Sunday, May 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. 1 जून से महंगाई की मार, देखें क्या हो गया महंगा...

1 जून से महंगाई की मार, देखें क्या हो गया महंगा...

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: May 31, 2016 12:01 IST
  • एक जून से रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाना, मोबाइल फोन का इस्तेमाल, हवाई और रेल यात्रा जैसी कई सेवाएं महंगी हो गई है। एक जून से कर योग्य सभी सेवाओं पर आधा प्रतिशत की दर से नया कृषि कल्याण उपकर केकेसी प्रभावी हो जाएगा। केकेसी के लागू होने से कुल सेवा कर बढ़कर 15 प्रतिशत हो जाएगा। देखें क्या-क्या हो गया महंगा
    एक जून से रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाना, मोबाइल फोन का इस्तेमाल, हवाई और रेल यात्रा जैसी कई सेवाएं महंगी हो गई है। एक जून से कर योग्य सभी सेवाओं पर आधा प्रतिशत की दर से नया कृषि कल्याण उपकर केकेसी प्रभावी हो जाएगा। केकेसी के लागू होने से कुल सेवा कर बढ़कर 15 प्रतिशत हो जाएगा। देखें क्या-क्या हो गया महंगा
  • रेस्टॉरेंट में खाना।
    रेस्टॉरेंट में खाना।
  • सर्विस टैक्स बढ़ने से मोबाइल, डीटीएच, बिजली, पानी आदि के यूटिलिटी बिल
    सर्विस टैक्स बढ़ने से मोबाइल, डीटीएच, बिजली, पानी आदि के यूटिलिटी बिल
  • बैंक ड्राफ्ट, फंड ट्रांसफर, एसएमएस अलर्ट, फिल्म देखना, पॉर्लर सर्विस, स्पा, सैलून जैसी सेवाएं महंगी हो जाएंगी।
    बैंक ड्राफ्ट, फंड ट्रांसफर, एसएमएस अलर्ट, फिल्म देखना, पॉर्लर सर्विस, स्पा, सैलून जैसी सेवाएं महंगी हो जाएंगी।
  • बैंकिंग, बीमा आदि सेवाएं महंगी होंगी।
    बैंकिंग, बीमा आदि सेवाएं महंगी होंगी।
  • कार पर 1% लग्जरी टैक्स एक जून से 10 लाख से ज्यादा की कार पर 1% लग्जरी टैक्स।
    कार पर 1% लग्जरी टैक्स एक जून से 10 लाख से ज्यादा की कार पर 1% लग्जरी टैक्स।
  • शादी-ब्याह महंगे होंगे।
    शादी-ब्याह महंगे होंगे।
  • रेल-हवाई टिकट।
    रेल-हवाई टिकट।