
बॉलीवुड में कई स्टार हैं, जिन्होंने एक्टिंग में नाम कमाने के बाद राजनीति का रुख कर लिया। वहीं कुछ ऐसे भी स्टार हैं, जिन्होंने विरासत में मिली सियासत ठुकरा दी और बॉलीवुड का रुख कर लिया। बर्थडे बॉय अरुणोदय सिंह भी उन्हीं स्टार्स में से एक हैं। अरुणोदय सिंह मध्य प्रदेश के एक बड़े राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उन्हें एक्टर बनना था। ऐसे में अरुणोदय ने राजनीति को पीछे छोड़ दिया और बॉलीवुड का रुख कर लिया। तो चलिए जानते हैं अरुणोदय सिंह की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें।
अरुणोदय सिंह का जन्म
अरुणोदय सिंह का जन्म 17 फरवरी 1983 को मध्य प्रदेश के सीधी के एक बड़े राजनीतिक परिवार में हुआ। लेकिन, उनका झुकाव हमेशा से ही एक्टिंग की ओर था। अरुणोदय सिंह के दादा अर्जुन सिंह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे और उनके पिता अजय सिंह अपने क्षेत्र से पांच बार एमएलए रहे हैं। लेकिन, अरुणोदय ने विरासत में मिली राजनीति को छोड़कर फिल्मी दुनिया में पहचान बनाने का फैसला किया।
अरुणोदय सिंह का बॉलीवुड डेब्यू
अरुणोदय सिंह ने 2009 में 'सिकंदर' से बॉलीवुड डेब्यू किया। लेकिन, उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिल सकी। इसके बाद अरुणोदय 'आयशा', 'मिर्च', 'ये साली जिंदगी' और 'जिस्म 2' जैसी फिल्मों में काम किया, जिनमें उनके काम को काफी सराहा गया। इसके बाद वह 2014 में रिलीज हुई वरुण धवन की 'मैं तेरा हीरो' में विलेन के रोल में दिखाई दिए और हर तरफ छा गए। इस फिल्म में अरुणोदय के अभिनय और किरदार से खूब बवाल काटा। अरुणोदय को जो पहचान पॉजिटिव किरदारों ने नहीं दिलाई, वो विलेन की भूमिका ने दिला दी। अब अभिनेता ओटीटी के जाने-माने कलाकारों में से हैं। अपहरण और काली-काली आंखों जैसी सीरीज में उनके अभिनय की काफी चर्चा हुई।
पर्सनल लाइफ
अरुणोदय सिंह जितना अपने करियर को लेकर चर्चा में नहीं रहे उससे कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे। अभिनेता ने 2016 में विदेशी गर्लफ्रेंड ली एल्टन से शादी की, लेकिन ये शादी 3 साल भी नहीं टिक पाई और जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों को हैरान किया वह थी दोनों की शादी टूटने की वजह। अरुणोदय और उनकी पत्नी ली की शादी टूटने की वजह थे उनके कुत्ते। दरअसल, ली और अरुणोदय ने अपनी-अपनी पसंद के कुत्ते पाल रखे थे, जो अक्सर आपस में लड़ते-भिड़ते रहते थे। इन्हीं कुत्तों की लड़ाई के चलते अरुणोदय और ली में भी लड़ाई होने लगी।
कुत्तों के चलते टूट गई शादी
कुत्तों की लड़ाई के चलते अरुणोदय और ली के बीच तकरार इतनी बढ़ गई कि बात तलाक तक जा पहुंची। अभिनेता ने भोपाल के फैमिली कोर्ट में विवाह विच्छेद की याचिका दायर कर दी, जिसकी काफी चर्चा रही। आखिरकार 2019 में अरुणोदय अपनी विदेशी पत्नी से तलाक लेकर अलग हो गए।