Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. दोस्त का पति चुराने का आरोप, 3 साल भी नहीं टिका रिश्ता, अब तलाक की चर्चा के बीच एक्ट्रेस ने मिटाया शादी का सबूत!

दोस्त का पति चुराने का आरोप, 3 साल भी नहीं टिका रिश्ता, अब तलाक की चर्चा के बीच एक्ट्रेस ने मिटाया शादी का सबूत!

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Published : Aug 05, 2025 11:28 pm IST, Updated : Aug 05, 2025 11:28 pm IST
  • ग्लैमर की चकाचौंध के पीछे छुपे रिश्तों के उतार-चढ़ाव अक्सर परदे के पीछे रह जाते हैं। लेकिन जब दो हस्तियों की जिंदगी कैमरे के सामने खुली किताब हो और उनके प्यार की कहानी को एक वेब सीरीज के रूप में पेश किया गया हो, तब रिश्तों में आई हलचल सुर्खियां बन जाती है। ऐसी ही चर्चा में हैं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और उनके पति सोहेल खटूरिया, जिनकी रॉयल वेडिंग अब टूटने की कगार पर बताई जा रही है।
    Image Source : @ihansika/Instagram
    ग्लैमर की चकाचौंध के पीछे छुपे रिश्तों के उतार-चढ़ाव अक्सर परदे के पीछे रह जाते हैं। लेकिन जब दो हस्तियों की जिंदगी कैमरे के सामने खुली किताब हो और उनके प्यार की कहानी को एक वेब सीरीज के रूप में पेश किया गया हो, तब रिश्तों में आई हलचल सुर्खियां बन जाती है। ऐसी ही चर्चा में हैं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और उनके पति सोहेल खटूरिया, जिनकी रॉयल वेडिंग अब टूटने की कगार पर बताई जा रही है।
  • दिसंबर 2022 में हंसिका और सोहेल की शादी हुई थी। एक फेरी टेल वैडिंगी जैसी भव्य शादी, जिसे राजस्थान के एक आलीशान महल में बेहद रॉयल अंदाज में किया गया था। एफिल टॉवर के नीचे हुए रोमांटिक प्रपोजल से लेकर शादी के हर समारोह तक, हर पल को 'हंसिका की लव शादी ड्रामा' नाम की वेब सीरीज में कैद किया गया था। इस सीरीज को देखकर फैंस ने उनके प्यार को सराहा और कई ने इसे कपल गोल्स कहा।
    Image Source : @ihansika/Instagram
    दिसंबर 2022 में हंसिका और सोहेल की शादी हुई थी। एक फेरी टेल वैडिंगी जैसी भव्य शादी, जिसे राजस्थान के एक आलीशान महल में बेहद रॉयल अंदाज में किया गया था। एफिल टॉवर के नीचे हुए रोमांटिक प्रपोजल से लेकर शादी के हर समारोह तक, हर पल को 'हंसिका की लव शादी ड्रामा' नाम की वेब सीरीज में कैद किया गया था। इस सीरीज को देखकर फैंस ने उनके प्यार को सराहा और कई ने इसे कपल गोल्स कहा।
  • वैसे इस शादी को तीन साल भी पूरे नहीं हुए और ये जोड़ी अलग होने की राह पर चल पड़ी है। अक्सर कहा जाता है कि आज के दौर में सेलिब्रिटीज की जिंदगी की कहानी उनके सोशल मीडिया पर साफ दिखाई देती है। यही हुआ हंसिका के साथ। हाल ही में फैंस ने गौर किया कि हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम से सोहेल के साथ की तमाम तस्वीरें हटा दी हैं, चाहे वो शादी की तस्वीरें हों, हनीमून की झलकियां या फिर कोई निजी पल।
    Image Source : @ihansika/Instagram
    वैसे इस शादी को तीन साल भी पूरे नहीं हुए और ये जोड़ी अलग होने की राह पर चल पड़ी है। अक्सर कहा जाता है कि आज के दौर में सेलिब्रिटीज की जिंदगी की कहानी उनके सोशल मीडिया पर साफ दिखाई देती है। यही हुआ हंसिका के साथ। हाल ही में फैंस ने गौर किया कि हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम से सोहेल के साथ की तमाम तस्वीरें हटा दी हैं, चाहे वो शादी की तस्वीरें हों, हनीमून की झलकियां या फिर कोई निजी पल।
  • इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के अनुसार हंसिका अब अपनी मां के साथ रहने लगी हैं, जो इस रिश्ते में आई दरार की ओर इशारा करता है। दूसरी ओर सोहेल खटूरिया का सोशल मीडिया भी उतना ही रहस्यमयी हो गया है। वो पिछले साल से किसी भी पोस्ट में सक्रिय नहीं हैं और अब उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर दिया है। इन सभी बातों ने फैंस और मीडिया को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर इस खूबसूरत जोड़ी के बीच ऐसा क्या हुआ?
    Image Source : @ihansika/Instagram
    इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के अनुसार हंसिका अब अपनी मां के साथ रहने लगी हैं, जो इस रिश्ते में आई दरार की ओर इशारा करता है। दूसरी ओर सोहेल खटूरिया का सोशल मीडिया भी उतना ही रहस्यमयी हो गया है। वो पिछले साल से किसी भी पोस्ट में सक्रिय नहीं हैं और अब उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर दिया है। इन सभी बातों ने फैंस और मीडिया को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर इस खूबसूरत जोड़ी के बीच ऐसा क्या हुआ?
  • हंसिका और सोहेल की प्रेम कहानी जितनी फिल्मी थी, उतनी ही मुश्किल भी। सोहेल पहले हंसिका की करीबी दोस्त रिंकी बजाज के पति थे। हालांकि शादी टूटने के बाद उन्होंने हंसिका से शादी की। इस वजह से शुरुआत में भी उनके रिश्ते को लेकर कई सवाल उठे थे, लेकिन दोनों ने सब अटकलों को दरकिनार करते हुए एक-दूसरे को जीवनसाथी चुना। उनकी शादी और उसके पीछे की कहानी इतनी खास थी कि जियो सिनेमा ने इस पर पूरी वेब सीरीज बना दी, जिसमें दर्शकों को उनके रिश्ते के हर पड़ाव दोस्ती, प्यार, सगाई और शादी की झलक मिली।
    Image Source : @ihansika/Instagram
    हंसिका और सोहेल की प्रेम कहानी जितनी फिल्मी थी, उतनी ही मुश्किल भी। सोहेल पहले हंसिका की करीबी दोस्त रिंकी बजाज के पति थे। हालांकि शादी टूटने के बाद उन्होंने हंसिका से शादी की। इस वजह से शुरुआत में भी उनके रिश्ते को लेकर कई सवाल उठे थे, लेकिन दोनों ने सब अटकलों को दरकिनार करते हुए एक-दूसरे को जीवनसाथी चुना। उनकी शादी और उसके पीछे की कहानी इतनी खास थी कि जियो सिनेमा ने इस पर पूरी वेब सीरीज बना दी, जिसमें दर्शकों को उनके रिश्ते के हर पड़ाव दोस्ती, प्यार, सगाई और शादी की झलक मिली।
  • लेकिन अब वही कहानी जैसे अचानक सस्पेंस थ्रिलर में बदल गई है, जिसमें न कोई ऑफिशियल बयान है और न ही कोई साफ जवाब। सोहेल कोई फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते, बल्कि वे एक नामी बिजनेसमैन हैं। उन्होंने अवंते टेक्सवर्ल्ड नामक कपड़ा निर्यात कंपनी की स्थापना की थी। इसके साथ ही वे हंसिका के साथ इवेंट मैनेजमेंट, प्रोडक्शन और अन्य व्यवसायिक संचालन में भी साझेदार थे। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को एक साथ संभालना आसान नहीं होता और शायद यही वजह बनी इस रिश्ते में आई दरार की।
    Image Source : @ihansika/Instagram
    लेकिन अब वही कहानी जैसे अचानक सस्पेंस थ्रिलर में बदल गई है, जिसमें न कोई ऑफिशियल बयान है और न ही कोई साफ जवाब। सोहेल कोई फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते, बल्कि वे एक नामी बिजनेसमैन हैं। उन्होंने अवंते टेक्सवर्ल्ड नामक कपड़ा निर्यात कंपनी की स्थापना की थी। इसके साथ ही वे हंसिका के साथ इवेंट मैनेजमेंट, प्रोडक्शन और अन्य व्यवसायिक संचालन में भी साझेदार थे। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को एक साथ संभालना आसान नहीं होता और शायद यही वजह बनी इस रिश्ते में आई दरार की।
  • हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। ‘कोई मिल गया’, ‘शाका लाका बूम बूम’ और ‘देश में निकला होगा चांद’ जैसे शो में उनका मासूम चेहरा दर्शकों को याद है। लेकिन 2007 में तेलुगु फिल्म 'देशमुदुरु' से बतौर लीड एक्ट्रेस उनका डेब्यू धमाकेदार रहा। इसके बाद उन्होंने तमिल और तेलुगु सिनेमा में कई हिट फिल्में दीं। 'ओरु काल ओरु कन्नड़ी', 'वेलायुधम', 'डेनिकैना रेडी', 'तेनाली रामकृष्ण बीए बीएल' और '100' जैसी फिल्में उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले गईं। उनकी हालिया रिलीज फिल्मों में 'महा' (2022), 'माई नेम इज श्रुति' (2023), '105 मिनट्स' और 'गार्जियन' (2024) शामिल हैं।
    Image Source : @ihansika/Instagram
    हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। ‘कोई मिल गया’, ‘शाका लाका बूम बूम’ और ‘देश में निकला होगा चांद’ जैसे शो में उनका मासूम चेहरा दर्शकों को याद है। लेकिन 2007 में तेलुगु फिल्म 'देशमुदुरु' से बतौर लीड एक्ट्रेस उनका डेब्यू धमाकेदार रहा। इसके बाद उन्होंने तमिल और तेलुगु सिनेमा में कई हिट फिल्में दीं। 'ओरु काल ओरु कन्नड़ी', 'वेलायुधम', 'डेनिकैना रेडी', 'तेनाली रामकृष्ण बीए बीएल' और '100' जैसी फिल्में उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले गईं। उनकी हालिया रिलीज फिल्मों में 'महा' (2022), 'माई नेम इज श्रुति' (2023), '105 मिनट्स' और 'गार्जियन' (2024) शामिल हैं।