Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. रश्मि देसाई पर भड़के उमर रियाज़ के फैंस, कहा- ''वो होती कौन है?'', जवाब में रश्मि ने पूछा- तुम कौन हो?

रश्मि देसाई पर भड़के उमर रियाज़ के फैंस, कहा- ''वो होती कौन है?'', जवाब में रश्मि ने पूछा- तुम कौन हो?

रश्मि देसाई और उमर रियाज बिग बॉस 15 शो में करीब आए। हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने कुछ ऐसा कह दिया कि वो चर्चा में आ गईं।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Apr 06, 2022 11:12 am IST, Updated : Apr 06, 2022 01:09 pm IST
रश्मि देसाई पर भड़के उमर रियाज़ के फैंस- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM रश्मि देसाई पर भड़के उमर रियाज़ के फैंस

Highlights

  • ट्विटर पर उमर रियाज के फैंस रश्मि देसाई को ट्रोल कर रहे हैं
  • रश्मि देसाई ने सवाल पूछा है कि क्या उन्हें पूछकर रिएक्ट करना होगा

रश्मि देसाई और उमर रियाज़ की केमिस्ट्री बिग बॉस 15 की सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक थी। जब से शो खत्म हुआ है तब से उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हाल ही में, अभिनेत्री को उमर के साथ अपनी दोस्ती और उनकी निजी पसंद के बारे में बात करते हुए देखा गया था। हाल ही में एक साक्षात्कार में जब रश्मि से उमर के साथ उनके बंधन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "उमर के जीवन में कोई हो सकता है, वह एक बहुत ही निजी व्यक्ति है। हम एक-दूसरे की सीमाओं का सम्मान करते हैं। मैं समझती हूं कि लोग मुझे उमर के साथ देखना पसंद करते हैं, और मैं इसका सम्मान करती हूं। हम सिर्फ दोस्त हैं और हमारे बीच जिस तरह का बंधन है, वह वह अपनी जगह है जहां हम बहुत लड़ते रहते हैं और असहमति रखते हैं, हालांकि हम लड़ते हैं दोस्ती हमेशा एक जैसी होती है।"

आज भी सिद्धार्थ शुक्ला को एक पल के लिए भी नजरों से दूर नहीं करती हैं शहनाज, ये रहा सबूत

हालाँकि, उमर के प्रशंसकों के साथ रश्मि का बयान बहुत अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने उमर के निजी जीवन के बारे में खुलने के लिए रश्मि की खिंचाई की। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, "रश्मि देसाई वास्तव में अपने लिए अनावश्यक नफरत और ट्रोलिंग लाती है। उनका प्रशंसक होने के नाते मैं उनके बयान से बहुत निराश हूं। किसी ने आपको किसी के जीवन पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं दिया है।''

एक अन्य ने कहा, "उमर के निजी जीवन पर टिप्पणी करने के लिए वह होती कौन है! जब उमर ने खुद कहा कि वह सिंगल है !! इससे वो क्या साबित करने की कोशिश कर रही है ??''

खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों...सबा आजाद संग एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले दिखे ऋतिक रोशन

नीचे दी गई कुछ प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालें:



रश्मि देसाई ने भी अपना गुस्सा दिखाया और उमर के फैन से पूछा कि क्या उन्हें पूछकर बोलना और रिएक्ट करना होगा?

झगड़ा बढ़ता देख उमर रियाज को भी ट्वीट करना पड़ गया, उन्होंने रश्मि देसाई और अपने फैंस से शांत रहने को कहा है

सिनेमाघरों ने फिल्म 'खतरा' की स्क्रीनिंग से किया इनकार, राम गोपाल वर्मा का फूटा गुस्सा

रश्मि देसाई और उमर रियाज बिग बॉस 15 में अपने कार्यकाल के दौरान करीब आए। दोनों को शो में भी एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते देखा गया। हालांकि, दोनों ने कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।

रश्मि देसाई हाल ही में तेजस्वी प्रकाश अभिनीत नागिन 6 में शामिल हुई हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement