Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. इंजीनियर बनना चाहती थीं टीवी की 'नागिन', एक रात में बदल गई एक्ट्रेस की किस्मत

इंजीनियर बनना चाहती थीं टीवी की 'नागिन', एक रात में बदल गई एक्ट्रेस की किस्मत

'नागिन' फेम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश 10 जून को 31वां जन्मदिन मना रही हैं। टीवी की चहेती कलाकारों में से एक 'बिग बॉस 15' की विजेता तेजस्वी प्रकाश एक्ट्रेस नहीं बल्कि इंजीनियर बनना चाहती थी। वहीं एक प्रोजेक्ट ने उन्हें टीवी स्टार बना दिया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jun 10, 2024 8:00 IST, Updated : Jun 10, 2024 8:00 IST
Naagin fame Tejasswi Prakash's birthday is on 10th June.- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM तेजस्वी प्रकाश का 10 जून को बर्थडे है।

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। टेलीविजन अभिनेत्री आज किसी पहचान की मोहताज नहीं वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। वहीं जब से तेजस्वी प्रकाश 'बिग बॉस 15' की विनर बन शो के बाहर आई हैं तब से वह करण कुंद्रा संग अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में हैं। इतना ही नहीं टीवी की 'नागिन' इंजीनियर बनना चाहती थी, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था, जिसके बाद आज वो टीवी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं।

तेजस्वी प्रकाश की ऐसे पलटी किस्मत

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है। वह अपने लुक और फैशन सेन्स से लोगों को दीवाने बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत करने वाली ये एक्ट्रेस आज लाखों दिलों पर राज करती हैं। इंजीनियर से एक्ट्रेस ऐसे बनी थीं। टीवी एक्ट्रेस की फोटो जब अखबार में छपी तो उनकी जिंदगी बदल गईं, जिसके बाद तेजस्वी प्रकाश को कई प्रोडक्शन हाउस ने टीवी सीरियल के ऑफर दिए। एक्ट्रेस अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। वह 'खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस' जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

तेजस्वी प्रकाश की लव लाइफ

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। दोनों एक-दूसरे को दो साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे हैं। बता दें कि करण कुंद्रा के बाद अब तेजस्वी प्रकाश ने भी टीवी छोड़ने का फैसला लिया है। वे दोनों अब ओटीटी और फिल्मों में काम करना चाहते हैं। 

इन शो में भी काम कर चुकी हैं तेजस्वी प्रकाश 

तेजस्वी प्रकाश ने 2012 से अपने करियर की शुरुआत शो '2612' से की थी। वह 'धरोहर अपनों की', 'स्वरागिनी', 'पहरेदार पिया की', 'सिलसिला बदलते रिश्तों की', 'संगिनी' जैसे कई टीवी सीरियल में शानदार काम किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement