Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. झांसी की रानी के लिए लड़े थे कर्नल सोफिया कुरैशी के पूर्वज? केबीसी में बताई कहानी, देखें वीडियो

झांसी की रानी के लिए लड़े थे कर्नल सोफिया कुरैशी के पूर्वज? केबीसी में बताई कहानी, देखें वीडियो

केबीसी ने गुरुवार को आज नया प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में कर्नल सोफिया कुरेशी ने बताया कि उनके पूर्वज झांसी की रानी के साथ लड़ाई लड़ चुके हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Aug 14, 2025 11:43 pm IST, Updated : Aug 14, 2025 11:51 pm IST
Colonel Sofia qureshi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@SONYTVOFFICIAL कर्नल सोफिया कुरेशी

कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन प्रीमियर हो रहा है। रोजाना कंटेस्टेंट्स के कई वीडियोज सामने आते रहते हैं। शुक्रवार को इंडिपिडेंसडे पर एक खास प्रोग्राम प्रीमियर होना है। जिसकी झलकियां सामने आई हैं। सोनी लिव ने इसका एक प्रोमो रिलीज किया है। जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि उनके पूर्वज झांसी की रानी के साथ आजादी की लड़ाई में लड़े थे। कर्नल सोफिया कुरैशी जो पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों पर भारत के हवाई हमलों के बाद मीडिया को जानकारी देने के लिए विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ खड़ी थीं, ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के आगामी एपिसोड में खुलासा किया है कि उनके पूर्वजों ने रानी लक्ष्मीबाई के लिए लड़ाई लड़ी थी।

शुक्रवार को आएगा खास प्रोग्राम

कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह (भारतीय वायु सेना) और कमांडर प्रेरणा देवस्थली (भारतीय नौसेना) अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो के स्वतंत्रता दिवस विशेष एपिसोड में दिखाई देंगी। सोनी टीवी द्वारा हाल ही में जारी प्रोमो में कर्नल कुरैशी, जो अन्य दो अधिकारियों के साथ हॉट सीट पर बैठी थीं, ने अपने परिवार का इतिहास साझा किया। केबीसी में कर्नल सोफिया कुरेशी ने कहा, 'मैं एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हूं जहां हर कोई सेना में था। मेरी परदादी के पूर्वज रानी लक्ष्मीबाई के साथ थे।' कर्नल सोफिया ने कहा, 'मैंने लोरियां नहीं सुनीं। मैंने बहादुरी के किस्से सुने हैं, और मैंने ऐसी बातें सुनी हैं जो साहस का अर्थ बताती हैं।' टीवी चैनल द्वारा पहले साझा किए गए प्रोमो में, अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर के किस्से सुनाए थे जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर हमले के बाद चलाया गया था।

कर्नल सोफिया कुरेशी ने बताया क्यों जरूरी था ऑपरेशन सिंदूर

कुरैशी ने बताया था कि सीमा पार पाकिस्तान में कार्रवाई करना क्यों जरूरी हो गया था। व्योमिका और प्रेरणा ने भी अपने मिशन के बारे में दुर्लभ जानकारी दी। कर्नल कुरैशी ने कहा, 'पाकिस्तान बार-बार ऐसा कर रहा था, इसलिए जवाब देना ज़रूरी था। इसीलिए ऑपरेशन सिंदूर की योजना बनाई गई थी। यह एक नया भारत है, जिसकी सोच नई है।' विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने आगे कहा, 'रात 1:05 बजे से 1:30 बजे तक, मिशन 25 मिनट में पूरा हो गया।' कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने कहा, 'लक्ष्यों को नष्ट कर दिया गया और किसी भी नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।' प्रमोशन खत्म होने से पहले, अमिताभ बच्चन को 'भारत माता की' के नारे लगाते सुना गया, जबकि दर्शकों ने जवाब में 'जय' का नारा लगाया। बता दें कि ये एपिसोड इंडिपेंडेंस डे के लिए समर्पित है और कल यानी शुक्रवार को प्रीमियर किया जाएगा। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement