Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. ऋचा चड्ढा नहीं... ये हीरोइन थी अली फजल की पहली क्रश, 53 की उम्र में भी हैं सिंगल

ऋचा चड्ढा नहीं... ये हीरोइन थी अली फजल की पहली क्रश, 53 की उम्र में भी हैं सिंगल

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: October 05, 2025 07:55 pm IST
  • अली फजल और ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस मौके पर ऋचा ने अपने फैंस के साथ अपनी स्टार स्टडेड वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे नजर आए।
    Image Source : Instagram/@therichachadha
    अली फजल और ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस मौके पर ऋचा ने अपने फैंस के साथ अपनी स्टार स्टडेड वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे नजर आए।
  • पहली तस्वीर में ऋचा और अली रोमांटिक पोज देते दिखे और इसके बाद रिसेप्शन में पहुंचे बॉलीवुड सितारों के साथ कपल ने पोज दिए। फोटोज शेयर करते हुए ऋचा ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने रिस्पेशन में सिर्फ उन्हें ही इन्वाइट किया था जो उनके दिल के बेहद करीब हैं।
    Image Source : Instagram/@therichachadha
    पहली तस्वीर में ऋचा और अली रोमांटिक पोज देते दिखे और इसके बाद रिसेप्शन में पहुंचे बॉलीवुड सितारों के साथ कपल ने पोज दिए। फोटोज शेयर करते हुए ऋचा ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने रिस्पेशन में सिर्फ उन्हें ही इन्वाइट किया था जो उनके दिल के बेहद करीब हैं।
  • ऋचा और अली फजल के वेडिंग रिसेप्शन में ऋतिक रोशन, सबा आजाद, विक्की कौशल, कबीर खान, मिनी मातुर, कल्की कोचलिन, मनोज बाजपेयी और विशाल भारद्वाज सहित कई स्टार पहुंचे थे, जिनकी झलक इन तस्वीरों में देखने को मिली।
    Image Source : Instagram/@therichachadha
    ऋचा और अली फजल के वेडिंग रिसेप्शन में ऋतिक रोशन, सबा आजाद, विक्की कौशल, कबीर खान, मिनी मातुर, कल्की कोचलिन, मनोज बाजपेयी और विशाल भारद्वाज सहित कई स्टार पहुंचे थे, जिनकी झलक इन तस्वीरों में देखने को मिली।
  • इन्हीं तस्वीरों में वो हसीना भी नजर आई जो अली फजल की पहली क्रश हैं और इस बात का खुलासा खुद ऋचा चड्ढा ने किया है। जी हां, अली फजल की फर्स्ट क्रश ऋचा चड्ढा नहीं बल्कि अजय देवगन की एक हीरोइन है, जिन पर कभी अली फजल फिदा हुआ करते थे।
    Image Source : Instagram/@therichachadha
    इन्हीं तस्वीरों में वो हसीना भी नजर आई जो अली फजल की पहली क्रश हैं और इस बात का खुलासा खुद ऋचा चड्ढा ने किया है। जी हां, अली फजल की फर्स्ट क्रश ऋचा चड्ढा नहीं बल्कि अजय देवगन की एक हीरोइन है, जिन पर कभी अली फजल फिदा हुआ करते थे।
  • हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि तब्बू हैं। ऋचा चड्ढा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया कि अली फजल की पहली क्रश तब्बू हैं। ऋचा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी एनिवर्सरी अली फजल। तुम्हारे साथ जिंदगी हर तरह से बेहतर है। आखिरी फोटो में अपनी ब्रांड न्यू वाइफ और पहली क्रश के साथ पोज करते हुए मिस्टर अली।'
    Image Source : Instagram/@therichachadha
    हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि तब्बू हैं। ऋचा चड्ढा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया कि अली फजल की पहली क्रश तब्बू हैं। ऋचा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी एनिवर्सरी अली फजल। तुम्हारे साथ जिंदगी हर तरह से बेहतर है। आखिरी फोटो में अपनी ब्रांड न्यू वाइफ और पहली क्रश के साथ पोज करते हुए मिस्टर अली।'
  • जैसे ही ऋचा ने ये फोटोज पोस्ट कीं, बॉलीवुड सितारों की ओर से उन्हें बधाई मिलने लगीं। मिनी माथुर ने कमेंट में लिखा- 'हैमेरी प्यारी जोड़ी को सालगिरह मुबारक!! यह एक मजेदार और खूबसूरत शादी थी जिसमें शानदार स्पीच, नाच-गाना और पागलपन था!!! मुझे अभी ऐसा लग रहा है जैसे मैंने उस स्वादिष्ट खाने में से सबके हिस्से का खाना गटक लिया हो।'
    Image Source : Instagram/@therichachadha
    जैसे ही ऋचा ने ये फोटोज पोस्ट कीं, बॉलीवुड सितारों की ओर से उन्हें बधाई मिलने लगीं। मिनी माथुर ने कमेंट में लिखा- 'हैमेरी प्यारी जोड़ी को सालगिरह मुबारक!! यह एक मजेदार और खूबसूरत शादी थी जिसमें शानदार स्पीच, नाच-गाना और पागलपन था!!! मुझे अभी ऐसा लग रहा है जैसे मैंने उस स्वादिष्ट खाने में से सबके हिस्से का खाना गटक लिया हो।'
  • मिनी माथुर के अलावा सबा अली ने भी कमेंट करते हुए कपल को एनिवर्सरी की शुभकामनाएं दीं। सबा ने ऋचा और अली फजल को बधाई देते हुए लिखा- 'ओह माय रिचो... हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट लव्स।'
    Image Source : Instagram/@therichachadha
    मिनी माथुर के अलावा सबा अली ने भी कमेंट करते हुए कपल को एनिवर्सरी की शुभकामनाएं दीं। सबा ने ऋचा और अली फजल को बधाई देते हुए लिखा- 'ओह माय रिचो... हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट लव्स।'
  • बता दें, ऋचा चड्ढा और अली फजल की पहली मुलाकात फुकरे के सेट पर हुई थी। जिसके बाद दोनों ने कई साल एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने अक्तूबर 2022 में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ शादी का जश्न मनाया और जुलाई 2024 में बेटी जुनैरा इदा फजल का इस दुनिया में स्वागत किया।
    Image Source : Instagram/@therichachadha
    बता दें, ऋचा चड्ढा और अली फजल की पहली मुलाकात फुकरे के सेट पर हुई थी। जिसके बाद दोनों ने कई साल एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने अक्तूबर 2022 में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ शादी का जश्न मनाया और जुलाई 2024 में बेटी जुनैरा इदा फजल का इस दुनिया में स्वागत किया।