Saturday, May 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. मूवी रिव्यू
  4. मेरी क्रिसमस रिव्यू

'मेरी क्रिसमस' की कहानी में दिखा दम, विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की फिल्म का पढ़ें रिव्यू

विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड विंटेज थ्रिलर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। श्रीराम राघवन की 'मेरी क्रिसमस' के हर सीन में दिखा जबरदस्त सस्पेंस, यहां पढ़ें रिव्यू

Aseem Sharma Aseem Sharma
Updated on: January 12, 2024 9:48 IST
Merry Christmas Movie Review in hindi
Photo: INSTAGRAM मेरी क्रिसमस रिव्यू
  • फिल्म रिव्यू: मेरी क्रिसमस रिव्यू
  • स्टार रेटिंग: 3 / 5
  • पर्दे पर: Jan. 12, 2024
  • डायरेक्टर: Sriram Raghavan
  • शैली: Suspense Thriller

एक शहर से दूसरे शहर तक कई दिनों के प्रमोशन के बाद विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ-स्टारर सस्पेंस थ्रिलर 'मेरी क्रिसमस' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी में हर किरदार को बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया है। इस फिल्म की कहानी आपको लास्ट तक बांधे रखेगी। हालांकि, फिल्म का पहला भाग उतना खास नहीं था क्योंकि कहानी समझ नहीं आ रही थी। यदि आप सस्पेंस थ्रिलर देखना पसंद करते हैं और इस हफ्ते कुछ खास देखना चाहते हैं तो सिनेमाघरों में 'मेरी क्रिसमस' देखने से पहले विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' का यहां पढ़ें रिव्यू...

मेरी क्रिसमस की कहानी

फिल्म की शुरुआत इसके ट्रेलर की तरह ही होती है जहां स्क्रीन दो हिस्सों में बंटी हुई है और दो लोग मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद, फिल्म की शुरुआत विजय सेतुपति के 7 साल बाद अपने घर लौटने से होती है जहां वह अपने पड़ोसी से मिलते हैं, जिसका किरदार टीनू आनंद ने निभाया है। यह क्रिसमस की रात थी और विजय त्योहार मनाने के लिए बाहर जाने का फैसला करते हैं और एक रेस्टोरेंट में पहुंचे जहां उन्होंने कैटरीना को अपनी बेटी के साथ अकेले बैठे देखा। उन्हें उससे प्यार हो जाता है और वह जहां भी जाती है उसका पीछा करते हैं। कुछ समय बाद वह उसके साथ बातचीत करते हैं और उसके घर पर क्रिसमस सेलिब्रेट करते हैं। दोनों नाचते हैं, ड्रिंक करते हैं और अपने पास्ट के बारे में एक-दूसरे से बाते करते हैं। कैटरीना के घर पर एक अपराध का हिस्सा बनने तक उनके बीच चीजें सही थीं।

डायरेक्शन

'मेरी क्रिसमस' का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, जिन्होंने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुए एक क्राइम कहानी को दिखाने की पूरी कोशिश की है, लेकिन फिल्म में कई जगह आपको लग सकता है कि यह बहुत ज्यादा खींची गई है। इतना ही नहीं पहले हाफ में श्रीराम का निर्देशन थोड़ा शौकिया लगा और शुरुआती 20-30 मिनट में कोई भी बोर हो सकता है। फिल्म के दूसरे भाग की कहानी में हर 10 मिनट में नया मोड़ देखने को मिला है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की कहानी इतनी दमदार है कि हर सीन के बाद उसके आने वाले सीन का इंतजार होता है।

ऐसी थी फिल्म मेरी क्रिसमस

जैसा कि विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' के बारे में ऊपर बताया गया है, 'मेरी क्रिसमस' पहले पार्ट में कुछ खास नहीं है और कहानी को दर्शकों से कनेक्ट करने में समय लगता है। वहीं इंटरवल से ठीक 2 मिनट पहले कुछ दमदार चीजें शुरू हो जाती हैं और दूसरा हाफ बीतने तक फिल्म की कहानी में जान आ जाती है। यदि आप मर्डर मिस्ट्री के देखने के शौकीन हैं तो आप पहले भाग में का भी आनंद ले सकते हैं। हालांकि, जब फुल एंटरटेनमेंट की बात आती है तो निश्चित रूप से फिल्म की कहानी आपको थोड़ी खींची हुई सी लगेगी।

हालांकि, फिल्म खत्म होने के बाद ट्विस्ट और टर्न से भरे क्लाइमेक्स से आप भी संतुष्ट हो जाएंगे। फिल्म की रेटिंग के बारे में बात करते हुए और बारीकी से फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट पर विचार करते हुए, मैं 'मेरी क्रिसमस' को 5 में से 3 स्टार दूंगा।

ये भी पढ़ें:

Bigg Boss 17 के फैमिली वीक में हुआ बवाल, अंकिता लोखंडे की सास ने कहा- 'मर्यादा तोड़ देते...'

अरुण गोविल 'रामायण' के अलावा इन शोज और फिल्मों में आए हैं नजर

Advertisement
Advertisement
Advertisement