Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. कौन हैं KBC के पहले करोड़पति? 25 साल बाद हुई घर वापसी तो बोले- 'शो ने शोहरत, पैसा और प्यार..'

कौन हैं KBC के पहले करोड़पति? 25 साल बाद हुई घर वापसी तो बोले- 'शो ने शोहरत, पैसा और प्यार..'

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: January 22, 2025 14:36 IST
  • अमिताभ बच्चन का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को शुरू हुए सालों हो गए हैं और ये शो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। केबीसी ने हाल ही में अपने 25 साल पूरे किए और इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए शो में एक खास मेहमान को बुलाया गया। ये मेहमान हैं, शो के पहले करोड़पति हर्षवर्धन नवाथे।
    Image Source : X
    अमिताभ बच्चन का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को शुरू हुए सालों हो गए हैं और ये शो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। केबीसी ने हाल ही में अपने 25 साल पूरे किए और इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए शो में एक खास मेहमान को बुलाया गया। ये मेहमान हैं, शो के पहले करोड़पति हर्षवर्धन नवाथे।
  • हर्षवर्धन नवाथे ने 25 साल बाद कौन बनेगा करोड़पति में वापसी की, वह भी बेहद खास मौके पर। हर्षवर्धन शो में अपनी वापसी को लेकर काफी एक्साइटेड और खुश नजर आए। इसी के साथ उन्होंने शो को लेकर अपना एक्सपीरिएंस भी साझा किया और बताया कि कैसे इस शो ने उनकी जिंदगी बदल दी।
    Image Source : Instagram
    हर्षवर्धन नवाथे ने 25 साल बाद कौन बनेगा करोड़पति में वापसी की, वह भी बेहद खास मौके पर। हर्षवर्धन शो में अपनी वापसी को लेकर काफी एक्साइटेड और खुश नजर आए। इसी के साथ उन्होंने शो को लेकर अपना एक्सपीरिएंस भी साझा किया और बताया कि कैसे इस शो ने उनकी जिंदगी बदल दी।
  • सोनी चैनल ने शो में पहुंचे हर्षवर्धन नवाथे का एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें उन्हें अपनी जीत के बाद के जीवन के बारे में बात करते देखा जा सकता है।
    Image Source : X
    सोनी चैनल ने शो में पहुंचे हर्षवर्धन नवाथे का एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें उन्हें अपनी जीत के बाद के जीवन के बारे में बात करते देखा जा सकता है।
  • इसी के साथ उन्होंने इतने साल बाद शो में लौटने को लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की। हर्षवर्धन ने कहा- 'शो जीते हुए काफी समय हो गया है, लेकिन आज भी लोग मुझे कौन बनेगा करोड़पति के विनर के तौर पर पहचानते हैं। ये देखकर बहुत अच्छा लगता है।'
    Image Source : X
    इसी के साथ उन्होंने इतने साल बाद शो में लौटने को लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की। हर्षवर्धन ने कहा- 'शो जीते हुए काफी समय हो गया है, लेकिन आज भी लोग मुझे कौन बनेगा करोड़पति के विनर के तौर पर पहचानते हैं। ये देखकर बहुत अच्छा लगता है।'
  • हर्षवर्धन ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा- '25 साल बाद एक बार फिर इस मंच पर आकर ऐसा लग रहा है जैसे मैंने घर वापसी की है। यह शो मेरे जीवन का बहुत ही अहम हिस्सा है। इसने मुझे पहचान दी, पैसा दिया और लोगों का खूब प्यार और सम्मान भी।'
    Image Source : Instagram
    हर्षवर्धन ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा- '25 साल बाद एक बार फिर इस मंच पर आकर ऐसा लग रहा है जैसे मैंने घर वापसी की है। यह शो मेरे जीवन का बहुत ही अहम हिस्सा है। इसने मुझे पहचान दी, पैसा दिया और लोगों का खूब प्यार और सम्मान भी।'
  • हर्षवर्धन कहते हैं कि 'मुझे खुशी है कि इतने साल बाद भी लोग मुझे केबीसी के विनर के तौर पर याद रखते हैं।' हर्षवर्धन ने अपने एक्सपीरिएंस के साथ लोगों और कंटेस्टेंट को ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि कैसे किताबें उनके जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आईं। शो के दौरान उनके विनर बनने के मोमेंट्स को भी दिखाया गया, जिसे देखकर वह भावुक हो गए।
    Image Source : Instagram
    हर्षवर्धन कहते हैं कि 'मुझे खुशी है कि इतने साल बाद भी लोग मुझे केबीसी के विनर के तौर पर याद रखते हैं।' हर्षवर्धन ने अपने एक्सपीरिएंस के साथ लोगों और कंटेस्टेंट को ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि कैसे किताबें उनके जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आईं। शो के दौरान उनके विनर बनने के मोमेंट्स को भी दिखाया गया, जिसे देखकर वह भावुक हो गए।
  • हर्षवर्धन नवाथे की वापसी ने दर्शकों का ही नहीं, अमिताभ बच्चन की भी 25 साल पुराने सुनहरे पलों की यादें ताजा हो गईं। 'कौन बनेगा करोड़पति' सिर्फ एक गेम शो से कहीं ज्यादा बनकर लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहा और अब तक ये कई लोगों की जिंदगी बदल चुका है।
    Image Source : Instagram
    हर्षवर्धन नवाथे की वापसी ने दर्शकों का ही नहीं, अमिताभ बच्चन की भी 25 साल पुराने सुनहरे पलों की यादें ताजा हो गईं। 'कौन बनेगा करोड़पति' सिर्फ एक गेम शो से कहीं ज्यादा बनकर लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहा और अब तक ये कई लोगों की जिंदगी बदल चुका है।