Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. आलिया-रणबीर की लाडली राहा बनीं फोटोग्राफर, मां-पापा की नहीं इस खास शख्स की खींची फोटो

आलिया-रणबीर की लाडली राहा बनीं फोटोग्राफर, मां-पापा की नहीं इस खास शख्स की खींची फोटो

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: February 05, 2025 8:51 IST
  • आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा परिवार की लाडली हैं। आलिया-रणबीर हों या फैमिली का कोई अन्य सदस्य, राहा पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। राहा अब बी-टाउन की सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से एक हैं, जिन पर अक्सर फैंस की नजर रहती है।
    Image Source : Instagram
    आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा परिवार की लाडली हैं। आलिया-रणबीर हों या फैमिली का कोई अन्य सदस्य, राहा पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। राहा अब बी-टाउन की सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से एक हैं, जिन पर अक्सर फैंस की नजर रहती है।
  • जब भी राहा अपने मां-पापा के साथ बाहर निकलती हैं, अपनी क्यूट हरकतों से फैंस का दिल जीत लेती हैं। उनके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर छाए रहते हैं। लेकिन, अब राहा की क्लिक की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
    Image Source : Instagram
    जब भी राहा अपने मां-पापा के साथ बाहर निकलती हैं, अपनी क्यूट हरकतों से फैंस का दिल जीत लेती हैं। उनके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर छाए रहते हैं। लेकिन, अब राहा की क्लिक की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
  • खास बात तो ये है कि राहा ने अपने मम्मी-पापा यानी आलिया या रणबीर की नहीं, किसी और की ही फोटो क्लिक की है, जिसमें नन्ही स्टारकिड की फोटोग्राफी स्किल साफ देखी जा सकती है।
    Image Source : Instagram
    खास बात तो ये है कि राहा ने अपने मम्मी-पापा यानी आलिया या रणबीर की नहीं, किसी और की ही फोटो क्लिक की है, जिसमें नन्ही स्टारकिड की फोटोग्राफी स्किल साफ देखी जा सकती है।
  • राहा ने हाल ही में अपनी मासी शाहीन भट्ट की फोटो क्लिक की। शाहीन ने राहा की क्लिक की ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और बताया कि उनकी ये फोटो राहा ने खींची है।
    Image Source : Instagram
    राहा ने हाल ही में अपनी मासी शाहीन भट्ट की फोटो क्लिक की। शाहीन ने राहा की क्लिक की ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और बताया कि उनकी ये फोटो राहा ने खींची है।
  • शाहीन भट्ट की इस फोटो पर कमेंट करते हुए अब यूजर राहा की फोटोग्राफी स्किल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई का कहना है कि राहा अपने पापा यानी रणबीर के नक्श-ए-कदम पर चल रही हैं।
    Image Source : Instagram
    शाहीन भट्ट की इस फोटो पर कमेंट करते हुए अब यूजर राहा की फोटोग्राफी स्किल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई का कहना है कि राहा अपने पापा यानी रणबीर के नक्श-ए-कदम पर चल रही हैं।
  • पिछले दिनों शाहीन ने राहा के बर्थडे के मौके पर स्टारकिड के साथ अपनी कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की थीं और राहा के लिए अपना प्यार जाहिर किया था। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- 'राहा - मेरी स्वीट, सिली और दयालु बेबी गर्ल, तुम जो कुछ भी छूती हो वह खुशी में बदल जाता है। मैं तुम्हें इतना प्यार करती हूं जितना तुम कभी नहीं जान पाओगी। जन्मदिन मुबारक हो मेरी लिटिल बीन।'
    Image Source : Instagram
    पिछले दिनों शाहीन ने राहा के बर्थडे के मौके पर स्टारकिड के साथ अपनी कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की थीं और राहा के लिए अपना प्यार जाहिर किया था। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- 'राहा - मेरी स्वीट, सिली और दयालु बेबी गर्ल, तुम जो कुछ भी छूती हो वह खुशी में बदल जाता है। मैं तुम्हें इतना प्यार करती हूं जितना तुम कभी नहीं जान पाओगी। जन्मदिन मुबारक हो मेरी लिटिल बीन।'
  • बता दें, शाहीन भट्ट अपनी स्टार सिस्टर आलिया भट्ट के साथ काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करती हैं। सोशल मीडिया पर भी अक्सर दोनों की प्यार भरी तस्वीरें देखने को मिलती हैं। आलिया किसी भी खास मौके को अपनी बहन के साथ सेलिब्रेट करना नहीं भूलतीं।
    Image Source : Instagram
    बता दें, शाहीन भट्ट अपनी स्टार सिस्टर आलिया भट्ट के साथ काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करती हैं। सोशल मीडिया पर भी अक्सर दोनों की प्यार भरी तस्वीरें देखने को मिलती हैं। आलिया किसी भी खास मौके को अपनी बहन के साथ सेलिब्रेट करना नहीं भूलतीं।