Saturday, June 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की एक्ट्रेस हुई बेरोजगार, इंस्टा पर मांग रही काम, बोलीं- एक्टर की जिंदगी

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की एक्ट्रेस हुई बेरोजगार, इंस्टा पर मांग रही काम, बोलीं- एक्टर की जिंदगी

टीवी एक्ट्रेस अचिंत कौर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने काम की मांग की है। अचिंत कौर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में स्मृति ईरानी संग नजर आई थीं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 19, 2025 16:04 IST, Updated : May 19, 2025 16:11 IST
Achint Kaur
Image Source : INSTAGRAM अचिंत कौर ने मांगा काम

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'जमाई राजा', 'स्वाभिमान', 'झांसी की रानी' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं अंचित कौर एक बार फिर से चर्चा में हैं।  उन्होंने कई टीवी सीरियल में निगेटिव किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी है। हालांकि, एक्ट्रेस काफी समय से स्क्रीन से दूर हैं। लेकिन, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उन्होंने काम की गुहार लगाई है। टीवी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काम मंगाते हुए नजर आ रही हैं। साथ ही अपने बारे में भी बताया है कि वह कैसे और क्या कर सकती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने मैनेजर की डिटेल्स भी शेयर की।

एक्ट्रेस ने काम के लिए फैलाए हाथ

अंचित न कहा, 'सभी को नमस्कार। मुझे उम्मीद है कि आप ठीक होंगे, यह दिल से बोले गए शब्द है। मैं एक एक्टर और वॉयस आर्टिस्ट हूं, जिसके पास कई प्लेटफॉर्म पर काम करने का एक्सपीरिएंस है और अभी मैं भारत और इंटरनेशनल लेवल पर नए और एक्साइटिंग मौकों की तलाश कर रही हूं।' उन्होंने इस वीडियो में आगे कहा, 'चाहे वह शॉर्ट फिल्म हो, फिल्म हो, सीरीज हो, हर तरह के वॉयस वर्क और सोशल मीडिया पर कोलैबरेशन करने के लिए तैयार हूं। कोई भी क्रिएटिव काम हो मैं उसे करना चाहूंगी। इसलिए अगर आप या आपके किसी जानने वाले को पता है कि कौन कास्टिंग कर रहा है या कोलैब करने के लिए तैयार है, तो प्लीज मुझे बताएं क्योंकि मैं उनके साथ जुड़ने के लिए बहुत एक्साइटे हूं। साथ ही, मैंने अपनी मैनेजर तनुजा मेहरा और सोशल मीडिया मैनेजर रेवा खरे शर्मा की डिटेल्स दी हैं। बस इतना ही और मेरी बात सुनने और मुझे हमेशा सपोर्ट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'

अंचित कौर कौन है?

अंचित कौर ने 'किटी पार्टी', 'कहानी घर घर की', 'जमाई राजा' और कई दूसरे फेमस टीवी शो में काम किया। वह 'हॉन्टेड 3डी', 'हीरोइन', '2 स्टेट्स' और 'कलंक' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। बता दें कि अचिंत कौर को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मंदिरा के रोल के लिए और 'कहानी घर घर की' में पल्लवी के रोल के लिए खूब तारीफें मिली थीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement