Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. मार्केटिंग में MBA और IT कंपनी में नौकरी, आज टीवी टीआरपी का किंग है ये एक्टर, BB-19 घर का बना कैप्टन

मार्केटिंग में MBA और IT कंपनी में नौकरी, आज टीवी टीआरपी का किंग है ये एक्टर, BB-19 घर का बना कैप्टन

Shyamoo Pathak Written By: Shyamoo Pathak Published : Sep 26, 2025 12:15 pm IST, Updated : Sep 26, 2025 12:15 pm IST
  • बिग बॉस-19 में धूम मचा रहे टीवी के स्टार एक्टर गौरव खन्ना अब घर के नए कैप्टन बनाए गए हैं। कभी आईटी कंपनी में काम करने वाले गौरव ने मार्केटिंग में एमबीए की डिग्री की है। लेकिन अपनी मेहनत की दम पर आज टीवी की दुनिया का सुपरस्टार शो अनुपमा में अहम किरदार निभा चुके हैं। गौरव टीवी के उन चुनिंदा सितारों में हैं जिन्होंने अपने दम पर खास पहचान बनाई है और आज किसी स्टार से कम नहीं हैं। (फोटो साभार-Instagram@gauravkhannaofficial)
    Image Source : Instagram@gauravkhannaofficial
    बिग बॉस-19 में धूम मचा रहे टीवी के स्टार एक्टर गौरव खन्ना अब घर के नए कैप्टन बनाए गए हैं। कभी आईटी कंपनी में काम करने वाले गौरव ने मार्केटिंग में एमबीए की डिग्री की है। लेकिन अपनी मेहनत की दम पर आज टीवी की दुनिया का सुपरस्टार शो अनुपमा में अहम किरदार निभा चुके हैं। गौरव टीवी के उन चुनिंदा सितारों में हैं जिन्होंने अपने दम पर खास पहचान बनाई है और आज किसी स्टार से कम नहीं हैं। (फोटो साभार-Instagram@gauravkhannaofficial)
  • 11 दिसंबर 1980 को कानपुर शहर में जन्मे गौरव खन्ना आज टीवी की दुनिया के सितारे हैं। बिग बॉस-19 में नए कैप्टन का पद संभाल रहे गौरव खन्ना ने कानपुर से पढ़ाई की और मार्केटिंग में एमबीए की डिग्री हासिल की है। इसके बाद ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाने निकले गौरव ने साल 2002 में अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'भाभी' से की थी। इस शो मे गौरव ने 6 साल काम किया और इसके बाद 'कुमकुम एक प्यारा का बंधन' में भी अहम किरदार निभाया था। (फोटो साभार-Instagram@gauravkhannaofficial)
    Image Source : Instagram@gauravkhannaofficial
    11 दिसंबर 1980 को कानपुर शहर में जन्मे गौरव खन्ना आज टीवी की दुनिया के सितारे हैं। बिग बॉस-19 में नए कैप्टन का पद संभाल रहे गौरव खन्ना ने कानपुर से पढ़ाई की और मार्केटिंग में एमबीए की डिग्री हासिल की है। इसके बाद ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाने निकले गौरव ने साल 2002 में अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'भाभी' से की थी। इस शो मे गौरव ने 6 साल काम किया और इसके बाद 'कुमकुम एक प्यारा का बंधन' में भी अहम किरदार निभाया था। (फोटो साभार-Instagram@gauravkhannaofficial)
  • इसके बाद गौरव खन्ना ने कई सुपरहिट सीरियल्स में दमदार किरदार निभाए और मेरी डोली तेरे अंगना, सतनाम, श्ससससस फिर कोई है, ये रिश्ता क्या कहलाता है, लव ने मिला दी जोड़ी, जीवन साथी: हमसफर जिंदगी के, ये प्यार न होगा कम, सीआईडी, दिल से दिया वचन समेत दर्जन भर से ज्यादा सुपरहिट सीरियल्स में काम किया है। (फोटो साभार-Instagram@gauravkhannaofficial)
    Image Source : Instagram@gauravkhannaofficial
    इसके बाद गौरव खन्ना ने कई सुपरहिट सीरियल्स में दमदार किरदार निभाए और मेरी डोली तेरे अंगना, सतनाम, श्ससससस फिर कोई है, ये रिश्ता क्या कहलाता है, लव ने मिला दी जोड़ी, जीवन साथी: हमसफर जिंदगी के, ये प्यार न होगा कम, सीआईडी, दिल से दिया वचन समेत दर्जन भर से ज्यादा सुपरहिट सीरियल्स में काम किया है। (फोटो साभार-Instagram@gauravkhannaofficial)
  • आज भी गौरव खन्ना टीवी की टीआरपी की दुनिया का राजा शो अनुपमा का हिस्सा हैं। इस सीरियल में गौरव खन्ना ने अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया है। ये किरदार लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर है और गौरव को ग्रीन फ्लैग नहीं ग्रीन फॉरेस्ट माना जाता है। (फोटो साभार-Instagram@gauravkhannaofficial)
    Image Source : Instagram@gauravkhannaofficial
    आज भी गौरव खन्ना टीवी की टीआरपी की दुनिया का राजा शो अनुपमा का हिस्सा हैं। इस सीरियल में गौरव खन्ना ने अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया है। ये किरदार लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर है और गौरव को ग्रीन फ्लैग नहीं ग्रीन फॉरेस्ट माना जाता है। (फोटो साभार-Instagram@gauravkhannaofficial)
  • इन दिनों गौरव खन्ना बिग बॉस-19 में अपनी पर्सनालिटी को परख रहे हैं। यहां बिग बॉस के घर में 32 दिनों का सफर तय कर चुके गौरव खन्ना ट्रॉफी के दावेदारों की लिस्ट में शामिल हैं। (फोटो साभार-Instagram@gauravkhannaofficial)
    Image Source : Instagram@gauravkhannaofficial
    इन दिनों गौरव खन्ना बिग बॉस-19 में अपनी पर्सनालिटी को परख रहे हैं। यहां बिग बॉस के घर में 32 दिनों का सफर तय कर चुके गौरव खन्ना ट्रॉफी के दावेदारों की लिस्ट में शामिल हैं। (फोटो साभार-Instagram@gauravkhannaofficial)
  • साथ ही अब पहली बार गौरव खन्ना को बिग बॉस 19 के घर का नया कैप्टन बनाया गया है। अब देखना होगा कि गौरव खन्ना बतौर कैप्टन अपनी कितनी छाप घरवालों पर छोड़ सकते हैं। गौरव खन्ना टीवी की दुनिया के धाकड़ एक्टर हैं और अब रियालिटी शो में भी कमाल करते नजर आ रहे हैं। (फोटो साभार-Instagram@gauravkhannaofficial)
    Image Source : Instagram@gauravkhannaofficial
    साथ ही अब पहली बार गौरव खन्ना को बिग बॉस 19 के घर का नया कैप्टन बनाया गया है। अब देखना होगा कि गौरव खन्ना बतौर कैप्टन अपनी कितनी छाप घरवालों पर छोड़ सकते हैं। गौरव खन्ना टीवी की दुनिया के धाकड़ एक्टर हैं और अब रियालिटी शो में भी कमाल करते नजर आ रहे हैं। (फोटो साभार-Instagram@gauravkhannaofficial)