Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Video:अनीता हसनंदानी, दिव्यांका त्रिपाठी, सुरभि ज्योति समेत ये TV स्टार्स कोविड-19 से लड़ाई में आए साथ

Video:अनीता हसनंदानी, दिव्यांका त्रिपाठी, सुरभि ज्योति समेत ये TV स्टार्स कोविड-19 से लड़ाई में आए साथ

इस वीडियो में अनीता हसनंदानी, आसिफ शेख, दिव्यांका त्रिपाठी, एरिका फर्नांडिस, करण वी ग्रोवर, करण जोटवानी, करिश्मा तन्ना, मनीष पॉल, मौनी रॉय, पार्थ समथान, रीम शेख, रोहिताश गौर, सहबान अज़ीम, शब्बीर अहलूवालिया, शैलेश लोढ़ा, शहनाज़ गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, श्रीति झा, सुरभि ज्योति और विक्रम सिंह चौहान जैसे कई मशहूर टीवी स्टार्स नजर आ रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Apr 24, 2020 01:33 pm IST, Updated : Apr 24, 2020 02:20 pm IST
Video:अनीता हसनंदानी, दिव्यांका त्रिपाठी, सुरभि ज्योति - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Video:अनीता हसनंदानी, दिव्यांका त्रिपाठी, सुरभि ज्योति समेत ये TV स्टार्स कोविड-19 से लड़ाई में आए साथ

संपूर्ण भारतीय टेलीविजन बिरादरी कोरोना वायरस महामारी के संकट के दौरान एक साथ खड़े हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए एक वीडियो बनाया है। इस पहल में निर्माता एकता कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई हैं और इसमें अन्य शीर्ष निर्माता जैसे कि बिनैफर कोहली, गुल खान, फाजिला अल्लाना, अभिषेक रेगे, जेडी मजेठिया और अनिल वनवारी भी शामिल हैं। इस अनोखे और मजेदार वीडियो में घर पर रहने के महत्व पर जोर दिया गया है। विभिन्न चैनलों के विभिन्न शो के इन एक्टर्स के एक साथ आने के पीछे का मकसद कोरोना के खिलाफ सरकार की लड़ाई में लोगों को एकजुट करना है।

एकता कपूर ने इस पहल के बारे में बात करते हुए कहा, “इस वक़्त संपूर्ण दुनिया एक निराशाजनक समय से गुजर रही है क्योंकि हम सभी लड़ रहे हैं और इस महामारी से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। और इस वर्तमान स्थिति ने हमें एकजुट होना अनिवार्य है। यह वीडियो हमारे देश के टेलीविज़न प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की एक पहल है जिसके लिए हमने इस वीडियो में सभी शीर्ष टेलीविज़न कलाकार को शामिल किया है और इसे कई कॉन्फ्रेंस कॉल पर विचार-विमर्श के बाद अंतिम रूप दिया गया है। यह हम सभी का प्रयास है कि हम लोगों को घर पर रहने के लिए प्रोत्साहित करें। हमें उम्मीद है कि यह कई लोगों तक पहुंचने में सफ़ल रहेगा।"

 

"हालांकि टीवी इंडस्ट्री व्यापक रूप से कलाकार, तकनीशियन और वर्कर्स से लेकर प्रोड्यूसर्स तक सभी से जुड़ा हुआ है और विशेष रूप से अपने प्रशंसकों के लिए हमेशा एक फोन कॉल की दूरी पर होता है। प्रोड्यूसर्स ग्रुप पर एकता कपूर के एक मैसेज के साथ हम आज एक मल्टी स्टारर मनोरंजक फ़िल्म के साथ तैयार है। टीवी बिरादरी द्वारा पेश है फिल्म 'कवॉरंतांईएड' ",निर्माता, अध्यक्ष IFTPC (भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्माता परिषद) टीवी और वेब श्रृंखला, जेडी मजेठिया ने किया साझा।

 इस वीडियो में प्रमुख टेलीविजन कलाकार अनीता हसनंदानी, आसिफ शेख, औरा भटनागर, दिव्यंका त्रिपाठी, एरिका फर्नांडिस, करण वी ग्रोवर, करण जोटवानी, करिश्मा तन्ना, मनीष पॉल, मौनी रॉय, पार्थ समथान, रीम शेख, रोहिताश गौर, सहबान अज़ीम, शब्बीर अहलूवालिया, शैलेश लोढ़ा, शहनाज़ गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, श्रीति झा, सुरभि ज्योति और विक्रम सिंह चौहान जैसे उम्दा कलाकार नज़र आ रहे हैं। यह गुरूदेव भल्ला द्वारा निर्देशित है और रचनात्मक रूप से सोनाली जाफर द्वारा निर्देशित है।

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement