Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 1 फिल्म ने कैसे बदल दी हीरोइन की किस्मत, खून से लिखे खत भेजने लगे थे फैन्स, जॉली एलएलबी की थीं पहली हीरोइन

1 फिल्म ने कैसे बदल दी हीरोइन की किस्मत, खून से लिखे खत भेजने लगे थे फैन्स, जॉली एलएलबी की थीं पहली हीरोइन

Shyamoo Pathak Written By: Shyamoo Pathak Published : Sep 24, 2025 08:13 am IST, Updated : Sep 24, 2025 08:13 am IST
  • बॉलीवुड हीरोइन अमृता राव की 1 ही फिल्म विवाह ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ अमृता की जोड़ी सुपरहिट रही थी और लोगों को खूब पसंद आई थी। इतना ही नहीं अमृता की इस फिल्म के बाद शादी के प्रपोजल्स की भी लाइन लग गई थी। अमृता ने खुद इसका खुलासा किया है। साथ ही बताया कि एक फैन ने तो उन्हें खून से लिखकर प्यार का खत भेज दिया था। (फोटो साभार-Instagram@amrita_rao_insta)
    Image Source : Instagram@amrita_rao_insta
    बॉलीवुड हीरोइन अमृता राव की 1 ही फिल्म विवाह ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ अमृता की जोड़ी सुपरहिट रही थी और लोगों को खूब पसंद आई थी। इतना ही नहीं अमृता की इस फिल्म के बाद शादी के प्रपोजल्स की भी लाइन लग गई थी। अमृता ने खुद इसका खुलासा किया है। साथ ही बताया कि एक फैन ने तो उन्हें खून से लिखकर प्यार का खत भेज दिया था। (फोटो साभार-Instagram@amrita_rao_insta)
  • विवाह के जबरदस्त हिट होने के बाद अमृता राव की मासूमियत ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत में उन्होंने फैन्स की प्रतिक्रिया का खुलासा किया है। अमृता ने बताया कि एनआरआई फैन्स उन्हें पारिवारिक तस्वीरों के साथ प्रस्ताव भेजते थे, अक्सर अपनी कारों और कुत्तों के साथ खड़े होकर, उनसे शादी के लिए पूछते थे। (फोटो साभार-Instagram@amrita_rao_insta)
    Image Source : Instagram@amrita_rao_insta
    विवाह के जबरदस्त हिट होने के बाद अमृता राव की मासूमियत ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत में उन्होंने फैन्स की प्रतिक्रिया का खुलासा किया है। अमृता ने बताया कि एनआरआई फैन्स उन्हें पारिवारिक तस्वीरों के साथ प्रस्ताव भेजते थे, अक्सर अपनी कारों और कुत्तों के साथ खड़े होकर, उनसे शादी के लिए पूछते थे। (फोटो साभार-Instagram@amrita_rao_insta)
  • अमृता बताती हैं, 'और सिर्फ एक या दो नहीं मुझे प्रेम प्रस्ताव कई मिले, मैं हंसती थी और सोचती थी, 'ये क्या लोग हैं।' कुछ ने तो चिट्ठियां भी लिखीं। एक बार मुझे खून से लिखा एक पत्र मिला और वह बहुत डरावना था। एक आदमी मेरे घर के बाहर टेलीफोन बूथ पर खड़ा रहता था, और मेरे मम्मी या पापा को फ़ोन उठाना पड़ता था। यह थोड़ा ज्यादा हो गया था।'(फोटो साभार-Instagram@amrita_rao_insta)
    Image Source : Instagram@amrita_rao_insta
    अमृता बताती हैं, 'और सिर्फ एक या दो नहीं मुझे प्रेम प्रस्ताव कई मिले, मैं हंसती थी और सोचती थी, 'ये क्या लोग हैं।' कुछ ने तो चिट्ठियां भी लिखीं। एक बार मुझे खून से लिखा एक पत्र मिला और वह बहुत डरावना था। एक आदमी मेरे घर के बाहर टेलीफोन बूथ पर खड़ा रहता था, और मेरे मम्मी या पापा को फ़ोन उठाना पड़ता था। यह थोड़ा ज्यादा हो गया था।'(फोटो साभार-Instagram@amrita_rao_insta)
  • अमृता ने स्वीकार किया कि वह अक्सर रचनात्मक रूप से अटकी हुई महसूस करती थीं। वह जिस तरह की भूमिकाएं करना चाहती थीं, वे उन्हें नहीं मिल रही थीं और अक्सर उनके प्रस्ताव ऐसी शर्तों के साथ आते थे जिनसे वह समझौता नहीं करना चाहती थीं। इस वजह से उन्होंने इंडस्ट्री के सामाजिक दायरे से दूरी बना ली और पूरी तरह से अपने काम पर ध्यान केंद्रित किया।(फोटो साभार-Instagram@amrita_rao_insta)
    Image Source : Instagram@amrita_rao_insta
    अमृता ने स्वीकार किया कि वह अक्सर रचनात्मक रूप से अटकी हुई महसूस करती थीं। वह जिस तरह की भूमिकाएं करना चाहती थीं, वे उन्हें नहीं मिल रही थीं और अक्सर उनके प्रस्ताव ऐसी शर्तों के साथ आते थे जिनसे वह समझौता नहीं करना चाहती थीं। इस वजह से उन्होंने इंडस्ट्री के सामाजिक दायरे से दूरी बना ली और पूरी तरह से अपने काम पर ध्यान केंद्रित किया।(फोटो साभार-Instagram@amrita_rao_insta)
  • अमृता ने बताया कि 'मैं अपने पति (आरजे अनमोल) से तब मिली जब मैं अपने जीवन के एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ पर थी। इतनी सारी सुपरहिट फिल्में और दर्शकों का प्यार मिलने के बावजूद, मैं खुद को फंसा हुआ महसूस करती थी। मैं जिस तरह की फिल्में करना चाहती थी, वो मुझे नहीं मिल रही थीं। ऑफर बड़े तो थे, लेकिन कुछ शर्तों के साथ आते थे, जैसे, 'इसमें एक किसिंग सीन है', और मैं सोचती थी, 'मुझे सिर्फ गड़बड़ वाले ऑफर ही क्यों मिलते हैं?' लोग मुझे हतोत्साहित करने के लिए तरह-तरह की बातें कहते थे। मैं पार्टियों, अवॉर्ड शो में जाना या लोगों के सामने आना नहीं चाहती थी। मैं बस अपना काम करके घर आना चाहती थी।' (फोटो साभार-Instagram@amrita_rao_insta)
    Image Source : Instagram@amrita_rao_insta
    अमृता ने बताया कि 'मैं अपने पति (आरजे अनमोल) से तब मिली जब मैं अपने जीवन के एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ पर थी। इतनी सारी सुपरहिट फिल्में और दर्शकों का प्यार मिलने के बावजूद, मैं खुद को फंसा हुआ महसूस करती थी। मैं जिस तरह की फिल्में करना चाहती थी, वो मुझे नहीं मिल रही थीं। ऑफर बड़े तो थे, लेकिन कुछ शर्तों के साथ आते थे, जैसे, 'इसमें एक किसिंग सीन है', और मैं सोचती थी, 'मुझे सिर्फ गड़बड़ वाले ऑफर ही क्यों मिलते हैं?' लोग मुझे हतोत्साहित करने के लिए तरह-तरह की बातें कहते थे। मैं पार्टियों, अवॉर्ड शो में जाना या लोगों के सामने आना नहीं चाहती थी। मैं बस अपना काम करके घर आना चाहती थी।' (फोटो साभार-Instagram@amrita_rao_insta)
  • अमृता राव ने कई फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाए हैं। बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म जॉली एलएलबी3 भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। लेकिन इसके पहले पार्ट में अमृता राव ने ही लीड हीरोइन का रोल निभाया था। अमृता की अरशद वारसी के साथ जोड़ी खूब जमी थी। (फोटो साभार-Instagram@amrita_rao_insta)
    Image Source : Instagram@amrita_rao_insta
    अमृता राव ने कई फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाए हैं। बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म जॉली एलएलबी3 भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। लेकिन इसके पहले पार्ट में अमृता राव ने ही लीड हीरोइन का रोल निभाया था। अमृता की अरशद वारसी के साथ जोड़ी खूब जमी थी। (फोटो साभार-Instagram@amrita_rao_insta)