Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. रेमो डीसूजा ने गोवा में की म्यूजिक वीडियो की शूटिंग, पुनीत, धर्मेश और सलमान यूसुफ आएंगे नजर

रेमो डीसूजा ने गोवा में की म्यूजिक वीडियो की शूटिंग, पुनीत, धर्मेश और सलमान यूसुफ आएंगे नजर

वीडियो में डांसिंग स्टार्स पुनीत पाठक, धर्मेश यालांदें, राहुल शेट्टी, अभिनव शेखर, सलमान युसूफ खान और सुशांत हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 04, 2020 04:48 pm IST, Updated : Oct 04, 2020 04:48 pm IST
remo- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM रेमो डीसूजा ने गोवा में की म्यूजिक वीडियो की शूटिंग

मुंबई: फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा लॉकडाउन के बाद फिल्म के सेट पर लौटने को लेकर बहुत खुश हैं। उन्होंने गोवा में एक म्यूजिक वीडियो शूट किया है। रेमो और उनकी डांसर्स की टीम ने पिछले सप्ताह 'लोग क्या कहेंगे' के वीडियो के लिए अपने डांसिंग शूज वापस पहन लिए और उनका कहना है कि नए सामान्य के बीच शूटिंग का अनुभव सुखदायी था। इस वीडियो में डांसिंग स्टार्स पुनीत पाठक, धर्मेश यालांदें, राहुल शेट्टी, अभिनव शेखर, सलमान युसूफ खान और सुशांत हैं।

सोहा अली खान के जन्मदिन पर पति कुणाल खेमू ने दी शुभकामनाएं

रेमो ने कहा, "लंबे समय के बाद काम के सेट पर लौटना काफी रोमांचक था। अनुभव थोड़ा अलग था, लेकिन हमारे काम के जीवन में ठहराव के बाद फिर से कैमरे के लिए हमारे डांसिंग शूज को पहनना उत्साहजनक, बेजोड़ था। आशा है कि दर्शक भी गीत का आनंद लेंगे, जितना हमने इसे बनाने के दौरान आनंद लिया।"

इस गाने को अभिनव शेखर ने लिखा और गाया है। वीडियो के निर्माता महेश कुकरेजा के अनुसार, शूटिंग के दौरान सभी सरकारी-अनिवार्य प्रोटोकॉल का प्रयोग किया गया, जिसमें समुचित सफाई व्यवस्था, शरीर का तापमान जांच और सभी चालक दल के सदस्यों के लिए अनिवार्य कोविड -19 परीक्षण शामिल था।

रेमो ने गोवा में दो अन्य गाने भी शूट किए। जहां एक वीडियो में सिद्धार्थ गुप्ता और करिश्मा शर्मा हैं, वहीं दूसरी को सलमान यूसुफ और शक्ति मोहन पर फिल्माया गया है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement