Wednesday, February 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. भीख मांगने और रोने के लिए जिसे किया मजबूर, कहलाई सबसे 'बदसूरत', इस मामले में छोड़ा दीपिका-कैटरीना को भी पीछे

भीख मांगने और रोने के लिए जिसे किया मजबूर, कहलाई सबसे 'बदसूरत', इस मामले में छोड़ा दीपिका-कैटरीना को भी पीछे

बुरा दौर, छोटी उम्र में पिता को खोना, पैसों के लिए तरसना, ये सब इस एक्ट्रेस ने झेला। इन्हें बॉलीवुड की सबसे 'बदसूरत' एक्ट्रेस कहा गया। फिर भी इनका मनोबल नहीं गिरा और ये एक मामले में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस पर भारी पड़ीं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 04, 2025 19:41 IST, Updated : Feb 04, 2025 19:41 IST
Nia Sharma
Image Source : INSTAGRAM निया शर्मा।

फिल्मों में आना और सफल होना आसान नहीं, खास तौर पर महिलाओं के लिए। एक्ट्रेस बनने के लिए कई पापड़ बेलने पड़ते हैं और उसके बाद भी सफलता की कोई गारंटी नहीं रहती। कई बार पहली ही फिल्म या टीवी शो से करियर हिट हो जाता है और किस्मत चमक जाती है तो कई बार लंबा स्ट्रगल करना पड़ता है। फिल्मों में आने वाली कई हसीनाएं अपनी पर्सनल लाइफ में भी लंबा स्ट्रगल करती हैं। आज एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, जिनके लिए खुद मनोरंज उद्योग में स्थापित करना जरा भी आसान नहीं रहा और इस एक्ट्रेस को अपना नाम और पहचान बनाने के लिए कई आलोचनाओं का भी डट कर सामना करना पड़ा। 

बदसूरत कहलाकर भी जीता ये खिताब

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री निया शर्मा हैं। एक्ट्रेस का प्रेरणादायक करियर रहा है। हालांकि उन्हें एक बार 'सबसे बदसूरत सेलिब्रिटी' कहा गया था, लेकिन उन्होंने आलोचकों को गलत साबित कर दिया। बहुत समय पहले एक ट्विटर यूजर ने निया शर्मा को 'सबसे ज्यादा ओवररेटेड और सबसे बदसूरत सेलेब्रिटीज में से एक' कहा था और उनकी पीआर टीम की आलोचना की थी। इस ट्रोलिंग का शिकार होने के बाद कई लोग उनके सपोर्ट में खड़े हुए। निया ने चतुराई से जवाब दिया, 'मेरे पास आज तक कोई पीआर टीम नहीं है बेब! मुझे लगता है कि मैं स्वाभाविक हूं।' इतना ही नहीं ब्रिटिश अखबार ईस्टर्न आई द्वारा शीर्ष 50 सबसे सेक्सी एशियाई महिलाओं की सूची में 2016 में तीसरा और 2017 में दूसरा स्थान प्राप्त करके निया शर्मा ने अपने आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया था। इस लिस्ट में कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस भी पीछे रह गई थीं।

कम उम्र में पिता को खोया

उन्होंने कहा, 'जब मेरे पिता का निधन हुआ, तब मैं 14 साल की थी। कई सालों तक संघर्ष करना पड़ा। बहुत निराशा हुई। मेरे भाई ने बहुत कम उम्र में ही नौकरी कर ली ताकि वह हमारा भरण-पोषण कर सके। इसलिए जब मुझे पता चलता है कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं तो इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता क्योंकि मैं जानती हूं कि मेरी मां ने हमारे लिए क्या त्याग किया है। उनका कोई दोस्त नहीं है। उनका कोई नहीं है। मेरी मां ने दिल्ली में हमारे सभी रिश्तेदारों को छोड़ दिया और मेरे भाई और मुझ पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने मुझसे बस इतना कहा है, 'जब तक तुम सही हो, जो चाहो करो। जो चाहो पहनो, डंके की चोट पे पहनो।'

ऐसी हुई थी हालत

निया शर्मा ने एक बार अपने करियर की शुरुआत में हुए संघर्षों के बारे में बात की थी, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें अपने भुगतान के लिए भीख मांगनी पड़ी थी। बॉलीवुड बबल से बात करते हुए उन्होंने साझा किया, 'आप कड़ी मेहनत करते हैं और आप अपने भुगतान के लिए भीख मांगते हैं। मैं इससे गुजरी हूं और मैंने कड़ा संघर्ष किया है। जैसे गंदे झगड़े। मैं वह व्यक्ति थी, इसे मेरा बचपना कहें या कुछ और जो स्टूडियो के बाहर खड़ी रहती थी। मैने कहा था कि जब तक मेरा भुगतान नहीं हो जाता, मैं काम नहीं करूंगी। हां, मैंने अल्टीमेटम दिए हैं क्योंकि मेरे भुगतान का कोई और तरीका नहीं था। हमें भीख मांगने, रोने और मिन्नतें करने के लिए मजबूर किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement