Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अब ऐसे दिखते हैं 'शाका लाका बूम बूम’ के स्टारकास्ट, कुछ को तो पहचान भी नहीं पाएंगे आप

अब ऐसे दिखते हैं 'शाका लाका बूम बूम’ के स्टारकास्ट, कुछ को तो पहचान भी नहीं पाएंगे आप

90 के दौर के बच्चों के दिलों में बसने वाले शो ‘शाका लाका बूम बूम’ में कई नन्हें कलाकार नजर आए थे, जो अब काफी बड़े हो गए हैं। तो आइए आज इस शो के इन स्टारकास्ट की पहले की और अब की तस्वीरें दिखाते हैं।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Jan 15, 2024 20:35 IST, Updated : Jan 15, 2024 20:36 IST
Shaka Laka Boom Boom Star Cast- India TV Hindi
Image Source : DESIGN अब ऐसे दिखते हैं 'शाका लाका बूम बूम’ के स्टारकास्ट

90 के दशक में ‘शाका लाका बूम बूम’ को देखने के लिए हर बच्चा एक्साइटेड रहता था। साल 2000 में डीडी नेशनल पर शुरू हुए इस शो का हर एक किरदार लोगों के दिलों में बंसता था। लेकिन बता दें कि शो के सितारे अब बड़े हो चुके हैं, जिन्हें पहचानना मुश्किल है। आइए आपको 'शाका लाका बूम बूम' के किरदारों की तब और अब की तस्वीरें दिखाते हैं।

किंशुक वैद्य

Shaka Laka Boom Boom Star Cast

Image Source : DESIGN
शो में संजू का किरदार निभाने वाले किंशुक वैद्य

शो में संजू का किरदार निभाने वाले किंशुक वैद्य अब कुछ ऐसे दिखते हैं। वहीं एक्टर ने 2021 में टीवी एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर संग शादी की थी और अब वह पिता भी बन चुके हैं।

हंसिका मोटवानी 

Shaka Laka Boom Boom Star Cast

Image Source : DESIGN
हंसिका मोटवानी

वहीं शो में करुणा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी तो अब बेहद ग्लैमरस दिखने लगी हैं। वहीं एक्ट्रेस आज साउथ फिल्मों का बड़ा नाम बन चुकी हैं। इसे अलावा अब एक्ट्रेस शादीशुदा भी हो गई हैं। हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर 2022 को सोहेल कथूरिया के साथ जयपुर में स्थित 450 साल पुराने मुंडोता किले में शादी रचाई थी।

रीमा वोहरा 

Shaka Laka Boom Boom Star Cast

Image Source : DESIGN
शो की संजना उर्फ रीमा वोहरा

शो की संजना उर्फ रीमा वोहरा भी अब बेहद खूबसूरत हो गई हैं। उन्होंने टीवी सीरियल्स में काम किया है और अब वह कन्नड़ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस में शामिल हो गई हैं।

मधुर मित्तल

Shaka Laka Boom Boom Star Cast

Image Source : DESIGN
शो में टीटो के नाम से मशहूर मधुर मित्तल

शो में टीटो के नाम से मशहूर मधुर मित्तल अब कुछ ऐसे दिखते हैं। मधुर आज भी कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों मेंनजर आते हैं, जिनमें से एक सुपरहिट फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ है।

आदित्य कपाड़िया

Shaka Laka Boom Boom Star Cast

Image Source : DESIGN
शो के झुमरू यानी आदित्य कपाड़िया

‘शाका लाका बूम बूम’ के झुमरू यानी आदित्य कपाड़िया  भी अब काफी हैंडसम दिखते हैं।

अदनान जेपी

Shaka Laka Boom Boom Star Cast

Image Source : DESIGN
शो में जगू के रूप में नाम कमाने वाले अदनान जेपी

वहीं जगू के रूप में नाम कमाने वाले अदनान जेपी अब कुछ ऐसे दिखते हैं। अदनान अब दुबई के एक विज्ञापन एंजेसी में काम करते हैं।

 

ये भी पढे़ं:

सात फेरों के लिए तैयार हैं 'इश्कबाज' फेम सुरभि चंदना, जानें कौन है दुल्हा

एक ही वक्त पर तीन लड़कियां! खुद मुनव्वर फारूकी ने किया कबूल, फुसफुसाते हुए वीडियो वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement