Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस ने छोड़ा शो, 6 साल पहले इसी सीरियल से किया था डेब्यू

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस ने छोड़ा शो, 6 साल पहले इसी सीरियल से किया था डेब्यू

भव्य गांधी और निधि भानुशाली पहले ही शो छोड़ चुके हैं, जबकि दिशा वकानी लंबे समय से सीरियल से गायब हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 22, 2019 16:24 IST
Monika Bhadoriya- India TV Hindi
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बावरी का रोल निभाने वाली मोनिका भदोरिया

मुंबई: पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। टीआरपी लिस्ट में भी ये सीरियल अपनी जगह बनाए रखता है, लेकिन हाल ही में मेकर्स को एक झटका लगा है। बताया जा रहा है कि बावरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया ने शो को छोड़ने का फैसला किया है।

स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, मोनिका भदोरिया अपने पे स्केल से खुश नहीं थीं। उन्होंने मेकर्स से हाइक की मांग की थी। लंबे समय से इस पर बातचीत हो रही थी, लेकिन कोई सॉल्यूशन नहीं निकल रहा था। ऐसे में उन्होंने शो छोड़ दिया।

न्यूयॉर्क में ब्लू कलर की लिपस्टिक लगाकर घूम रही हैं सारा अली खान, लिखा- यहां ये सब नॉर्मल है

मोनिका इस सीरियल से पिछले 6 साल से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने इसी शो से टीवी पर डेब्यू भी किया था।  

गौरतलब है कि पहले भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को कई स्टार्स अलविदा कह चुके हैं। टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी और निधि भानुशाली ने शो छोड़ा। वहीं, दया का रोल निभाने वाली दिशा वकानी भी लंबे समय से सीरियल से गायब हैं। 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement