Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चारू को प्रपोज करेगा अभिर, अरमान-अभिरा के परिवार में मचा हड़कंप

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चारू को प्रपोज करेगा अभिर, अरमान-अभिरा के परिवार में मचा हड़कंप

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: February 06, 2025 11:06 IST
  • टीआरपी में राज कर रहा स्टार प्लस का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लेटेस्ट एपोसिड में जबरदस्त और धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। दरअसल, चारू से धोखा मिलने के बाद अभिर सबके सामने अपने प्यार का इजहार करने वाला है, लेकिन अरमान-अभिरा को झटका तब लगता है जब वह कियारा को शादी के लिए प्रपोज करता है, जिसके कारण पोद्दार हाउस में हड़कंप मच जाता है।
    Image Source : Instagram
    टीआरपी में राज कर रहा स्टार प्लस का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लेटेस्ट एपोसिड में जबरदस्त और धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। दरअसल, चारू से धोखा मिलने के बाद अभिर सबके सामने अपने प्यार का इजहार करने वाला है, लेकिन अरमान-अभिरा को झटका तब लगता है जब वह कियारा को शादी के लिए प्रपोज करता है, जिसके कारण पोद्दार हाउस में हड़कंप मच जाता है।
  • फेमस टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लगातार इमोशनल ड्रामा और तमाशा देखने को मिल रहा है। वहीं अब अरमान और अभिरा की जिंदगी में चल रहे तूफान के बीच अभिर, चारू और पूरे परिवार के सामने कियारा को शादी के लिए प्रपोज कर देता है। ये देख घर में बहुत बड़ा तमाशा होने वाला है, जिसके बाद कावेरी सबको बर्बाद करने की कसम खा लेती है।
    Image Source : X
    फेमस टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लगातार इमोशनल ड्रामा और तमाशा देखने को मिल रहा है। वहीं अब अरमान और अभिरा की जिंदगी में चल रहे तूफान के बीच अभिर, चारू और पूरे परिवार के सामने कियारा को शादी के लिए प्रपोज कर देता है। ये देख घर में बहुत बड़ा तमाशा होने वाला है, जिसके बाद कावेरी सबको बर्बाद करने की कसम खा लेती है।
  • शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि एक तरफ जहां अरमान और अभिरा का तलाक टल जाता है तो वहीं अभिर गोयनका हाउस से भागकर चारू से शादी करने का फ्लान करता है। इतना ही नहीं दोनों के गायब होते ही सब अभिरा को इन सब के लिए खरी-खोटी सुना देते हैं। इस दौरान वह चारू के सामने अपने प्यार का इजहार करता है, लेकिन चारू उसे एक बार फिर से मना कर देती है।
    Image Source : X
    शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि एक तरफ जहां अरमान और अभिरा का तलाक टल जाता है तो वहीं अभिर गोयनका हाउस से भागकर चारू से शादी करने का फ्लान करता है। इतना ही नहीं दोनों के गायब होते ही सब अभिरा को इन सब के लिए खरी-खोटी सुना देते हैं। इस दौरान वह चारू के सामने अपने प्यार का इजहार करता है, लेकिन चारू उसे एक बार फिर से मना कर देती है।
  • वहीं अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में भी जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा। अभिर और चारू साथ में पोद्दार हाउस पहुंचते हैं, जिसके बाद संजय चारू से पूछेगा कि कहीं अभिर ने उसके साथ कुछ गलत तो नहीं किया है। चारू झूठ बोलेगी और कहेगी की मुझे ऑफिस से आने में देर हो गई थी तो अभिर रास्ते में मिल गया था और मुझे घर तक ड्रॉप करने आ गया। इसके बाद अभीर चारू को पर्दाफाश करते हुए कहेगा कि ये झूठ बोल रही है, ये मुझसे आखिरी बार मिलने आई थी।
    Image Source : X
    वहीं अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में भी जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा। अभिर और चारू साथ में पोद्दार हाउस पहुंचते हैं, जिसके बाद संजय चारू से पूछेगा कि कहीं अभिर ने उसके साथ कुछ गलत तो नहीं किया है। चारू झूठ बोलेगी और कहेगी की मुझे ऑफिस से आने में देर हो गई थी तो अभिर रास्ते में मिल गया था और मुझे घर तक ड्रॉप करने आ गया। इसके बाद अभीर चारू को पर्दाफाश करते हुए कहेगा कि ये झूठ बोल रही है, ये मुझसे आखिरी बार मिलने आई थी।
  • अभिर सबको बताएगा कि चारू ने उसका मैरिज प्रपोजल ठुकरा दिया है, जिसके बाद वह सभी के सामने कियारा को शादी के लिए प्रपोज कर देगा। कियारा ये सुन बिना सोचे समझे अभीर से शादी करने के लिए तैयार हो जाएगी। उधर शिवानी अपनी बहू अभिरा के घर में न होने पर परेशान दिखेगी और वह आरके को बिना बताए उसे ढूंढने चली जाएगी। इस दौरान उसकी मुलाकात अपने असली बेटे अरमान से होगी।
    Image Source : X
    अभिर सबको बताएगा कि चारू ने उसका मैरिज प्रपोजल ठुकरा दिया है, जिसके बाद वह सभी के सामने कियारा को शादी के लिए प्रपोज कर देगा। कियारा ये सुन बिना सोचे समझे अभीर से शादी करने के लिए तैयार हो जाएगी। उधर शिवानी अपनी बहू अभिरा के घर में न होने पर परेशान दिखेगी और वह आरके को बिना बताए उसे ढूंढने चली जाएगी। इस दौरान उसकी मुलाकात अपने असली बेटे अरमान से होगी।
  • वहीं इसके पहले हमने एपिसोड में देखा है कि कावेरी, माधव से कहती है कि अभिर के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज की जाए, लेकिन माधव इसका विरोध करता है और कहता है कि कानून का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वह सबको शांत रहने के लिए कहता है और उन्हें समझता है कि चारू अपनी मर्जी से वहां गई है।
    Image Source : Instagram
    वहीं इसके पहले हमने एपिसोड में देखा है कि कावेरी, माधव से कहती है कि अभिर के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज की जाए, लेकिन माधव इसका विरोध करता है और कहता है कि कानून का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वह सबको शांत रहने के लिए कहता है और उन्हें समझता है कि चारू अपनी मर्जी से वहां गई है।
  • अरमान-अभिर, चारु को एक साथ ढूंढने का परिवार से वादा करते हैं जब अभिरा पोद्दार हाउस में उसे से मिलने जाती है। वहीं संजय उसे इन सारी हालत के लिए दोषी ठहराता है। कावेरी अभीर का सपोर्ट करने पर अरमान से सवाल करती है, लेकिन अरमान उसका साथ देता है। इस बीच, अरमान जब घर से अकेले निकलता है तो उसे वहां अपनी असली मां मिल जाती है। अब अभिरा अरमान से शिवानी को मिलने वाली है।
    Image Source : X
    अरमान-अभिर, चारु को एक साथ ढूंढने का परिवार से वादा करते हैं जब अभिरा पोद्दार हाउस में उसे से मिलने जाती है। वहीं संजय उसे इन सारी हालत के लिए दोषी ठहराता है। कावेरी अभीर का सपोर्ट करने पर अरमान से सवाल करती है, लेकिन अरमान उसका साथ देता है। इस बीच, अरमान जब घर से अकेले निकलता है तो उसे वहां अपनी असली मां मिल जाती है। अब अभिरा अरमान से शिवानी को मिलने वाली है।