-
Image Source : Instagram
बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में अपनी फिल्मी यात्रा शुरू कर दी थी। कभी अपनी मासूमियत से दर्शकों के दिल जीतने वाले ये कलाकार आज इंडस्ट्री के टॉप स्टार हैं। इस सूची में, हम आलिया भट्ट, आमिर खान, अहमद खान और अन्य प्रसिद्ध बॉलीवुड स्टार भी शामिल हैं।
-
Image Source : Instagram
आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। अभिनेत्री ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपना डेब्यू किया, लेकिन इससे सालों पहले वह अपनी एक्टिंग जर्नी शुरू कर चुकी थीं। उन्होंने अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की एक फिल्म में प्रीति जिंटा के बचपन का रोल निभाया था।
-
Image Source : Instagram
रंगीला से लेकर प्यार तूने क्या किया जैसी फिल्मों से वाहवाही लूटने वालीं उर्मिला मातोंडकर ने भी बाल कलाकार के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फ़िल्म मासूम (1983) में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया था।
-
Image Source : Instagram
कुणाल खेमू ने भी एक बाल कलाकार के रूप में भारतीय सिनेमा में अपनी शुरुआती पहचान बनाई, उन्होंने 'राजा हिंदुस्तानी', 'ज़ख्म' और 'हम हैं राही प्यार के' जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय से लोगों का दिल जीता।
-
Image Source : Instagram
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वे पहली बार 1973 की क्लासिक फिल्म यादों की बारात में एक बाल कलाकार के रूप में स्क्रीन पर दिखाई दिए थे।
-
Image Source : Instagram
बॉलीवुड में 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू करने से पहले ऋतिक रोशन ने 1980 की फिल्म 'आशा' में एक बाल कलाकार के रूप में बड़े पर्दे पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई थी। एक फिल्मी परिवार में जन्मे, ऋतिक की स्क्रीन पर अपनी उपस्थिति से खूब तारीफें बटोरी थीं।
-
Image Source : Instagram
जाने तू या जाने ना से घरेलू नाम बनने से पहले, इमरान ने आमिर खान की 'कयामत से कयामत तक' (1988) और 'जो जीता वही सिकंदर' (1992) जैसी फिल्मों में एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया।