Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. इमरान-यामी की Haq ही नहीं, ये 7 फिल्में भी सच्ची घटनाओं से हैं प्रेरित, IMDB रेटिंग में भी हैं आगे

इमरान-यामी की Haq ही नहीं, ये 7 फिल्में भी सच्ची घटनाओं से हैं प्रेरित, IMDB रेटिंग में भी हैं आगे

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published : Nov 08, 2025 08:35 am IST, Updated : Nov 08, 2025 08:35 am IST
  • सिनेमाघरों में अब असल जिंदगी से प्रेरित 'हक' का बोलबाला देखने को मिल रहा है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 7 नवंबर को रिलीज हुई इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक' शाह बानो केस पर बनी है। इस बीच हम आपको टॉप 7 ऐसे कोर्टरूम ड्रामा के बारे में बताते हैं, जो रियल इवेंट्स से इंस्पायर्ड हैं और उनकी IMDb रेटिंग्स भी कमाल की है।
    Image Source : Instagram/@yamigautam
    सिनेमाघरों में अब असल जिंदगी से प्रेरित 'हक' का बोलबाला देखने को मिल रहा है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 7 नवंबर को रिलीज हुई इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक' शाह बानो केस पर बनी है। इस बीच हम आपको टॉप 7 ऐसे कोर्टरूम ड्रामा के बारे में बताते हैं, जो रियल इवेंट्स से इंस्पायर्ड हैं और उनकी IMDb रेटिंग्स भी कमाल की है।
  • हक: इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर 'हक' 1980 के शाह बानो केस से प्रेरित है। मध्य प्रदेश के इंदौर के नामी वकील मोहम्मद अहमद खान ने पत्नी शाह बानो और बच्चों को छोड़ दिया, तो उन्होंने अपने अधिकार और मासिक खर्च के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसने मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की नींव रखी। 7 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है।
    Image Source : instagram/@yamigautam
    हक: इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर 'हक' 1980 के शाह बानो केस से प्रेरित है। मध्य प्रदेश के इंदौर के नामी वकील मोहम्मद अहमद खान ने पत्नी शाह बानो और बच्चों को छोड़ दिया, तो उन्होंने अपने अधिकार और मासिक खर्च के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसने मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की नींव रखी। 7 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है।
  • नो वन किल्ड जेसिका: 2011 में रिलीज हुई विद्या बालन और रानी मुखर्जी स्टारर यह कोर्डरूम ड्रामा 1999 के जेसिका लाल मर्डर केस पर आधारित है, जहां पीड़ित की बहन और एक पत्रकार मिलकर एक बेहद ताकतवर आरोपी के खिलाफ न्याय की जंग लड़ती हैं। फिल्म में विद्या बालन जेसिका क बहन सबरीना और रानी मुखर्जी ने जर्नलिस्ट मीरा का किरदार निभाया है। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.2 है।
    Image Source : Netflix
    नो वन किल्ड जेसिका: 2011 में रिलीज हुई विद्या बालन और रानी मुखर्जी स्टारर यह कोर्डरूम ड्रामा 1999 के जेसिका लाल मर्डर केस पर आधारित है, जहां पीड़ित की बहन और एक पत्रकार मिलकर एक बेहद ताकतवर आरोपी के खिलाफ न्याय की जंग लड़ती हैं। फिल्म में विद्या बालन जेसिका क बहन सबरीना और रानी मुखर्जी ने जर्नलिस्ट मीरा का किरदार निभाया है। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.2 है।
  • सिर्फ एक बंदा काफी है : मनोज बाजपेयी स्टारर ये फिल्म असाराम बापू रेप केस से इंस्पायर्ड है। इस कोर्टरूम ड्रामा में मनोज बाजपेयी ने  वकील पी.सी. सोलंकी का रोल निभाया है। फिल्म में पावरफुल गॉडमैन से एक नाबालिग लड़की की जंग दिखाई गई, जिसमें एक आदमी की हिम्मत पूरे सिस्टम को हिला देती है। इस फिल्म को IMDb पर 8 रेटिंग मिली है।
    Image Source : Zee5
    सिर्फ एक बंदा काफी है : मनोज बाजपेयी स्टारर ये फिल्म असाराम बापू रेप केस से इंस्पायर्ड है। इस कोर्टरूम ड्रामा में मनोज बाजपेयी ने वकील पी.सी. सोलंकी का रोल निभाया है। फिल्म में पावरफुल गॉडमैन से एक नाबालिग लड़की की जंग दिखाई गई, जिसमें एक आदमी की हिम्मत पूरे सिस्टम को हिला देती है। इस फिल्म को IMDb पर 8 रेटिंग मिली है।
  • जॉली एलएलबी 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी 3 सितंबर 2025 ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश में 2011 के जमीन अधिग्रहण विरोध से प्रेरित है। ये कोर्टरूम ड्रामा एक किसान की जमीन छिनने की भावनात्मक कहानी कहती है और IMDb पर इस फिल्म को 7.1 रेटिंग मिली है।
    Image Source : instagram/@akshaykumar
    जॉली एलएलबी 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी 3 सितंबर 2025 ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश में 2011 के जमीन अधिग्रहण विरोध से प्रेरित है। ये कोर्टरूम ड्रामा एक किसान की जमीन छिनने की भावनात्मक कहानी कहती है और IMDb पर इस फिल्म को 7.1 रेटिंग मिली है।
  • तलवार: 2015 में रिलीज हुई मेघना गुलजार की ये फिल्म नोएडा के 2008 के आरुषी-हेमराज डबल मर्डर केस पर बेस्ड है। फिल्म में इरफान खान, कोनकणा सेन शर्मा और नीरज काबी जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म की IMDb रेटिंग 8.1 है।
    Image Source : jiohotstar
    तलवार: 2015 में रिलीज हुई मेघना गुलजार की ये फिल्म नोएडा के 2008 के आरुषी-हेमराज डबल मर्डर केस पर बेस्ड है। फिल्म में इरफान खान, कोनकणा सेन शर्मा और नीरज काबी जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म की IMDb रेटिंग 8.1 है।
  • शाहिद: हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजकुमार राव ने वकील शाहिद आजमी का रोल निभाया, जो टेरर चार्ज पर जेल गए वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म की IMDb रेटिंग 8.1 है।
    Image Source : Prime Video
    शाहिद: हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजकुमार राव ने वकील शाहिद आजमी का रोल निभाया, जो टेरर चार्ज पर जेल गए वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म की IMDb रेटिंग 8.1 है।
  • मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे : रानी मुखर्जी को पिछले दिनों ही इस फिल्म के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। यह फिल्म सागरिका चक्रबर्ती की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने नॉर्वे की चाइल्ड वेलफेयर सर्विसेज के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी। रानी मुखर्जी ने इसमें देबिका चटर्जी का किरदार निभाया, जिनके बच्चों को नॉर्वेजियन चाइल्ड वेलफेयर ने 'इम्प्रोपर ट्रेनिंग' के आरोप में छीन लिया गया था। इस फिल्म की IMDb 7.3 है।
    Image Source : Netflix
    मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे : रानी मुखर्जी को पिछले दिनों ही इस फिल्म के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। यह फिल्म सागरिका चक्रबर्ती की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने नॉर्वे की चाइल्ड वेलफेयर सर्विसेज के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी। रानी मुखर्जी ने इसमें देबिका चटर्जी का किरदार निभाया, जिनके बच्चों को नॉर्वेजियन चाइल्ड वेलफेयर ने 'इम्प्रोपर ट्रेनिंग' के आरोप में छीन लिया गया था। इस फिल्म की IMDb 7.3 है।