Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Antim: The Final Truth: सलमान खान ने कपिल शर्मा को बताया, अपने ऊपर पैसा खर्च करने से क्यों कतराते हैं?

Antim: The Final Truth: सलमान खान ने कपिल शर्मा को बताया, अपने ऊपर पैसा खर्च करने से क्यों कतराते हैं?

फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' का प्रमोशन करने सलमान खान 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे। जहां पर उन्होंने स्टारकास्ट के साथ जमकर मस्ती की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Nov 20, 2021 06:05 pm IST, Updated : Nov 20, 2021 06:16 pm IST
The Kapil Sharma Show- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/BEING HITESH SHAH The Kapil Sharma Show

Highlights

  • 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे सलमान खान
  • साथ में नजर आए आयुष शर्मा, महिमा मकवाना और महेश मांजरेकर

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी आने वाली फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ आयुष शर्मा, महिमा मकवाना और महेश मांजरेकर भी नजर आए। शो के कई प्रोमो वीडियो सामने आए हैं जिसमें ये सितारे जमकर मस्ती करते दिखे। इस दौरान बातों ही बातों में कपिल शर्मा ने सलमान खान से उनके खर्चे को लेकर ऐसा सवाल पूछा जिसका जवाब सुनकर सबकी हंसी छूट गई।

Antim: The Final Truth Exclusive | जब सलमान खान ने पकड़ा कॉलर तो कैसा था आयुष शर्मा का रिएक्शन?

The Kapil Sharma Show

Image Source : TWITTER/RAEES ᵀⁱᵍᵉʳ³
The Kapil Sharma Show

'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' फिल्म के सितारों के इस वीडियो को सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'इस वीकेंड टेंशन होगी दूर क्योंकि अंतिम के कलाकार के साथ आने वाले हैं सलमान खान लेकर एंटरटेनमेंट भरपूर।' 

इस वीडियो में आप देखेंगे कि सलमान खान साइकिल चलाते हुए कपिल शर्मा के शो में एंट्री लेते हैं। इसके बाद एक एक करके फिल्म के बाकी कलाकार स्टेज पर आते हैं। इस दौरान कपिल शर्मा सलमान खान से उनके खर्चे को लेकर सवाल करते हैं।

Antim: The Final Truth Exclusive | जब सलमान खान ने पकड़ा कॉलर तो कैसा था आयुष शर्मा का रिएक्शन?

The Kapil Sharma Show

Image Source : TWITTER/ RAEES ᵀⁱᵍᵉʳ³
The Kapil Sharma Show

वीडियो में कपिल शर्मा सलमान खान से पूछते हैं- 'रियल लाइफ में आप एक बेडरूम हॉल वाले घर में रहते हो। रियल लाइफ में आपने अपने ऊपर खर्चा नहीं करते?' जवाब में सलमान खान कपिल शर्मा से कहते हैं- 'सर, कभी कभी उन्हीं चीजों पर खर्चा होता है जो कि आप करते हो लेकिन आजकल बहुत कम हो गया है।' 

सलमान खान का ये जवाब सुनकर खुद सलमान और कपिल शर्मा की हंसी छूट जाती है। आपको बता दें, 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है। ऐसे में फैंस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। 

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement