Friday, February 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा जीत पाएंगे BB-18 की ट्रॉफी? जानिए वोटिंग ट्रेंड्स में क्या है हाल

Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा जीत पाएंगे BB-18 की ट्रॉफी? जानिए वोटिंग ट्रेंड्स में क्या है हाल

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: January 18, 2025 11:11 IST
  • सलमान खान के धमाकेदार रियेलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को है और शो को इसके टॉप 6 कंटेस्टेंट भी मिल चुके हैं। विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह बिग बॉस 18 के टॉप 6 कंटेस्टेंट हैं, जो फिनाले की रेस में अभी भी बने हुए हैं। वोटिंग ट्रेंड्स के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। बिग बॉस 18 के इस सीजन के संभावित विनर की बात करें तो अविनाश मिश्रा के क्या हाल हैं, आइये जानते हैं।
    Image Source : Instagram
    सलमान खान के धमाकेदार रियेलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को है और शो को इसके टॉप 6 कंटेस्टेंट भी मिल चुके हैं। विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह बिग बॉस 18 के टॉप 6 कंटेस्टेंट हैं, जो फिनाले की रेस में अभी भी बने हुए हैं। वोटिंग ट्रेंड्स के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। बिग बॉस 18 के इस सीजन के संभावित विनर की बात करें तो अविनाश मिश्रा के क्या हाल हैं, आइये जानते हैं।
  • बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा ने अपना गेम बखूबी खेला और वोटिंग ट्रेंड में भी वह चौथे नंबर पर बने हुए हैं। अपने हर रूप से फैंस को रूबरू कराया। ईशा सिंह के साथ अपने लव एंगल से लेकर एंगर इश्यूज तक को लेकर अविनाश मिश्रा चर्चा में रहे। इसके अलावा ऐलिस कौशिक और विवियन डीसेना के साथ उनकी दोस्ती के भी काफी चर्चे रहे।
    Image Source : Instagram
    बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा ने अपना गेम बखूबी खेला और वोटिंग ट्रेंड में भी वह चौथे नंबर पर बने हुए हैं। अपने हर रूप से फैंस को रूबरू कराया। ईशा सिंह के साथ अपने लव एंगल से लेकर एंगर इश्यूज तक को लेकर अविनाश मिश्रा चर्चा में रहे। इसके अलावा ऐलिस कौशिक और विवियन डीसेना के साथ उनकी दोस्ती के भी काफी चर्चे रहे।
  • अविनाश ने घर में रिश्ते बनाए, उन्हें निभाया भी, लेकिन अपने गेम को सबसे आगे रखा। इसके अलावा उन्होंने अपनी मिमिक्री से दर्शकों को हंसाया भी और बाकि के कंटेस्टेंट्स के साथ अपने आड़े-तेढ़े रिश्तों से खूब लाइमलाइट बटोरी।
    Image Source : Instagram
    अविनाश ने घर में रिश्ते बनाए, उन्हें निभाया भी, लेकिन अपने गेम को सबसे आगे रखा। इसके अलावा उन्होंने अपनी मिमिक्री से दर्शकों को हंसाया भी और बाकि के कंटेस्टेंट्स के साथ अपने आड़े-तेढ़े रिश्तों से खूब लाइमलाइट बटोरी।
  • खुद बिग बॉस अविनाश मिश्रा से कह चुके हैं कि, जिन्हें यानी अविनाश को बाकि के कंटेस्टेंट ने मिलकर विलेन बना दिया, वह असल में जनता के हीरो बन चुके हैं। शुरुआत में उनके गुस्सैल रवैये ने उनकी छवि को धूमिल कर दिया था, लेकिन समय के साथ-साथ ये चीज ठीक होती गई।
    Image Source : Instagram
    खुद बिग बॉस अविनाश मिश्रा से कह चुके हैं कि, जिन्हें यानी अविनाश को बाकि के कंटेस्टेंट ने मिलकर विलेन बना दिया, वह असल में जनता के हीरो बन चुके हैं। शुरुआत में उनके गुस्सैल रवैये ने उनकी छवि को धूमिल कर दिया था, लेकिन समय के साथ-साथ ये चीज ठीक होती गई।
  • बिग बॉस 18 के कई मोड़ पर अविनाश समझदार भी दिखे। कशिश कपूर संग फ्लर्टिंग और अभिनेत्री के खुलासे के बाद भी उन्होंने आगे चलकर इसका कोई मुद्दा नहीं बनाया। वहीं जब चाहत पांडे की मम्मी ने अविनाश को 'लड़कीबाज' कहा, तब भी उन्होंने पलटकर इसका जवाब नहीं दिया।
    Image Source : Instagram
    बिग बॉस 18 के कई मोड़ पर अविनाश समझदार भी दिखे। कशिश कपूर संग फ्लर्टिंग और अभिनेत्री के खुलासे के बाद भी उन्होंने आगे चलकर इसका कोई मुद्दा नहीं बनाया। वहीं जब चाहत पांडे की मम्मी ने अविनाश को 'लड़कीबाज' कहा, तब भी उन्होंने पलटकर इसका जवाब नहीं दिया।
  • बिग बॉस 18 में समय-समय पर अविनाश ने अपनी काबिलियत साबित की है और शो में शुरुआत से ही विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा जैसे चर्चित नामों को टक्कर देते दिखे। अविनाश को फैंस से भी खूब प्यार मिल रहा है, जिसके दम पर वह शो के आखिरी हफ्ते तक अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे।
    Image Source : Instagram
    बिग बॉस 18 में समय-समय पर अविनाश ने अपनी काबिलियत साबित की है और शो में शुरुआत से ही विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा जैसे चर्चित नामों को टक्कर देते दिखे। अविनाश को फैंस से भी खूब प्यार मिल रहा है, जिसके दम पर वह शो के आखिरी हफ्ते तक अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे।
  • अविनाश बिग बॉस 18 के हर एपिसोड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहे। इसी के साथ उन्होंने ये साबित कर दिया कि वजह अच्छी हो या बुरी, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
    Image Source : Instagram
    अविनाश बिग बॉस 18 के हर एपिसोड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहे। इसी के साथ उन्होंने ये साबित कर दिया कि वजह अच्छी हो या बुरी, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
  • बिग बॉस 18 के वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो अभी रजत दलाल टॉप पर बने हुए हैं। जी हां, बिग बॉस 18 के विनर की रेस में रजत दलाल सबसे आगे चल रहे हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना हैं। तीसरे नंबर पर करणवीर मेहरा और चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा ने अपनी जगह बनाई है। पांचवे नंबर पर चुम दरांग और छठे नंवर पर ईशा सिंह हैं।
    Image Source : Instagram
    बिग बॉस 18 के वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो अभी रजत दलाल टॉप पर बने हुए हैं। जी हां, बिग बॉस 18 के विनर की रेस में रजत दलाल सबसे आगे चल रहे हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना हैं। तीसरे नंबर पर करणवीर मेहरा और चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा ने अपनी जगह बनाई है। पांचवे नंबर पर चुम दरांग और छठे नंवर पर ईशा सिंह हैं।