज़ कर दिया गया।  

ये भी पढ़ें:

मशहूर एक्टर का हुआ निधन, 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Animal फेम मनजोत सिंह ने सुसाइड करने जा रही लड़की की बचाई थी जान, रणबीर कपूर के को-एक्टर का वीडियो वायरल

अस्पताल में भर्ती हुईं टीवी की 'कोमोलिका', गर्दन में निकला ट्यूमर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement