Friday, March 29, 2024
Advertisement

रामायण में भरत के किरदार से मशहूर हुए थे संजय, 40 की उम्र में लीवर फेल होने से हो गई थी मौत

संजय जोग नागपुर के रहने वाले हैं, वहां उनका 24 सितंबर 1955 को जन्म हुआ था। 1

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: July 15, 2021 16:54 IST
sanjay jog- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM भरत के रोल से मशहूर हुए थे संजय जोग

राम भक्त ले चला रे राम की निशानी.... श्री राम वनवास पर चले जाते हैं और भरत जब ननिहाल से आयोध्या लौटते हैं तो उन्हें पता चलता है कि उनकी मां कैकेयी ने श्रीराम को वनवास भेज दिया जिससे वो राजा बन सकें। इसके बाद भरत अपनी मां से बहुत नाराज होते हैं और श्रीराम को मनाने वन चले जाते हैं, वहां श्रीराम उन्हें समझाकर वापस भेज देते हैं मगर भरत जाते वक्त उनसे उनकी चरण पादुका मांगते हैं और उसे अपने शीश से लगाकर लौटते हैं और रामायण सीरियल में गाना बजता है राम भक्त ले चला रे राम की निशानी....। इन लाइनों को पढ़ते हुए आपके मन में भरत का जो चेहरा दिखा वो कोई और नहीं संजय जोग का है। संजय जोग ने रामानंद सागर की रामायण में भरत का किरदार निभाया था और उस किरदार को अमर कर दिया। लेकिन भरत का रोल निभाने वाले संजय जोग अब हमारे बीच नहीं हैं।

Confirm: सैफ अली खान और करीना ने दूसरे बेटे का नाम रखा जेह, नाना रणधीर कपूर ने की पुष्टि

संजय जोग नागपुर के रहने वाले हैं, वहां उनका 24 सितंबर 1955 को जन्म हुआ था। 1980-90 के दौर में संजय टीवी के काफी पॉपुलर एक्टर बन गए, लेकिन वो एक्टर नहीं बनना चाहते थे वो चाहते थे एयरफोर्स में पायलट बनना। संजय ने अपने करियर में 50 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और जिसमें से 30 फिल्में मराठी थीं। इसके अलावा उन्होंने गुजराती और हिंदी फिल्में भी की हैं। हिंदी सिनेमा में वो जिगरवाला में नजर आए और भी कई फिल्मों में उन्हें देखा गया। 

ऐसा दिखता है करीना कपूर और सैफ अली खान का दूसरा बेटा Jeh ! तस्वीरें हो रही वायरल

उन्होंने अपने करियर में 50 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिसमें 30 से अधिक फिल्में मराठी भाषा में थीं। कुछ गुजराती और कुछ हिंदी की फिल्में। हिंदी सिनेमा में उन्होंने 'जिगरवाला' से डेब्यू किया। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के देखा गया। रामायण में संजय को भरत नहीं बल्कि लक्ष्मण का रोल ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने उस वक्त मना कर दिया था, हालांकि बाद में वो खुद रामायण में काम करना चाहते थे लेकिन तब उन्हें भरत का किरदार मिला। 

RRR का मेकिंग वीडियो देख रह जाएंगे दंग, जबरदस्त एक्शन सीन को यूं किया गया है शूट

संजय ने खूब नाम और इज्जत कमाई, मगर महज 40 की छोटी सी उम्र में उनका निधन हो गया। लीवर फेल होने की वजह से उनका निधन हुआ। उस वक्त वो घर घर में मशहूर थे और उनके निधन ने फैंस को झकझोर कर रख दिया था। रामायण खत्म होने के कुछ साल बाद उनका निधन हुआ था, वो मनहूस तारीख थी- 27 नवंबर 1995।

एक्ट्रेस के बाद अब प्रोड्यूसर बनेंगी तापसी पन्नू, लॉन्च किया अपना प्रोडक्शन हाउस 'आउटसाइडर्स फिल्म्स'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement