Monday, June 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. न खुशी कपूर और न ही इब्राहिम अली खान, ये सेल्फमेड एक्टर बनेगा भविष्य का सुपरस्टार, करण जौहर ने कर दी घोषणा

न खुशी कपूर और न ही इब्राहिम अली खान, ये सेल्फमेड एक्टर बनेगा भविष्य का सुपरस्टार, करण जौहर ने कर दी घोषणा

Shyamoo Pathak Written By: Shyamoo Pathak Published on: May 12, 2025 21:38 IST
  • बॉलीवुड में बीते 2 साल में स्टारकिड्स ने भी अपनी जमीन तलाशने की कोशिश की है। खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान, अगस्त्या नंदा, सुहाना खान और जुनैद खान जैसे स्टारकिड्स ने डेब्यू किया। हालांकि इनमें से कोई भी लोगों के बीच अपना खास असर नहीं छोड़ पाया। वहीं इन स्टारकिड्स के बीच एक नया-नवेला एक्टर भी खूब सुर्खियों में है जिसने अपनी दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई और अब हीरो भी बन गया है। इसी एक्टर को करण जौहर ने भविष्य का सुपरस्टार बताया है। ये एक्टर न ही खुशी कपूर हैं और न ही इब्राहिम अली खान। इनका नाम है राघव जुयाल। करण जौहर की फिल्म किल में राघव ने कमाल का काम किया और प्रोड्यूसर का भी दिल जीत लिया है। करण जौहर हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। जहां उन्होंन भविष्य के सुपरस्टार्स के नाम बताए और राघव जुयाल को फ्यूचर सुपरस्टार बताया।
    Image Source : Instagram
    बॉलीवुड में बीते 2 साल में स्टारकिड्स ने भी अपनी जमीन तलाशने की कोशिश की है। खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान, अगस्त्या नंदा, सुहाना खान और जुनैद खान जैसे स्टारकिड्स ने डेब्यू किया। हालांकि इनमें से कोई भी लोगों के बीच अपना खास असर नहीं छोड़ पाया। वहीं इन स्टारकिड्स के बीच एक नया-नवेला एक्टर भी खूब सुर्खियों में है जिसने अपनी दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई और अब हीरो भी बन गया है। इसी एक्टर को करण जौहर ने भविष्य का सुपरस्टार बताया है। ये एक्टर न ही खुशी कपूर हैं और न ही इब्राहिम अली खान। इनका नाम है राघव जुयाल। करण जौहर की फिल्म किल में राघव ने कमाल का काम किया और प्रोड्यूसर का भी दिल जीत लिया है। करण जौहर हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। जहां उन्होंन भविष्य के सुपरस्टार्स के नाम बताए और राघव जुयाल को फ्यूचर सुपरस्टार बताया।
  • करण जौहर ने राज शमानी के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया और बताया, 'किल में राघव का काम इतना कमाल का था। फिल्म में उनका काम सुपरब था।' इतना ही नहीं करण जौहर ने बताया कि राघव भविष्य के सुपरस्टार हैं। राघव ने साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'किल' में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था। इस फिल्म में राघव के साथ लक्ष्य और तान्या मानिकटला ने अहम किरदार निभाए थे।
    Image Source : Instagram
    करण जौहर ने राज शमानी के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया और बताया, 'किल में राघव का काम इतना कमाल का था। फिल्म में उनका काम सुपरब था।' इतना ही नहीं करण जौहर ने बताया कि राघव भविष्य के सुपरस्टार हैं। राघव ने साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'किल' में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था। इस फिल्म में राघव के साथ लक्ष्य और तान्या मानिकटला ने अहम किरदार निभाए थे।
  • फिल्म एक्शन से लवरेज थी और लोगों का दिल जीतने में सफल रही थी। फिल्म की कहानी एक आर्मी के कमांडो की थी जब उसे पता चलता है कि उसका सच्चा प्यार किसी से अरेंज मैरिज कर लेती है। खासकर अपनी बिना मर्जी के। इसके बाद ये कमांडो एक ट्रेन में चढ़ता है जिस पर उसका प्यार मौजूद रहता है। यहां बदमाशों का भी एक गैंग है जो खूब आतंक काटता है। लेकिन कहानी में ऐसा एक्शन देखने को मिला था कि लोगों का दिल खुश हो गया था। अब इसी फिल्म के बाद करण जौहर ने राघव जुयाल की जमकर तारीफ की थी।
    Image Source : Instagram
    फिल्म एक्शन से लवरेज थी और लोगों का दिल जीतने में सफल रही थी। फिल्म की कहानी एक आर्मी के कमांडो की थी जब उसे पता चलता है कि उसका सच्चा प्यार किसी से अरेंज मैरिज कर लेती है। खासकर अपनी बिना मर्जी के। इसके बाद ये कमांडो एक ट्रेन में चढ़ता है जिस पर उसका प्यार मौजूद रहता है। यहां बदमाशों का भी एक गैंग है जो खूब आतंक काटता है। लेकिन कहानी में ऐसा एक्शन देखने को मिला था कि लोगों का दिल खुश हो गया था। अब इसी फिल्म के बाद करण जौहर ने राघव जुयाल की जमकर तारीफ की थी।
  • राघव जुयाल ने बतौर डांसर अपने करियर की शुरुआत की थी। राघव ने छोटी उम्र में अपने घर से भागकर मुंबई का सफर तय किया और डांसिंग रियालिटी शो डांस इंडिया डांस में हिस्सा लिया था। यहां राघव ने अपने अनोखे स्लो मोशन डांस से लोगों का दिल जीता और शोहरत हासिल की।
    Image Source : Instagram
    राघव जुयाल ने बतौर डांसर अपने करियर की शुरुआत की थी। राघव ने छोटी उम्र में अपने घर से भागकर मुंबई का सफर तय किया और डांसिंग रियालिटी शो डांस इंडिया डांस में हिस्सा लिया था। यहां राघव ने अपने अनोखे स्लो मोशन डांस से लोगों का दिल जीता और शोहरत हासिल की।
  • डांसिंग रियालिटी शो में राघव ने अपने धमाकेदार डांस से खूब नाम कमाया और बाद में इसी शो के दूसरे सीजन में एंकरिंग भी करने लगे। टीवी पर काफी पहचान बनाने के बाद राघव ने फिल्मों में एक्टिंग का सफर शुरू किया। साल 2014 में आई फिल्म 'सोनाली केबल' से राघव ने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। इसके बाद एबीसीडी-2 में भी राघव ने कमाल का काम किया।
    Image Source : Instagram
    डांसिंग रियालिटी शो में राघव ने अपने धमाकेदार डांस से खूब नाम कमाया और बाद में इसी शो के दूसरे सीजन में एंकरिंग भी करने लगे। टीवी पर काफी पहचान बनाने के बाद राघव ने फिल्मों में एक्टिंग का सफर शुरू किया। साल 2014 में आई फिल्म 'सोनाली केबल' से राघव ने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। इसके बाद एबीसीडी-2 में भी राघव ने कमाल का काम किया।
  • राघव का सफर यहां शुरू हुआ और अब तक 11 फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं। 2023 में रिलीज हुई फिल्म किल में राघव ने कमाल की एक्टिंग की और जमकर तारीफें बटोरीं। इसी फिल्म में राघव ने करण जौहर को भी अपना मुरीद बना लिया था। राघव बीते साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'युध्रा' में नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी।
    Image Source : Instagram
    राघव का सफर यहां शुरू हुआ और अब तक 11 फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं। 2023 में रिलीज हुई फिल्म किल में राघव ने कमाल की एक्टिंग की और जमकर तारीफें बटोरीं। इसी फिल्म में राघव ने करण जौहर को भी अपना मुरीद बना लिया था। राघव बीते साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'युध्रा' में नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी।