Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. Explainers
  3. Explainer: ट्रंप के लिए बड़ा झटका क्यों है चार्ली किर्क की हत्या? राष्ट्रपति चुनावों में निभाई थी अहम भूमिका

Explainer: ट्रंप के लिए बड़ा झटका क्यों है चार्ली किर्क की हत्या? राष्ट्रपति चुनावों में निभाई थी अहम भूमिका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और 'टर्निंग पॉइंट यूएसए' के संस्थापक चार्ली किर्क की यूटा यूनिवर्सिटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। किर्क युवा कंजर्वेटिव्स के प्रेरणास्रोत थे और उन्होंने 2024 चुनाव में ट्रंप की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Written By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Sep 11, 2025 11:04 am IST, Updated : Sep 11, 2025 06:02 pm IST
Charlie Kirk death, Charlie Kirk shooting, Utah Valley University incident- India TV Hindi
Image Source : AP 'टर्निंग पॉइंट यूएसए' के संस्थापक चार्ली किर्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

ओरेम: अमेरिका में एक बार फिर 'गन वॉयलेंस' ने सबको हिलाकर रख दिया। 10 सितंबर यानी कि बुधवार को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक पब्लिक इवेंट के दौरान राइट-विंग लीडर और 'टर्निंग पॉइंट यूएसए' के संस्थापक चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 31 साल के किर्क राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी थे और 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। उनकी हत्या को ट्रंप और उनके समर्थकों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

आखिर कौन थे चार्ली किर्क?

चार्ली किर्क एक मशहूर राइट-विंग एक्टिविस्ट थे, जिन्होंने 18 साल की उम्र में 2012 में 'टर्निंग पॉइंट यूएसए' की स्थापना की थी। किर्क ने युवा वोटरों, खासकर कॉलेज स्टूडेंट्स, को कंजर्वेटिव विचारधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी संस्था 'टर्निंग पॉइंट यूएसए' आज अमेरिका की सबसे बड़ी कंजर्वेटिव स्टूडेंट मूवमेंट है, जिसके 2.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट मेंबर्स हैं। किर्क की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फॉलोइंग थी, जिसमें X पर 53 लाख फॉलोअर्स थे। उनके रेडियो शो, द चार्ली किर्क शो, को हर महीने 5 लाख से ज्यादा लोग सुनते थे। वह ट्रंप के 2016 और 2024 के चुनाव कैंपेन में सक्रिय थे।

Charlie Kirk death, Charlie Kirk shooting, Utah Valley University incident

Image Source : AP
चार्ली किर्क की युवाओं पर गजब की पकड़ थी।

ट्रंप के लिए चलाया था बड़ा कैंपेन

2024 में 'टर्निंग पॉइंट यूएसए' की पॉलिटिकल विंग ने ट्रंप के लिए 'गेट-आउट-द-वोट' कैंपेन चलाया, जिसने उन कंजर्वेटिव वोटरों को लामबंद किया जो आमतौर पर वोट नहीं करते। ट्रंप ने किर्क को 'युवाओं का दिल जीतने वाला' और 'महान और लीजेंड्री' व्यक्ति बताया। उनकी मौत पर ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'चार्ली किर्क महान थे। अमेरिका के युवाओं की नब्ज को उनसे बेहतर कोई नहीं समझता था। उनकी खूबसूरत पत्नी एरिका और परिवार के लिए मेरी और मेलानिया की संवेदनाएं। चार्ली, हम तुम्हें प्यार करते हैं।' 

किर्क इजरायल के भी बड़े समर्थक थे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनकी हत्या को 'सच्चाई और आजादी के लिए लड़ने वाले शेर-दिल दोस्त' की हत्या बताया। किर्क की शादी पूर्व मिस एरिजोना यूएसए, एरिका से हुई थी, और उनके दो छोटे बच्चे हैं। 

यूटा वैली यूनिवर्सिटी में क्या हुआ?

10 सितंबर को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में 'टर्निंग पॉइंट यूएसए' के अमेरिकन कमबैक टूर के तहत किर्क एक 'प्रूव मी रॉन्ग' डिबेट में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान वह स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब दे रहे थे। एक सवाल मास शूटिंग्स और ट्रांसजेंडर लोगों के बारे में था। किर्क ने जवाब दिया, 'बहुत ज्यादा।' जैसे ही वह अगले सवाल का जवाब देने वाले थे, एक गोली उनकी गर्दन में लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोली चलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। किर्क की गर्दन से खून का फव्वारा निकला और वह कुर्सी से गिर पड़े।

किर्क को तुरंत एक प्राइवेट गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। यूटा डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के अधिकारी ब्यू मेसन ने पुष्टि की कि सिर्फ एक गोली चली थी और किर्क इकलौते शिकार थे। यूनिवर्सिटी को तुरंत खाली करवाया गया और क्लासेस अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी गईं।

हत्यारे की अभी तक गिरफ्तारी नहीं

शुरुआती खबरों में कहा गया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में यूटा वैली यूनिवर्सिटी और पुलिस ने स्पष्ट किया कि हत्यारा अभी तक फरार है। यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने इसे 'राजनीतिक हत्या' करार दिया और कहा, 'हिंसा का हमारे सार्वजनिक जीवन में कोई स्थान नहीं है। दोषियों को पूरी तरह जवाबदेह ठहराया जाएगा।' SWAT टीमें और FBI अभी भी हमलावर की तलाश में हैं। कुछ खबरों के मुताबिक, गोली दूर से, शायद किसी इमारत की छत से स्नाइपर द्वारा चलाई गई थी।

ट्रंप के लिए क्यों है यह बड़ा झटका?

चार्ली किर्क ट्रंप के कैंपेन के लिए एक मजबूत स्तंभ थे। उनकी संस्था 'टर्निंग पॉइंट यूएसए' ने 2024 के चुनाव में ट्रंप की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, खासकर एरिजोना जैसे स्विंग स्टेट्स में, जहां ट्रंप ने 2020 में हारने के बाद 2024 में 5 फीसदी मार्जिन से जीत हासिल की। किर्क की युवाओं को लामबंद करने की काबिलियत बेमिसाल थी। उनके इवेंट्स में स्ट्रोब लाइट्स और पायरोटेक्निक्स का इस्तेमाल होता था, जो युवाओं को आकर्षित करता था।

Charlie Kirk death, Charlie Kirk shooting, Utah Valley University incident

Image Source : AP
डोनाल्ड ट्रंप और चार्ली किर्क।

चार्ली किर्क का पॉडकास्ट और रेडियो शो कंजर्वेटिव विचारधारा को बढ़ावा देने का बड़ा जरिया था। जॉर्जिया में ट्रंप के साथ एक रैली में किर्क ने डेमोक्रेट्स को 'ईश्वर से नफरत करने वाला' करार दिया और ट्रंप बनाम कमला हैरिस की लड़ाई को 'आध्यात्मिक जंग' बताया था। उनकी इस तरह की बयानबाजी युवा कंजर्वेटिव्स में जोश भरती थी। चार्ली किर्क की हत्या ट्रंप और उनके समर्थकों के लिए न सिर्फ एक निजी नुकसान है, बल्कि उनकी कैंपेन रणनीति के लिए भी बड़ा धक्का है। किर्क का जाना कंजर्वेटिव मूवमेंट, खासकर युवाओं के बीच, एक बड़ा खालीपन छोड़ गया है। 

अच्छी-खासी संपत्ति के मालिक थे चार्ली किर्क

चार्ली किर्क की अनुमानित नेट वर्थ 1.2 करोड़ डॉलर या 100 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा उनके पब्लिक स्पीकिंग इवेंट्स, पॉडकास्ट और रेडियो शो से आता था। 2020 में 'टर्निंग पॉइंट यूएसए' से उनकी सालाना आय 3 लाख डॉलर थी। उनके पास एरिजोना में 47.5 लाख डॉलर का एक आलीशान घर और फ्लोरिडा में 8.55 लाख डॉलर का एक कॉन्डो था। टर्निंग पॉइंट यूएसए की आय लगातार बढ़ती जा रही थी, जिसने इसे अमेरिका का सबसे बड़ा कंजर्वेटिव स्टूडेंट मूवमेंट बनाया था।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें Explainers सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement