Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 'अनुपमा' फिर बना नंबर 1, लीप के बाद इस टीवी शो ने मचाई धूम

'अनुपमा' फिर बना नंबर 1, लीप के बाद इस टीवी शो ने मचाई धूम

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published : Jun 19, 2025 05:31 pm IST, Updated : Jun 19, 2025 05:31 pm IST
  • टीआरपी रेस वीक 23: रूपाली गांगुली की 'अनुपमा' टॉप पर बनी हुई है, लेकिन नया शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' टॉप 5 शो की लिस्ट से बाहर हो गया। इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला। लीप के बाद जहां कुछ सीरियल बोरिंग हो गए हैं तो वहीं दूसरी ओर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने अपनी दमदार कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
    Image Source : Instagram
    टीआरपी रेस वीक 23: रूपाली गांगुली की 'अनुपमा' टॉप पर बनी हुई है, लेकिन नया शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' टॉप 5 शो की लिस्ट से बाहर हो गया। इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला। लीप के बाद जहां कुछ सीरियल बोरिंग हो गए हैं तो वहीं दूसरी ओर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने अपनी दमदार कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
  • रूपाली गांगुली, शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय अभिनीत 'अनुपमा' ने 2.0 रेटिंग के साथ अपना पहला स्थान हासिल किया है। चल रही कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है। शो में अनुपमा आखिरकार प्रेम और राही से मिल चुकी है।
    Image Source : Instagram
    रूपाली गांगुली, शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय अभिनीत 'अनुपमा' ने 2.0 रेटिंग के साथ अपना पहला स्थान हासिल किया है। चल रही कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है। शो में अनुपमा आखिरकार प्रेम और राही से मिल चुकी है।
  • दूसरी ओर, 'उडने की आशा' 1.9 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है। ये सीरियल जब से शुरू हुआ है लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है। इसकी कहानी सभी को बहुत पसंद आ रही है।
    Image Source : Instagram
    दूसरी ओर, 'उडने की आशा' 1.9 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है। ये सीरियल जब से शुरू हुआ है लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है। इसकी कहानी सभी को बहुत पसंद आ रही है।
  • समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित अभिनीत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी कहानी से सभी का ध्यान खींच रहा है। शो ने भी 1.9 रेटिंग हासिल की है और टीआरपी लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है।
    Image Source : Instagram
    समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित अभिनीत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी कहानी से सभी का ध्यान खींच रहा है। शो ने भी 1.9 रेटिंग हासिल की है और टीआरपी लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है।
  • दिलीप जोशी के सुपरहिट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को इस लिस्ट में चौथा स्थान हासिल हुआ है। बीते कुछ हफ्तों में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीआरपी में काफी बदलाव आया है। यह शो 1.7 की रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है।
    Image Source : Instagram
    दिलीप जोशी के सुपरहिट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को इस लिस्ट में चौथा स्थान हासिल हुआ है। बीते कुछ हफ्तों में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीआरपी में काफी बदलाव आया है। यह शो 1.7 की रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है।
  • 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' इस हफ्ते पांचवें नंबर पर आ गया है। बात दें कि इस शो की कहानी में कई नए और हैरान करने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से यह शो काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं शो को इस हफ्ते 1.5 की रेटिंग मिली है।
    Image Source : Instagram
    'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' इस हफ्ते पांचवें नंबर पर आ गया है। बात दें कि इस शो की कहानी में कई नए और हैरान करने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से यह शो काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं शो को इस हफ्ते 1.5 की रेटिंग मिली है।
  • 'मंगल लक्ष्मी' और 'लक्ष्मी का सफर' ने 23वें हफ्ते में भी कोई खास कमाल नहीं दिखाया है। 1.4 रेटिंग के साथ 'मंगल लक्ष्मी' 6वें और 'लक्ष्मी का सफर' 7वें स्थान पर है। लाफ्टर शेफ्स सीजन 2, जो जल्द ही बंद होने वाला है। उसने 1.4 रेटिंग के साथ 7वां स्थान हासिल किया है।
    Image Source : Instagram
    'मंगल लक्ष्मी' और 'लक्ष्मी का सफर' ने 23वें हफ्ते में भी कोई खास कमाल नहीं दिखाया है। 1.4 रेटिंग के साथ 'मंगल लक्ष्मी' 6वें और 'लक्ष्मी का सफर' 7वें स्थान पर है। लाफ्टर शेफ्स सीजन 2, जो जल्द ही बंद होने वाला है। उसने 1.4 रेटिंग के साथ 7वां स्थान हासिल किया है।
  • 'झनक' के जनरेशन लीप ट्रैक ने लोगों का काफी ध्यान खींचा है। शो को 1.3 रेटिंग मिली हैं। दुख की बात है कि नए शो 'कभी नीम नीम कभी शहद शहद' की रेटिंग में बड़ी गिरावट देखी गई। यह 1.3 रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर खिसक गया है।
    Image Source : Instagram
    'झनक' के जनरेशन लीप ट्रैक ने लोगों का काफी ध्यान खींचा है। शो को 1.3 रेटिंग मिली हैं। दुख की बात है कि नए शो 'कभी नीम नीम कभी शहद शहद' की रेटिंग में बड़ी गिरावट देखी गई। यह 1.3 रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर खिसक गया है।